बलिया। विकास खंड सोहांव के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह ने विकास खंड में चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, वित्तिय अनियमितता व कार्य पूर्ण होने के पहले भुगतान का आरोप लगाया है । अपने दर्जनों समर्थकों संग मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पहुंचे उमेश प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कार्यालय में चल रहे शौचालय निर्माण, खंड विकास अधिकारी कक्ष और प्रमुख कक्ष के मरम्मत सहित छत के मरम्मत कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है । साथ ही कहा गया है कि सारे कार्यों का भुगतान पूर्ण होने के पश्चात भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है । पुराने कार्यों में केवल रंगाई पुताई कराकर सरकारी धन की बंदरबांट हो रहा है । नियमानुसार जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है ।
निविदा प्रक्रिया पर भी उठाये सवाल
विकास खंड सोहांव के द्वारा जारी की गई निविदा को लेकर भी सोमवार 26 सितंबर को उमेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी । आरोप था कार्यालय द्वारा जारी की गई निविदा के आफलाइन प्रकाशन कर अनियमितता करने का । जिसे निरस्त कर सारे कार्य ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से कराए जाने की मांग की गयी थी । जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ को जांच सौंपी गयी थी । हालांकि मंगलवार को ही उक्त निविदा को कार्यालय खंड विकास अधिकारी सोहांव द्वारा इस आधार पर निरस्त कर दिया गया की 27 सितंबर को निर्धारित समय तक किसी फर्म ने निविदा नहीं डाली थी ।