Bakwas News

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राजयपाल, राजस्थान के राजनीती हालात पर बोलने से बचे

वाराणसी। राजस्थान के राजयपाल कलराज मिश्र सोमवार के दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे उनका श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन मन्दिर मे दर्शन पूजन का कार्यक्रम है। इस दौरान उन्होंने सर्किट हॉउस मे मिडिया से बात चीत के दौरान मौजूदा राजस्थान के राजनीती हालात पर टिप्पणी करने से बचते रहे। इसे एक राजनीती दल का आंतरिक मामला बताया। उन्होंने कहाँ की राजस्थान मे विधायक इस्तीफा दे रहे है यह एक राजनीती दल का आंतरिक मामला है इसे पार्टी ही ठीक करेगी इसमें संवैधानिक प्रमुख का कोई कार्य नहीं है जब मामला मेरे पास आएगा तो देखा जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने पर भी उन्होंने पार्टी का मामला बताया राज्यपाल की भूमिका के सम्बन्ध पर उन्होंने कहाँ की जब उनके पास जरूरत होंगी तो वो संवैधानिक निर्णय लेगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के विषय मे वह कुछ भी कहने से इनकार कर दिए।राज्यपाल ने कहाँ की वो राजस्थान के संवैधानीक प्रमुख है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री है समय समय पर अच्छे कार्य करने के लिए मै उनको सहयोग देता रहता हूँ।

कलराज मिश्र एक कार्यक्रम मे भाग लेने के बाद शाम को श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन मन्दिर मे दर्शन पूजन करेंगे। सर्किट हॉउस मे विश्राम के बाद सुबह मे माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल जाएगे उसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment