Bakwas News

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर मे 71 लोगो को आवंटित की गई दुकाने,17 अक्टूबर को होंगी दूसरी नीलामी

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार दुकानों की नीलामी की गई। दुकानों के लिए कुल 82 आवेदन प्राप्त किए गए जिनको चयन समिति द्वारा पात्रता के आधार पर 71 लोगो को चुना गया और उनको दुकाने आवंटित कर दी गई।

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया की श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर विस्तारिकरण सुंदरकरण परियोजना के निर्माण के दौरान जिन किराएदार दुकानदारों को विस्थापित किया गया था। उनको दुकानों के आवंटन का कार्य मंगलवार को विश्वनाथ धाम के मल्टीपर्पज हाल मे दोपहर एक बजे से किया गया इसमें दुकानों के लिए जितने आवंटन आए थे उन सभी लोगो को बुलाकर उनके सामने खुली नीलामी की गई!

जिलाधिकारी के तरफ से नामित अपरजिलाधिकारी क़ानून व्यवस्था व प्रोटोकाल बच्चू सिँह सहित मन्दिर के कई अधिकारियो के समिति ने कराया!पहली बार मे कुल 82 आवेदन मन्दिर कार्यालय मे हुआ था। इस आवेदन मे जो पात्रता रखी गई थी। उसके आधार पर मात्र 71 आवेदन पात्र पाए गए उन लोगो को दुकाने आवंटित कर गई है जो लोग दुकान पाने से वंचित रह गए है उनके लिए अगली तिथि 17अक्टूबर तय की गई है। इस नीलामी के दौरान डिप्टी कलेक्टर कर्मेंद्र कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखलेश मिश्रा, वित्त नियंत्रक काशी विश्वनाथ गली व्यवसायिक संघ के सदस्यों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment