Bakwas News

ज्ञानवापी – श्रृंगार गौरी प्रकरण मे शुरू हुआ पोस्टर वार वैज्ञानिक का समर्थन

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित ज्ञानवापी-माँ श्रृंगार गौरी विवाद के मामले मे गुरुवार की रात से पोस्टर वार भी शुरु हो गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा है की ज्ञानवापी मे मिले शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच का समर्थन।

इस पोस्टरनुमा समर्थन पत्र को कचहरी अंधरापुल लंका दुर्गाकुण्ड समेत अन्य क्षेत्रो मे लगाया गया है। पोस्टर पर ज्ञानवापी मुकदमा मे हिन्दू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन व आशीष तिवारी के पोस्टर लगे हुए है। भगवा वाहिनी लिखें इस पोस्टर पर वाहिनी से जुड़े सुमित राज और संजीव शर्मा के भी फोटो लगे हुए है।

गौरतलब हो की ज्ञानवापी मे 16 मई को मिले शिवलिंग की हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से कार्बन डेंटिग या अन्य तरह की वैज्ञानिक जांच के लिए जिला जज ए.के. विश्ववेश की अदालत मे प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई है। हालांकि की इस मामले मे इंतजामिया मस्जिद कमेटी पहले से विरोध कर रही है हिन्दू पक्ष की एक महिला वादिनी की तरफ से विरोध दर्ज कराया गया है।

कार्बन डेंटिग के कोर्ट मे विरोध के बाद अपना पक्ष रखकर कोर्ट से बाहर आए विष्णु शंकर जैन ने कहाँ की हमने सिर्फ कार्बन डेंटिंग की माँग नहीं की है एएसआई जिस वैज्ञानिक तरिके से जांच करना चाहे कर सकती है लेकिन इस सत्यता का पता चलना चाहिए की शिवलिंग की असलियत क्या है और सच्चाई सामने आनी चाहिए। बता दे की जब ज्ञानवापी मे कथित शिवलिंग मिला था तब देशभर के मुस्लिम नेताओं और मुकदमे के पक्षकारो ने उसी फ़ौव्वारा बताया था।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment