Bakwas News

शनिवार को वाराणसी आएगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रुद्राक्ष मे IMC -2022 कार्यक्रम मे होंगे शामिल

वाराणसी। देश के लिए अक्टूबर माह का पहला दिन काफी खास होने वाला है। शनिवार के दिन नई दिल्ली के प्रगति मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियो को 5G की सौगात देंगे। फिलहाल देश के 14 शहरों मे 5G तकनीक को लांच किया जा रहा है। जिसमे वाराणसी भी शामिल है। इसी उपलक्ष्य मे शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार के दिन वाराणसी पहुँच रहे है। मुख्यमंत्री यहाँ रुद्राक्ष कंवेशन सेंटर मे आयोजित इंडिया मोबाईल कांग्रेस 2022 (IMC2022) मे शामिल होंगे। कार्यक्रम मे केंद्रीय रेलवे संचार इलेक्ट्रानीकस एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। मुखयमंत्री यहाँ सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होंगे। बता दे की देश के 14 शहरों मे शनिवार के दिन 5G सेवा को लांच किया जायेगा। इसके साथ ही अब वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी 5G टेक्नोलाजी से लैस होगा। आईएमसी 2022 का आयोजन 1 से 14 अक्टूबर तक न्यू डिजिटल यूनिवर्स विषय के साथ किया जायेगा। यह सम्मेलन प्रमुख विचारकों, उधामीयों, नवोन्मेषको और सरकारी अधिकारियो को एक साथ लाते हुए डिजिटल प्रद्योगीकी को तेजी से अपनाने और इसके प्रयास से होने वाले अद्वितीय अवसरो पर विचार विमर्श और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए यह एक साझा मंच प्रदान करेगा। रुद्राक्ष कान्वेंशन सेंटर मे आयोजित समारोह के दौरान दिल्ली मे हो रहे आयोजन का लाईव टेलीकास्ट किया जाएगा। वही रुद्राक्ष के कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन संवाद भी होगा। मुख्यमंत्री इसके बाद वाराणसी मे हो रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वो काशी विश्वनाथ धाम जाएगे जहाँ पूजा अर्चना और निरीक्षण के बाद शाम को ही लखनऊ निकल जाएगे।

पेट्रोल पम्प मालिक को अगवा करने की कोशिश, कर्मियों के विरोध करने पर भागे बदमाश

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पम्प के मालिक विवेकानन्द सिँह को गुरुवार की देर रात फारचूनर सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की पेट्रोल पम्प के कर्मियों ने बदमाशों को दौड़कर पीछा किया तो बदमाश मौके से गाड़ी लेकर भाग निकले घटना से क्षेत्र मे दहशत फ़ैल गई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी मे जुट गई है। पेट्रोल पम्प मालिक वेवकानन्द सिँह शिवपुर स्थित अपने पेट्रोल पम्प पर रात मे मौजूद थे उनका बगल मे ही रेस्टोरेंट भी है। गुरुवार की रात मे गुरुवार की रात मे काले रंग की फारच्नर से चार की संख्या मे बदमाश पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और विवेकानन्द को जबरन गाड़ी मे बैठाने लगे उन्होंने इसका विरोध किया शोर शराबा सुनकर पेट्रोल पम्प और रेस्टोरेंट के कर्मचारी बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े अपने को घिरा देखकर बदमाश विवेकानन्द को छोड़कर मौके से भाग निकले। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन करके सूचना दी।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिवपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश यादव ने मौके पर मौजूद लोगो से घटना के बाबत जानकारी ली।  पेट्रोल पम्प व आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है पुलिस छानबिन मे जुट गई है। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिँह ने बताया की घटना मे संलिप्त गाड़ी व अपराधियों की पहचान कर ली गई है इन पर कड़ी धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशो की गिरफ्तारी मे पुलिस जुट गई है।

आज काशी आएगे मुख्य सचिव, करेंगे निरीक्षण

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र शुक्रवार के दिन काशी आएगे वो परियोजना का निरिक्षण कर जमीनी हकीकत को परखेगे साथ ही कमिश्नरी सभागार मे अधिकारियो संग बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उनके आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन तैयारी मे जुट गया है। मुख्य सचिव काशी मे आगामी त्यौहारो की व्यवस्था को देखने सहित निर्माणाधीन परियोजना की व्यवस्था को देखने के लिए आ रहे है। सचिव काशी विश्वनाथ धाम जाएगे वह यहाँ हाल ही मे हुए बदलाव को देखेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव वाराणसी मे निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं का भी जायजा लेगे। मालूम हो की वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते शासन की नजर वाराणसी पर है। यहाँ तमाम नए कार्य कराए जा रहे है इन सभी के पड़ताल के लिए ही मुख्य सचिव वाराणसी आ रहे है।ऐसे मे जिला प्रशासन व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने मे जुट गया है।

बीएचयू अस्पताल मे बच्चा बदलने का मामला – डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया सेम्पल, जल्द मिलेंगी रिपोर्ट

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच वींग मे प्रसव के लिए आई महिला के बच्चा बदलने के आरोप चिकित्सालय प्रशासन डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गया। टेस्ट रिपोर्ट की सैम्पल भेज दी गई है एक दो दिन मे रिपोर्ट आने की उम्मीद है। बताते चले की लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी शमशेर नामक युवक के छोटे भाई की पत्नी प्रसव के लिए सरसुन्दर लाल अस्पताल मे भर्ती हुई उसी रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का कहना था की उन्हें चिकित्स्कों ने बताया की बेटा हुआ है कागज मे भी मेल दिखाया गया लेकिन जब परिजन डिस्चार्ज कराकर घर जाने की तैयारी करने लगे तो उन्हें बेटी दे दी गई। परिजनों ने इस पर डाक्टरो के सामने आपत्ति जताई और अस्पताल के चिकित्स्कों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाने लगे परिजनों ने कहाँ की जब कागज मेल है और बताया गया की बेटा हुआ है तो बेटी कैसे हो गई गुस्से से नाराज परिजन अस्पताल के बाहर बैठ गए गुरुवार की रात से चली पंचायत के दौरान क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुँच गए। चिकित्सालय प्रशासन से घंटो चले पंचायत के बाद अस्पताल प्रबंधन की और से बताया गया की पैदा बच्ची ही हुई थी लेकिन लिखने गलती हो गई थी उसे सुधार दिया गया है रही बात डीएनए टेस्ट की तो उसे भी करा दिया जाएगा ताकी मामला साफ हो जाए। इसके बाद परिजन शांत हुए अब मामला डीएनए टेस्ट पर रुका हुआ है। उधर विवाद के बाद मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद कमल पटेल ने बताया की चिकित्स्कों से कागज पर नोट करने मे त्रुटि हो गई थी सभी प्रशासन की बातो से संतुष्ट है रिपोर्ट आने के बाद सारा संदेह जल्द ख़त्म हो जाएगा। सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. के.के गुप्ता ने कहाँ की गलती से रजिस्टर मे फीमेल की जगह मेल लिख दिया गया था। इसे बाद मे सुधार लिया गया है परिजनों की माँग पर डीएनए जांच कराने के लिए एक सैम्पल हैदराबाद और दूसरा स्थानीय स्तर पर भेजा गया है।

ज्ञानवापी – श्रृंगार गौरी प्रकरण मे शुरू हुआ पोस्टर वार वैज्ञानिक का समर्थन

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित ज्ञानवापी-माँ श्रृंगार गौरी विवाद के मामले मे गुरुवार की रात से पोस्टर वार भी शुरु हो गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा है की ज्ञानवापी मे मिले शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच का समर्थन। इस पोस्टरनुमा समर्थन पत्र को कचहरी अंधरापुल लंका दुर्गाकुण्ड समेत अन्य क्षेत्रो मे लगाया गया है। पोस्टर पर ज्ञानवापी मुकदमा मे हिन्दू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन व आशीष तिवारी के पोस्टर लगे हुए है। भगवा वाहिनी लिखें इस पोस्टर पर वाहिनी से जुड़े सुमित राज और संजीव शर्मा के भी फोटो लगे हुए है। गौरतलब हो की ज्ञानवापी मे 16 मई को मिले शिवलिंग की हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से कार्बन डेंटिग या अन्य तरह की वैज्ञानिक जांच के लिए जिला जज ए.के. विश्ववेश की अदालत मे प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई है। हालांकि की इस मामले मे इंतजामिया मस्जिद कमेटी पहले से विरोध कर रही है हिन्दू पक्ष की एक महिला वादिनी की तरफ से विरोध दर्ज कराया गया है। कार्बन डेंटिग के कोर्ट मे विरोध के बाद अपना पक्ष रखकर कोर्ट से बाहर आए विष्णु शंकर जैन ने कहाँ की हमने सिर्फ कार्बन डेंटिंग की माँग नहीं की है एएसआई जिस वैज्ञानिक तरिके से जांच करना चाहे कर सकती है लेकिन इस सत्यता का पता चलना चाहिए की शिवलिंग की असलियत क्या है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। बता दे की जब ज्ञानवापी मे कथित शिवलिंग मिला था तब देशभर के मुस्लिम नेताओं और मुकदमे के पक्षकारो ने उसी फ़ौव्वारा बताया था।

विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला – अंगद ने रावण की सभा मे जमा दिए पाँव शूरवीर हिला भी ना सके

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर के रामलीला के 21 वे दिन गुरुवार को अंगद विस्तार की रामलीला हुई रामजी की सेना मे कहने को तो वानर थी लेकिन इस सेना मे एक से एक शूरवीर थे। हनुमान जी ने तो पहले ही अपनी वीरता के बल का परिचय देते हुए रावण की सेना के नाक मे दम भर दिया था। आज जब अंगद की बारी आई तो उन्होंने तो रावण के हर बड़े सुरमा को लज्जित तो किया ही रावण का भी मानमर्दन कर दिया। जब समुन्द्र पार करके श्रीराम जी की सेना लंका मे प्रवेश की तो जामवंत की सलाह पर युद्ध को टालने के लिए राम जी अंगद को दूत बनाकर रावण को समझाने के लिए भेजा था। उधर रावण के दूत ने रावण को बताया की राम अपनी सेना सहित लंका मे प्रवेश कर चुके है वह दूत राम जी की सेना का वर्णन करने लगता है यह सुनकर रावण अपने मंत्रियो से विचार विमर्श करने लगता है। उसके मंत्री उसको इससे न डरने की सलाह देते हुए कहते है की हे राजा बानर भालू तो हमारे आहार है!दूसरी तरफ राम जी अपनी सेना के साथ सुवेलगिरी पर्वत पर डेरा डालकर विभीषण से विचार विमर्श करते है। रावण अपने महल मे बैठकर नृत्य देखता है तभी उसी समय रामजी एक बाण मारते है जिससे उसके छत्र मुकुट और कर्ण फूल गिर जाते है यह देख रावण की सभा मे बैठे लोग डर जाते है।रावण की पत्नी मंदोदरी भी रावण को समझाती है की राम से वैर मत लो और उनकी पत्नी सीता को वापस कर दो लेकिन रावण जोर से हॅसते हुए उसके औरत होने का मजाक उड़ाता है। प्रभु श्री राम के कहने पर रावण को समझाने लंका पहुंचे अंगद को रावण भरी सभा मे बुलाता है अंगद ने भी रावण को समझाया की प्रभु श्रीराम से वैर मत करो उनकी पत्नी सीता मईया को श्री राम जी के हवाले सौप दो श्रीराम जी तुमको क्षमा कर देंगे यह सुनते ही रावण क्रोध मे आ गया उसके बाद दोनों के बीच शब्द बाण चले रावण ने अपनी सेना से अंगद को पकड़ने के लिए कहाँ तो अंगद ने उसे भरी सभा मे ललकारा की दम हो तो तुम मे से कोई शूरवीर मेरा पैर भूमि से उठा दे तो श्रीराम बिना युद्ध किए वापस चले जाएगे यह कहकर अंगद ने जमीन पर ऐसा पाँव जमाया की रावण की सेना के बड़े बड़े शूरवीर अंगद के पैर को टस से मस नहीं कर पाए। अंत मे हारकर रावण खुद अंगद के पाँव को उठाने के लिए खड़ा होता है लेकिन अंगद कहते है की मेरे नहीं प्रभु श्रीराम के पाँव छुओ वही तुम्हारा कल्याण करेंगे यह कहकर अंगद श्री राम जी के पास लौट आते है। अंगद श्रीराम को लंका मे घटी सभी घटना के बारे मे बताते है वह श्री राम जी से उसके दल का पुरुषार्थ उसकी सेना का के बारे मे सहित उसके चारो फाटको की सुरक्षा के बारे मे बताते है यही पर आरती के बाद लीला को विस्तार दिया गया। अब 22 वे दिन शुक्रवार को चारो फाटक की लड़ाई लक्ष्मन पर शक्ति का प्रयोग और प्रतीकार की लीला होंगी। अंत मे वहाँ मौजूद सभी ने भगवान श्रीराम चंद्र की जय के के नारे लगाए।

टीबी मुक्त भारत अभियान में  जुटा महिला कॉलेज

गाजीपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान जो 2025 तक पूरा कर लेने का अभियान इन दिनों पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 9 सितंबर 2022 को शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत  बुधवार 29 सितंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भरद्वाज के द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 5 टीबी मरीजों को गोद लिया। साथ ही अपने महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को भी टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया।   राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में महाविद्यालय पूर्ण रूप से समर्पित है और कहा टीबी हारेगा गाजीपुर जीतेगा।जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक ने एक एक टीबी मरीजों को गोद लेकर मानवता का मिसाल कायम किया है। राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को 51 टीबी मरीजों की सूची क्षयरोग विभाग गाज़ीपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया है। सूची प्राप्त कराने में डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पाण्डेय, एसटीएस सुनील कुमार वर्मा, एसटीएलएस वैंकटेश प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ टीबी मरीजों को गोद लेने के महाविद्यालय के शिक्षक डा उमाशंकर प्रसाद, एसो.प्रो डॉ विकास सिंह, एसो. प्रो  डॉ संगीता, एसो प्रो, डॉ सारिका सिंह, एसो प्रो डॉ गजनफर, एसो प्रो, डॉ नेहा कुशवाहा, एसो प्रो डॉ शिखा सिंह, एसो प्रो डॉ मनीष कुमार सोनकर उपस्थित थे।

आठ देशो के मेहमानों से गुलजार होंगी काशी, योगी सरकार ने दिया भव्य स्वागत के निर्देश

वाराणसी। काशी की प्रख्याति सिर्फ देश ही नहीं बल्की पुरी दुनिया मे है इसी कड़ी मे अब संघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ का एक प्रतिनिधिमंडल अगले वर्ष 16 जनवरी को काशी आ रहा है। आठ देशो के सदस्य विदेशी मेहमान काशी की संस्कृति और यहाँ की पौराणिकता से रूब रु होंगे। मालूम हो की इसी माह एससीओ ने काशी को दुनिया की पहली सांस्कृतिक और पर्यटक राजधानी का दर्जा दिया है। इसके बाद सरकार ने एससीओ के सभी सदस्यों को काशी भ्रमण का न्योता भेजा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की सांस्कृति और पारम्परिक झांकी प्रस्तुत करने वाले पवित्र शहर काशी को सवारने के प्रति संकल्पित है। यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है की बीते कुछ वर्षो मे ही यह धार्मिक नगरी प्रदेश के पर्यटन का सबसे प्रमुख केंद्र बनकर उभरी है। देश व विदेश से लाखो तीर्थंयात्री प्रतिदिन काशी आ रहे है। स्वागत की तैयारियां हुई तेज-अगले वर्ष काशी आ रहे इन विदेशी मेहमानों का प्रदेश सरकार स्वागत करने को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर काशी को सजाने व सवारने की कवायद तेज हो गई है। ईन विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए है। निर्देशों मे कहाँ गया है की स्वच्छता मिशन के तहत शहर को पुरी तरह साफ रखा जाए सभी प्रमुख चौराहो पर जाम की समस्याओ का निस्तारण किया जाए।मेहमानों के आगमन पर स्कूली बच्चे उनका स्वागत करेंगे। सरकार की मंशा है की विदेशी मेहमान जब काशी पधारे तो उन्हें अपनत्व का बोध हो ताकी वो काशी की संस्कृति को समझ सके। दरअसल एससीओ यानी संघाई सहयोग संगठन विश्व के आठ देशो की सदस्यता वाला एक आर्थिक व सुरक्षा संगठन है जिसमे चीन, रूस, काजीकस्तान, किर्गीस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल है। यह संगठन सुरक्षा ही नहीं बल्कि आपस मे आर्थिक तरक्की को बल देने के प्रयासों के लिए भी कार्य करता है। ऐसे मे उनका काशी आना संस्कृति की पहचान के अलावा इन देशो के साथ कारोबार के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अक्टूबर से मई तक के आयोजनों पर सरकार का विशेष फोकस प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अगले माह रामनगर रामलीला स्थल तक व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।अक्टूबर नवम्बर का महीना त्यौहारो से भरा हुआ है हालांकि काशी के लिए यह और भी खास है क्योंकि काशी मे अक्टूबर माह मे 200 साल पुरानी रामनगर रामलीला का आयोजन होता है। यह काशी की सबसे प्राचीन रामलीला है। इसकी शुरुआत अन्नतचतुर्दशी से होती है और एकादशी यानी 31 दिनों तक जारी रहता है। इसके अलावा 5 नवम्बर से 8 नवंबर तक देव दीपावली प्रकाश का पर्व मनाया जाना है। यह कार्तिक मास मे पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। मान्यता है की सभी देवता इस पर्व को मनाने के लिए काशी के घाटों पर एकत्रित होते है। लोग इस अवसर को घाटों पर दीए जलाकर मनाते है। इस अवसर पर काशी मे दुनिया भर के पर्यटक जुटते है इस लिहाज से पर्यटन विभाग ने अभी से कमर कस ली है।

ज्ञानवापी – श्रृंगार गौरी विवाद : ज्ञानवापी मे मिले शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच पर फैसला अब 7 अक्टूबर को

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर स्थित ज्ञानवॉपी-श्रृंगार गौरी प्रकरण की सुनवाई गुरुवार को जिला जज एके विश्ववेश की अदालत मे हुई। आज की सुनवाई के दौरान हिन्दू पक्ष से विष्णु शंकर जैन हिन्दू पक्ष के ही राखी सिंह के अधिवक्ता व मुस्लिम पक्ष ने अपना अपना पक्ष रखा। सभी पक्ष की दलिलो को सुनने के बाद अदालत अब इस मामले की सुनवाई की तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित कर दी है।   गौरतलब हो की कमीशन की जांच के दौरान ज्ञानवापी परिसर मे शिवलिंग मिला था तभी से इसकी वैज्ञानिक जांच की माँग की जा रही है। अदालत मे हिन्दू पक्ष की तरफ से कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से आवेदन दिया गया था। इसमें सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की भारतीय पुरातत्विक के एक्सपर्ट से कार्बन डेंटिंग या अन्य वैज्ञानिक तरिके से जांच कराने की माँग की गई थी। मुस्लिम पक्ष इसका विरोध तो कर ही रहा है जबकि कार्बन डेंटिंग की इस माँग का हिन्दू पक्ष की ही महिला वादिनी राखी सिंह की ओर से विरोध किया गया है। कोर्ट मे सुनवाई के बाद बाहर आए हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया की ज्ञानवापी परिसर की कमीशन की जांच के दौरान  मिले शिवलिंग की जांच का उनकी तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमे कार्बन डेंटिंग या अन्य तरह की जांच जो एएसआई अपना सकती है। वैसे जांच की माँग की जा है। उनकी यह भी माँग है कि शिवलिंग को बिना क्षती पहुंचाए वैज्ञानिक जांच हो लेकिन विपक्ष सिर्फ कार्बन डेंटिंग का विरोध कर रहा है।   विष्णु शंकर जैन से जब पूछा गया की हिन्दू पक्ष मे फूट क्यों हो गई है क्योंकि पाँच महिलाओ की ओर से दाखिल वाद मे से एक महिला राखी सिंह की ओर से कार्बन डेंटिंग का विरोध किया गया है। इस पर उन्होंने सीधे फूट की बात तो नहीं कहाँ लेकिन यह जरूर कहाँ की आज कोर्ट मे राखी सिंह के वकील ने कार्बन डेंटिग के विरोध मे जो दलील रखी मुस्लिम पक्ष ने भी एक दो विन्दु छोड़कर वही बाते रखी। इसके अलावा जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने भी पक्षकार बनने के लिए आवेदन दाखिल किया।

बरेका राजभाषा पखवाड़ा 2022 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का हुआ आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र सभागार में बरेका राजभाषा पखवाड़ा 2022 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल एवं विभागाध्यक्षगण द्वारा दीप प्रज्जवलन सहित डा. शंशिकांत शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में हिंदी दिवस के अवसर पर बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में हिंदी दिवस का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि आजादी के आंदोलन में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हमारी संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वींकार किया। उच्चव शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा भारतीय भाषाओं में उपलब्धए कराने के लिए भारत सरकार ने अनेक योजनाएं बनायी है। आवश्याकता है कि हम स्वयं अपने दैनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें और तकनीकी ज्ञान सरल भाषा में कर्मचारियों एवं आम जनता तक पहुँचाएं। इससे न केवल स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान होगा बल्की माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना भी पूरा होगा। महाप्रबंधक ने कहा की हमारा संगठन क क्षेत्र में स्थापित है इसलिए हमें अपने प्रशासनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए मुझे विश्वास है कि इन आयोजनो से राजभाषा के प्रति बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों में रुचि बढ़ेगी और राजभाषा के मौलिक चिंतन और लेखन को बढ़ावा भी मिलेगा निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल की भावना के साथ समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने हिन्दीय दिवस की पृष्ठहभूमि एवं बरेका में हिन्दीु के प्रगामी प्रयोग की प्रगति एवं प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल की अध्यक्षता में नराकास ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अमिट छाप छोड़ी है। साथ ही दिनांक 14 से 29 सितंबर तक बरेका में मनाए गए राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बरेका कर्मी कलाकारों द्वारा मैथिली साहित्यकार विद्यापति जी की रचना पर आधारित शिव वंदना, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी “दुनिया का सबसे अनमोल रतन” पर आधारित कहानी पाठ तथा जयशंकर प्रसाद जी की रचना “अरुण यह मधुमय देश हमारा” पर आधारित भाव नृत्य जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात महाप्रबंधक महोदया ने राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर श्री एस. के श्रीवास्तव ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री हीरेंद्र सिंह राना, प्रमुख मुख्य सामाग्री प्रबन्धक श्री रजनीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस .चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार,प्रधान वित्त सलाहकार श्री अमर कुमार सिन्हा, प्रधान वित्त सलाहकार/टीओटी श्री जी .के मीना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस श्री नीरज जैन, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर विद्युत श्री पी.पी राजू , मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/डीजल श्री आर. आर. प्रसाद, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री रामजन्म चौबे, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मु. श्री राज कुमार गुप्तां, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/कर्म. श्री आर.के.चौधरी के साथ ही कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव एवं अन्य सदस्य, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के पदाधिकारी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बरेका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्ययवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह एवं संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री अमलेश श्रीवास्तंव ने किया।