Bakwas News

टेरर फंडिंग मामले मे गिरफ्तार PFI के दो सदस्यों से पूछताछ के लिए 55घंटे का मिला कस्टडी रिमांड

वाराणसी। टेरर फंडिंग और धार्मिक भावनाए भड़काने समेत गंभीर आरोपों मे गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के सदस्य मोहम्मद शाहिद व रिजवान अहमद को कोर्ट ने 55 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली अब दोनों आरोपितो की कस्टडी रिमांड आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। फिर उन्हें 29 सितम्बर की शाम जिला जेल मे दाखिल किया जायेगा।

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के लिए टेरर फंडिंग के आरोप मे रिजवान अहमद व मोहम्मद शाहिद को 24 सितम्बर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार की थी पूछताछ के बाद दोनों को आदमपुर पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी वर्ष 2047 तक हिंदुस्तान मे इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिए संगठन बनाकर षड्यंत्र रच रहे थे।

ज्ञानवापी मसले पर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावनाओ को भड़काकर पैसा इकठ्ठा कर रहे थे इसके साथ ही दोनों समाज मे अस्थिरता फैलाने के मंसूबे से काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दी थी लेकिन कोर्ट ने 55 घंटे की कस्टडी रिमांड मंजूर की। पुलिस को अभी दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी लेनी है आरोपियों के मोबाईल डेटा के अलावा बैंक डिटेल भी खांगला जायेगा। कोर्ट ने कस्टडी रिमांड मंजूर करते हुए आदेश दिया की रिमांड और जेल मे दाखिल से पहले दोनों आरोपितो का मेडिकल मुआयना कराएगे इनके साथ मारपीट नहीं होनी चाहिए आरोपित चाहे तो अपने अधिवक्ता को खुद से 20मीटर की दुरी पर रख सकेगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment