जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का समय नजदीक आ रहा है। वैसे -वैसे लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है लोहिया चौक पीरो पर यह नजारा देखा जा सकता है, नहीं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है और ना ही पर्याप्त सुरक्षा बल का प्रबंध है। जिसके कारण सुरक्षा-शांति की व्यवस्था नहीं है। बिहिया रोड में ठेलों और ट्रैक्टरों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
इस बीच दुर्गा मां की पूजन – पंडालों में प्रारंभ हो चुके हैं और श्रद्धालु की भारी भीड़ देखी जा सकती है लेकिन रोड पर मनमानी करते हुए भी काफी तंत्र काम कर रहे हैं ठेलों की संख्या और गाड़ियों की तादाद कंट्रोल से बाहर है। यह देखना मजेदार रहेगा कानून – व्यवस्था के साथ जन- सुविधा को लेकर सरकार का रवैया क्या रहेगा। यही रवैया बदलाव की बयार लाएगी या सरकार कुछ बड़े कदम तैयार करके इसको सुविधा में बदलेगी।