Bakwas News

बरेका मे इस बार दशहरा मे 75 फीट के रावण का जलेगा पुतला

वाराणसी। बीएलडब्लू (बरेका) की प्रसिद्ध रामलीला मे दशहरे के दिन जलाए जाने वाले रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद का पुतला भव्य होगा। कोरोना कॉल के दौरान दो वर्षो से प्रतीकात्मक हो रही रामलीला का आयोजन इस बार भव्य होगा इस कार्य के लिए कमेटी के लोग जी जान से लग चुके है लोगो मे इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

बता दे की बीएलडब्लू (बरेका) मे इस बार रावण 75 फीट कुम्भकर्ण 70 फीट और मेघनाद 65 का पुतला भव्य पुतला होगा हर बार की तरह इस बार भी पुरुषोतम भगवान श्रीराम इन तीनो पुतलो मे आग लगाएगे और असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त करेंगे।

बरेका का रावण दहन भव्य होता है यहाँ रामलीला का पाठ मोनो एक्टिंग के द्वारा किया जाता है इस रामलीला मे 62 कलाकार होते है ढाई घंटे मे राम वन गमन से रावण के वध का मंचन किया जाता है कलाकारों का रोल बरेका के छात्र छात्राए करते है।दशहरा के दीन रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद के वध के लिए बरेका के रामलीला मैदान मे 600 कुर्सियां लगेगी। इस रामलीला मे भाग लेने वाले कलाकार एक महीना पहले से पूर्वभ्यास करते है जो शुरू हो चुका है।

विजयदशमी समिति के निदेशक एसडी सिँह ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल करेगी रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य शुरू है करीब दो दर्जन महिला पुरुष पुतला बनाने मे जुटे हुए है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment