वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र मे सामनेघाट से रामनगर स्थित शास्त्री पुल से मंगलवार की देर रात चार बच्चों की माँ गंगा मे छलांग लगाकर जान दे दी। इस सूचना से क्षेत्र मे सनसनी मच गई। महिला के तीन बच्चे पुल के किनारे रोते मिले। आशंका जताई जा रही है कि महिला अपने एक बच्चे के साथ गंगा मे कुद गई है।
गोताखोरो की मदद से पुलिस ने महिला के शव की काफी खोजबीन की लेकिन देर रात हो जाने के कारण उसके शव का पता नहीं चल सका। शास्त्री पुल से आने जाने वाले राहगीरों की नजर रोते हुए तीन बच्चों पर पड़ी राहगीरों ने बच्चों से पूछताछ किया तो बच्चों ने अपने टूटी फूटी भाषा मे बताया की वो चार भाई बहन है और वो अपने माँ के साथ पुल पर आए थे। माँ गंगा मे कूद गई इसलिए बच्चे रो रहे है। बच्चों के साथ माँ के न होने से यह आशंका जताई जा रही है की बच्चों की माँ अपने छोटे बच्चे को लेकर गंगा मे कूद गई है। पुल के पास से ही महिला का आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर वो चंदौली जिले के अलीनगर स्थित परोरवा गाँव निवासीनी संगीता है और उसके पति का नाम अजय है। लंका पुलिस इस आधार पर चंदौली जिले की पुलिस के जरिए उसके परिवार से सम्पर्क का प्रयास कर रही है पुलिस का मानना है की यह मामला पारिवारिक कलह का है।