वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल मे भीषण अग्निकांड को लेकर बरती जा रही सावधानियों के बीच सोमवार को चेतगंज स्थित पूजा पंडाल मे आग लग गई। जिससे पंडाल मे अफरा तफरी मच गई। गनीमत यही था की पूजा समिति के पास आग बुझाने के उपकरण थे और लोग अपने स्तर से आग बुझाने पर काबू पा लिए वरना भदोही जैसी पूर्वांचल मे दूसरी घटना घटने मे देर नहीं लगती।
सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सोमवार की दोपहर मे पूजा पंडाल मे आयोजक और पूजा समिति के लोग मौजूद थे। माँ दुर्गा की प्रतिमा के पास दीपक जलाया गया था हवन सामग्री भी रखी थी इसी दौरान आस पास रखे सामान मे आग लग गई। आग लगने के तत्काल बाद समिति के लोगो की नजर पंडाल मे जल रहे सामानो पर पड़ी। लोगो ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही समय मे आग पर काबू पा लिया। तब तक पुरे पंडाल मे धुआँ भर गया था। मौके पर पहुँचे पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियो ने दुर्गा पूजा समिति के लोगो को हिदायत दी की दीपक या हवन कुंड के आस पास ज्वालनशील प्रदार्थ न रखे। वैसे भदोही की घटना के बाद सुबह से ही प्रशासन के लोग पूजा समितियों मे घूमकर निर्देश दे रही थी। अभी यह क्रम जारी ही था की चेतगंज पूजा समिति मे आग लगने की घटना घट गई । यह तो संयोग अच्छा था की आग दिन मे लगी और उस समय पंडाल मे आयोजको के अलावा कोई और दर्शनार्थी मौजूद नहीं था। शाम के समय अगर आग लगती तो यह एक बड़ी घटना मे तब्दील हो जाता। जिस जगह यह आग लगी वही फायर बिग्रेड का कंट्रोल रूम है जहाँ आग बुझाने के तमाम उपकरण मौजूद थे। यहाँ फायर बिग्रेड के पास अग्निश्मन के हाईटेक उपकरण के साथ प्रशिक्षीत कर्मचारी है।हालांकि आज ही पूजा समितियों के लिए आग से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाईन मे प्रशासन की तरफ से स्पष्ट लिखा है की पंडाल मे आने के लिए गुफानुमा रास्ता न बनाए जबकि चेतगंज पूजा समिति मे गुफानुमा ही पंडाल बनाया गया है। घटना की वजह लापरवाही ही थी लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।