Bakwas News

मुम्बई से बीमार पिता को देखने आए युवक ने परिचित के घर फाँसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही छानबीन

वाराणसी। पिता का ईलाज कराने की जानकारी पर मुम्बई से वाराणसी आए युवक ने मंगलवार की देर रात फाँसी लगाकर जान दे दी।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे घर का दरवाजा तोड़कर शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

पाण्डेपुर नई बस्ती मे चौरा माता मन्दिर के पीछे डा. नंदन प्रसाद के मकान मे आजमगढ़ जिले के मेहंनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजुरी गाँव निवासी विवेक यादव व विजय यादव किराए के मकान मे रहते थे। इन्ही के गाँव का अवनीश मुम्बई मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले उसके पिता मुन्ना लाल के हाथ मे चोट लगी थी और वो बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से वो यही आए हुए थे। पिता के चोट की जानकारी होने पर अवनीश भी पाण्डेयपुर स्थित अपने दोस्तों के किराए के मकान पर आया हुआ था। अवनीश ने अपने पिता और दोस्तों दोनों युवको से बातचीत किया लेकिन उसके बातचीत करने से किसी भी अनहोनी का आभास नहीं हुआ।

बताया जा रहा है की शाम मे अवनीश के पिता और उसके गाँव के रहने वाले दोनों युवक कमरे से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने पंखे की कुंडी मे गमछे के सहारे फाँसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। कुछ देर बाद उसके पिता और गाँव के रहने वाले विवेक और विजय जब कमरे पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया आवाज़ लगाई पर कोई अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दोनों दोस्तों को शक हुआ विवेक ने सीढ़ी लगाकर रोशनदान से देखा तो कमरे मे पंखे से विवेक की लटकती शव दिखी तो वह शन्न रह गया। वह चिल्लाने लगा आवाज़ सुनकर आस पास के पड़ोसी इकठ्ठा हो गए। पिता मुन्ना लाल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े।

सूचना पाकर लालपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिँह पहाड़िया चौकी प्रभारी प्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक सहित अवनीश के पिता की मौजूदगी मे कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे से लकटते शव को नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मौके पर एसपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव ने मौके का मुआयना किया। सूचना पाकर अवनीश के परिजन गाँव से पहुँच चुके थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment