Bakwas News

ज्ञानवॉपी- श्रृंगार गौरी केस : सर्वे मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग की माँग पर जिला जज की अदालत मे सुनवाई आज

वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग कराने की माँग के प्रार्थना पत्र पर जिला जज डा. अजय विश्वश की अदालत मे गुरुवार को सुनवाई होंगी। हिन्दू पक्ष की चार वादिनी महिलाओ ने अदालत से माँग की थी की मस्जिद के वजूखाने मे मिले शिवलिंग की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से कार्बन डेंटिंग का पता लगवाया जाए। वही एक वादिनी ने ऐसा न कराने की माँग की थी। कोर्ट इस पर आज अपना फैसला सुना सकती है।

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मस्जिद के वजूखाने मे कथित शिवलिंग मिला था। हिन्दू पक्ष इसे शिवलिंग होने का दावा करता है वही मुस्लिम पक्ष इसे फ़ौव्वारा बता रहा है। हिन्दू पक्ष की चार वादिनी महिलाओ ने कोर्ट से माँग की थी की भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञयो की टीम के जरिए शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग निकलवाई जाए। इसके लिए अदालत आदेश दे। वही हिन्दू पक्ष की ही एक वादीनी राखी सिँह की और से कार्बन डेंटिंग कराने का विरोध किया गया है ऐसे मे देखना दिलचस्प होगा की अदालत आज क्या फैसला सुनाती है।

जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने भी पक्षकार बनने के लिए आवेदन दाखिल किया है। अदालत मे हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की ओर से भी आवेदन दिया गया है। माँ श्रृंगार गौरी केस मे पार्टी बनने के लिए कोर्ट मे सोलह लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया था। उनमे से नौ उपस्थित रहे एक अप्लीकेशन वापस होने के बाद आठ लोगो को कोर्ट ने साक्ष्य और तथ्य प्रस्तुत करने को कहाँ है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment