वाराणसी। भेलुपुर थाना थाने से एक आरोपी भाग निकला। संतरी ने तत्परता दिखाते हुए उसे सड़क पर दौड़कर धर दबोचा। पुलिस इस मामले मे अनभिज्ञता जता रही है। सोशल मिडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आते दिखाई दे रही है। वीडियो मे एक पुलिस कर्मी बोल रहा है की यह मुल्ज़िम थाने से भागा है। बरहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है।
दशास्वमेघ थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली निवासी नमन पाण्डेय महमूरगंज निवासी एक लड़की के घर अपने दो साथियो के साथ गया था वहाँ पुरानी रंजिश के कारण लड़की से बदसूलकी करने लगा। लड़की की शोर सुनकर आस पास के पडोसी इकठ्ठा हो गए किसी ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे महमूरगंज चौकी से भेलुपुर थाने ले आई। देर रात युवक थाने से मौका देखकर थाने से भाग निकला। युवक को भागता देख संतरी ने उसका पीछा किया और थाने से लगभग 500 मीटर दौड़कर धर दबोचा। इस सम्बन्ध मे भेलुपुर थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस घटना को अफवाह बताया। इस्पेक्टर रमाकांत के अनुसार आरोपित युवक बाथरूम जाने के बहाने भागा था। आईपी विजया के पास से पकड़ा गया।