वाराणसी। राष्ट्रपति महात्मा गाँधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रविवार के दिन पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय मे मनाई गई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस कर्मियों को गाँधी जी व शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहाँ की जरूरतमंदो गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इन लोगो के प्रति हमारे मन मे सहानभूति रहनी चाहिए। कमिश्नर ने कहाँ की अपने कर्तव्य को सर्वपरी रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।