Bakwas News

पीएफआई संगठन के खिलाफ भारतीय आवाम पार्टी ने फूंका पुतला

वाराणसी। भारतीय आवाम पार्टी ने पिछले दिनों देश के कई शहरों से पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ लम्ही स्थित मुंशी प्रेमचंद्र स्मृति द्वार पर उनका पुतला फूंककर देश के साथ खिलाफत करने वालो को कड़ा संदेश दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन के नेतृत्व मे बुधवार के दिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने पीएफआई के खिलाफ नारेबाजी कर पीएफआई के सदस्यों का पुतला फूका। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तख्तियों पर भारत द्रोहियो को संदेश दिया की अब आतंक को बढ़ावा देने वालो के खिलाफ देश का मुसलमान उठ खड़ा है उन लोगो को देश के खिलाफ साजिश करने का जवाब दिया जायेगा।हर मुस्लिम मुहल्ले मे पीएफआई के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा ताकी इन देशद्रोहियो के मंसूबो को समाज जान सके और इस गर्त मे जाने वाले युवाओ को बचाया जा सके।

उन्होंने कहाँ की वो खूनी खेल खेले तो हम चुप रहें वो मुल्क की बर्बादी का नारा लगाए तो हम चुप रहें वो देश तोड़ने की साजिश को अंजाम दे तो हम चुप रहें अब चुप्पी टूटेगी और देश के गद्दारों के खिलाफ अवाम सड़कों पर उतरेगी। भारतीय आवाम पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया की किसी भी किमत पर देश के साथ न समझौता करेंगे और न ही करने देंगे। सदस्यों ने कहाँ की सरकार पीएफआई जैसे संगठन पर लगाम लगाए और उनके सदस्यों की संपत्ती को जब्त कर इनको जेल मे डालने का काम करे।पीएफआई का मकसद देश के हर हिस्से मे संगठित और प्रशिक्षीत आतंकी पैदा करना चाहती है। मुस्लिम नौजवानो के मन मे देश के प्रति नफ़रत का बीज बो रही है। उन्होंने कहाँ की संगठन पीएफआई जैसे संगठनों की हर जगह विरोध करेगा और इनको मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा।

पीएफआई के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन मे मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव डी०एन० सिंह, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, अफसर बाबा, फिरोज अहमद, मो० अजहरुद्दीन, मुस्ताक अहमद, सुनीता श्रीवास्तव, रमता श्रीवास्तव, जियाउद्दीन, अनीस अहमद, मो० शाहिद, अवधेश यादव, सूरज चौधरी, राजेश कन्नौजिया, राजीव गिरी, नाजनीन अंसारी, पूनम, ममता, अंजु, अर्चना, धनेसरा, प्रभावति, पार्वती, उर्मिला, रीता, लालती, मैना देवी आदि लोगों ने भाग लिया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment