Bakwas News

बोलेरो सवारो ने बाईक सवार दो युवको को मारी गोली, एक की हालत गंभीर

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के सामने सोमवार की शाम बोलोरो सवार बदमाशों ने बाईक सवार दो युवको को 9 एम एम की पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश जौनपुर जिले की तरफ भाग गए।स्थानीय लोगो की मदद से ईलाज के लिए घायलों को पिंडरा पीएचसी लाया गया जहाँ एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी मे जुट गई है घटना का कारण रंजिश बताया जा रहा है। जौनपुर जिले केराकत थाना क्षेत्र के मीरपुर गाँव निवासी अमन यादव व उसी थाना क्षेत्र के देवकली गाँव निवासी कृपाशंकर यादव वाराणसी जिले के बाबतपुर की तरफ से बाईक से जौनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से सफ़ेद कलर की बोलेरो चार पहिया गाड़ी आई और उसमे बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ 9 एम एम की पिस्टल से दोनों बाईक सवार युवको पर फायरिंग करने लगे। गोली बाईक चला रहे युवक और साथ मे पीछे बैठे युवक को लगी। दोनों सड़क पर ही खून से लथपथ बाईक समेत गिर पड़े। घायल अमन के दाहिने जाँघ और पीठ मे और कृपाशंकर को दाहिने बाह मे गोली लगी है। घटनास्थल से पुलिस को दो 9 एम एम के खोखे मिले है। जबकी आस पास के लोगो का कहना है की मौके पर चार गोली चली थी। पुलिस की पूछताछ मे घायल ने घटना मे शामिल दो बदमाशों का नाम भी बताया है।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना मे प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी और हमलावरो की पहचान के लिए आस पास के घरों मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वैसे घायलों ने पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग दिया है। मालूम हो की अभी दो दिन पहले ही रामलीला देखकर आ रहे दो युवको को भी गोली मारी गई थी । इस घटना मे एक युवक की मौत हो चूकि है दूसरे का बीएचयू के ट्रामा सेंटर मे ईलाज चल रहा है । इस मामले मे घायल युवक पर ही साथी की हत्या का आरोप है। अभी पुलिस एक मामले मे उलझी थी की बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली।

भदोही पंडाल अग्निकांड के बाद चेतगंज पूजा पंडाल मे लगी आग, टला हादसा

वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल मे भीषण अग्निकांड को लेकर बरती जा रही सावधानियों के बीच सोमवार को चेतगंज स्थित पूजा पंडाल मे आग लग गई। जिससे पंडाल मे अफरा तफरी मच गई। गनीमत यही था की पूजा समिति के पास आग बुझाने के उपकरण थे और लोग अपने स्तर से आग बुझाने पर काबू पा लिए वरना भदोही जैसी पूर्वांचल मे दूसरी घटना घटने मे देर नहीं लगती।   सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सोमवार की दोपहर मे पूजा पंडाल मे आयोजक और पूजा समिति के लोग मौजूद थे। माँ दुर्गा की प्रतिमा के पास दीपक जलाया गया था हवन सामग्री भी रखी थी इसी दौरान आस पास रखे सामान मे आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद समिति के लोगो की नजर पंडाल मे जल रहे सामानो पर पड़ी। लोगो ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय मे आग पर काबू पा लिया। तब तक पुरे पंडाल मे धुआँ भर गया था। मौके पर पहुँचे पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियो ने दुर्गा पूजा समिति के लोगो को हिदायत दी की दीपक या हवन कुंड के आस पास ज्वालनशील प्रदार्थ न रखे। वैसे भदोही की घटना के बाद सुबह से ही प्रशासन के लोग पूजा समितियों मे घूमकर निर्देश दे रही थी। अभी यह क्रम जारी ही था की चेतगंज पूजा समिति मे आग लगने की घटना घट गई । यह तो संयोग अच्छा था की आग दिन मे लगी और उस समय पंडाल मे आयोजको के अलावा कोई और दर्शनार्थी मौजूद नहीं था। शाम के समय अगर आग लगती तो यह एक बड़ी घटना मे तब्दील हो जाता। जिस जगह यह आग लगी वही फायर बिग्रेड का कंट्रोल रूम है जहाँ आग बुझाने के तमाम उपकरण मौजूद थे। यहाँ फायर बिग्रेड के पास अग्निश्मन के हाईटेक उपकरण के साथ प्रशिक्षीत कर्मचारी है।हालांकि आज ही पूजा समितियों के लिए आग से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाईन मे प्रशासन की तरफ से स्पष्ट लिखा है की पंडाल मे आने के लिए गुफानुमा रास्ता न बनाए जबकि चेतगंज पूजा समिति मे गुफानुमा ही पंडाल बनाया गया है। घटना की वजह लापरवाही ही थी लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।

पंडाल मे लगी आग से झुलसे 64 लोगो मे से 5 की ईलाज के दौरान मौत

वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र मे रविवार की रात पंडाल मे लगी आग से झुलसे 64 लोगो मे से 5 की ईलाज के दौरान मौत हो गई।  वाराणसी के अस्पतालो मे औराई पंडाल अग्निकांड मे झुलसे 42 की संख्या मे लोगो को भर्ती कराया गया है। अभी इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब हो कि भदोही जिले के औराई दुर्गा पूजा पंडाल मे चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात मे आग लग गई। पंडाल मे मौजूद करीब 64 लोग आग की लपेटो मे झुलस गए।  झुलसे लोगो मे 42 को वाराणसी,  4 को प्रयागराज व 18 लोगो को औराई मे भर्ती कराया गया। इतनी बड़ी संख्या मे बच्चे, महिला व युवाओ के झुलसने से मौके पर अफरातफरी मच गई और वहाँ के अस्पतालो के के वार्डो की क्षमता और बेहतर ईलाज की व्यवस्था कम पड़ गई। भदोही प्रशासन की अपील पर वाराणसी जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और ग्रीन कारिडोर बनाकर देर रात तक बीएचयू के मण्डलीय अस्पताल व पंडित दीनदयाल अस्पतालो के बर्न वार्डो मे भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर झुलसे हुए लोगो का हाल जाना। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्नि मे झुलसे लोगो के समुचित ईलाज करने की व्यवस्था का निर्देश दिया है।इस आदेश के अनुपालन मे तीन मंत्री व विधायक झुलसे हुए लोगो की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर अग्निकांड मे झुलसने से मृत लोगो मे भदोही के चेतसिंह अस्पताल मे भर्ती आयुष सोनी(12) वाराणसी के मण्डलीय अस्पताल मे भर्ती, जया देवी(45), नवीन ऊर्फ उज्जवल (10),बीएचयू अस्पताल मे भर्ती, आरती चौबे(48) व हर्षवर्धन,(8) वर्ष है।

गाँधी शास्त्री की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, कर्तव्य निष्ठा का लिया शपथ

वाराणसी। राष्ट्रपति महात्मा गाँधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार के दिन पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय मे मनाई गई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस कर्मियों को गाँधी जी व शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहाँ की जरूरतमंदो गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इन लोगो के प्रति हमारे मन मे सहानभूति रहनी चाहिए। कमिश्नर ने कहाँ की अपने कर्तव्य को सर्वपरी रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सीएम पहुँचे बाबा विश्वनाथ धाम, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार के दिन सिंगरा स्थित रुद्राक्ष कान्वेशन सेंटर मे 5G सेवा की लांचिंग के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे उन्होंने यहाँ सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य बदलाओ का जायजा लिया वही दर्शन पूजन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। योगी आदित्यनाथ मोबाईल कांग्रेस कार्यक्रम के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुँचे उन्होंने मंदिर मे विधिवत दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री लगभग 10 मिनट तक काशी विश्वनाथ धाम मे रहे उसके बाद सर्किट हॉउस के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री यहाँ अधिकारियो के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियो से जानकारी लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर इलाके मे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। गोदौलिया बॉसफाटक मार्ग पर आवागमन को रोक दिया गया था। वही जगह जगह पुलिस बल तैनात थी। सीएम के आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो ने मन्दिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

साईकिल सवार को बचाने मे हाइवे पर पलटी ट्रक

वाराणसी। वाराणसी जौनपुर मार्ग स्थित बाबतपुर मे शनिवार के दिन साईकिल सवार को बचाने के प्रयास मे ट्रक पलट गई इस दुर्घटना मे ट्रक की चपेट मे आने से साईकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना के बाद ट्रक मे भरी खाद्यन की बोरिया सड़क पर इधर उधर बिखर गई। बताया जा रहा है की ट्रक जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बाबतपुर हाइवे के पर अचानक साईकिल सवार युवक आ गया । अचानक सड़क पर साईकिल सवार के आ जाने से ट्रक चालक ने टक्कर को बचाने की कोशिश किया लेकिन ट्रक साईकिल सवार को धक्का मारते हुए बीच सड़क मे ही पलट गई।   साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क के किनारे पड़ा रहा ट्रक के पलटने की तेज आवाज़ सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर घायल साईकिल सवार व ट्रक के ड्राइवर को ट्रक से निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दी। पुलिस ने मौके से पलटी ट्रक को किरान गाड़ी की मदद से बीच सड़क से हटवाई।

सीएम योगी बोले हर क्षेत्र मे 5G की उपयोगिता

वाराणसी। शनिवार के दिन सिंगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन हाल मे आयोजित इंडिया मोबाईल कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए कहाँ की 5G की उपयोगिता सभी क्षेत्रो मे है। इससे लोगो की जिंदगी बदल जायेगी। प्रदेश सरकार इसमें टेलीकाम कम्पनियों की पुरी मदद करेगी। प्रदेश मे अभी इसकी पहुँच 30 से 32 फीसदी लोगो तक है। इसे यदि 90 फीसदी तक पंहुचा दिया जाए तो 10 फीसदी लोगो तक अपने आप कनेक्टिविटी हो जाएगी। यदि हम लोग इस दिशा मे काम करे तो प्रति व्यक्ति के आय मे वृद्धि होंगी वही प्रदेश की जीडीपी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहाँ की हाईस्पीड इंटरनेट हर क्षेत्र मे नेटवर्क को तेज करता है उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए समय की गती को बताया।  कहाँ की चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र मे इंटरनेट की उपयोगिता है। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के कारण हर नौजवान की जेब मे स्मार्ट फोन है। दुनिया की सारी जानकारी उसके पास है इंटरनेट की ताकत को हमने कोरोना जैसे महामारी मे समझा।  ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान भी इसकी ताकत का पता चला। ढाई साल तक पठन-पाठन की प्रक्रिया को इसके माध्यम से संचालित की गई। प्रदेश सरकार हर कालेज मे स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध करने की करवाई शुरू की है। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ग्रामीण स्तर पर हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे हेल्थ एटीएम की सुविधा अगले तीन माह मे शुरू करने की योजना है।  प्रदेश मे पहले आरटीपीआर का टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी लेकिन अब प्रदेश मे चार लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर दी गई है।  इसके पीछे भी तकनीकी का ही योगदान है।  प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय कोचिंग की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है जिसके तहत करोड़ो युवाओ को स्मार्ट फोन व टैबलेट प्रदान करने का काम किया है।

4 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, 50 हजार रूपए जुर्माना

वाराणसी। चार वर्ष की मासूम से दुष्कर्म के आरोपित सोनू यादव को आजीवन कारावास व 50हजार रुपए की जुर्माना सुनाई है मामला भेलुपुर थाना क्षेत्र का है। पिछले 15 मई की रात आरोपीत बच्ची को घर के पास बीएसएनल के पुराने भवन मे बहला फुसला कर ले गया और वही उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सोनू यादव के खिलाफ धारा 376ए.बी 5एम/6पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को जेल भेज दी। इसके साथ ही छह दिन मे विवेचना पुरी कर पुलिस ने आरोपपत्र न्यायालय मे प्रेषित कर दिया। मालूम हो की शासन ने महिला व बच्चों के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने प्रशासन को कड़ी कारवाई का निर्देश दिया है । शासनादेश के अनुपालन मे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रभावी कदम उठा रही है।

पेट्रोल पम्प मालिक के अपहरण के प्रयास के आरोपितो की हुई पहचान, दो हिरासत मे

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक विवेकानन्द सिँह के अपहरण के प्रयास के मामले मे पुलिस ने आरोपितो की पहचान कर ली है। अब इन अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी जारी है पुलिस ने इस मामले मे शामिल रहे दो लोगो की गिरफ्तार कर बाकी साथियो के बारे मे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा की है की जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। एसपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया की तरना पेट्रोल पम्प के मालिक के अपहरण के प्रयास का विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने इसको संज्ञान मे लेते हुए आरोपितो के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश कर रही है।उन्होंने बताया की मामला गंभीर है अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मालूम हो की गुरुवार की रात फॉर्चूयनर सवार बदमाशों ने पेट्रोल पम्प मालिक विवेकानन्द सिंह को अगवा करने की कोशिश की गई। पम्प कर्मियों के दौड़ाने पर बदमाश भाग गए। घटना से क्षेत्र मे दहशत मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने मे जुटी और कुछ ही घंटो मे घटना मे शामिल बदमाशों की पहचान हो गई। घटना मे शामिल दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बरेका महाप्रबंधक ने की कर्मशाला निरीक्षण

वनारसी रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने कर्मशाला का व्यापक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने निरीक्षण के दौरान लोको टेस्ट शॉप लोको अस्सेंबली शॉप लोको फ्रेम शॉप इंजन टेस्ट शॉप न्यू ब्लॉक शॉप सहित विभिन्न कर्मशालाओं का भ्रमण किया। महाप्रबंधक ने निर्माण सुविधाओं एवं बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उत्पादन प्रक्रिया और अन्य तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोको निर्माण प्रक्रिया बेहतर बनाने संबंधित कई सुझाव दिए और सामग्रियों को नुकसान से बचाने के लिए भी आवश्यक सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करके लोको निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने की सलाह भी दी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, मुख्य सामग्री प्रबंधक इंजन श्री अतुल सक्सेना, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अरूण कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।