जौनपुर पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर मछली शहर थाने के अंतर्गत कांधापुर गांव का निवासी और बरईपार बाजार में कबाड़ी का कारोबार करने वाला व्यवसायी ने आत्महत्या कर लिया । परिवार वालों का आरोप है कि सिकरारा पुलिस के द्वारा गैंगस्टर की धारा हटाने के लिए मोटी रकम की मांग की गई थी और ना देने पर बहन बहनोई से लेकर तमाम रिश्तेदारों को केस में डालने की बात की गई थी ।
युवक गया प्रसाद गुप्ता को मुंबई में ये सब बातें उसके पिता जी ने फोन पर बताई । इस बात को लेकर वह परेशान हो गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । कुछ दिन पहले जमानत पर छूटा था और मुंबई चला गया था । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है । सिकरारा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में बहुत आक्रोश है । परिजन शव को अपने घर पर रखकर डीएम एसपी को बुला रहे है और सिकरारा पुलिस की कार्यशैली की जांच की मांग कर रहे हैं । पुलिस को सदैव अपराध से घृणा करना चाहिए है ना कि अपराधी से । सामाजिक जन भावना को देखते हुवे किसी भी केस को सॉल्व करना चाहिए ।