वाराणसी। भदोही जिले के औराई क्षेत्र मे रविवार की रात पंडाल मे लगी आग से झुलसे 64 लोगो मे से 5 की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी के अस्पतालो मे औराई पंडाल अग्निकांड मे झुलसे 42 की संख्या मे लोगो को भर्ती कराया गया है। अभी इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब हो कि भदोही जिले के औराई दुर्गा पूजा पंडाल मे चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात मे आग लग गई। पंडाल मे मौजूद करीब 64 लोग आग की लपेटो मे झुलस गए। झुलसे लोगो मे 42 को वाराणसी, 4 को प्रयागराज व 18 लोगो को औराई मे भर्ती कराया गया। इतनी बड़ी संख्या मे बच्चे, महिला व युवाओ के झुलसने से मौके पर अफरातफरी मच गई और वहाँ के अस्पतालो के के वार्डो की क्षमता और बेहतर ईलाज की व्यवस्था कम पड़ गई। भदोही प्रशासन की अपील पर वाराणसी जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और ग्रीन कारिडोर बनाकर देर रात तक बीएचयू के मण्डलीय अस्पताल व पंडित दीनदयाल अस्पतालो के बर्न वार्डो मे भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर झुलसे हुए लोगो का हाल जाना।
उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्नि मे झुलसे लोगो के समुचित ईलाज करने की व्यवस्था का निर्देश दिया है।इस आदेश के अनुपालन मे तीन मंत्री व विधायक झुलसे हुए लोगो की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर अग्निकांड मे झुलसने से मृत लोगो मे भदोही के चेतसिंह अस्पताल मे भर्ती आयुष सोनी(12) वाराणसी के मण्डलीय अस्पताल मे भर्ती, जया देवी(45), नवीन ऊर्फ उज्जवल (10),बीएचयू अस्पताल मे भर्ती, आरती चौबे(48) व हर्षवर्धन,(8) वर्ष है।