Bakwas News

तरारी में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन के तहत्त संगोष्ठी में 50 ℅ छात्र – अभिभावक ही हो सके शामिल

तरारी प्रखण्ड के सभी 167 प्राथमिक व मध्य विधालयो में होने वाली बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान निपुण विहार मिशन के तहत तकरीबन तरारी के सभी विधालयों में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन के तहत कक्षा वन में घटते छात्रो की संख्या को देखते हुए सरकार ने पूरे बिहार में सगोष्ठी का आयोजन किया था। जिसको सफल बनाने कि जिम्मेवारी स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षको को सौपी गई थी। जिसको पुरी तरह सफल बनाने हेतू छात्रो व अभिभावक को डोर टू डोर मिल इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा सौपा गया था।   जिसके बाद भी आशा के अनुरूप छात्र व अभिभावक इस कार्यक्रम में नही पहुँच सके। संगोष्ठी में शत प्रतिशत छात्र अभिभावक का उपस्थिति नही होना सरकार के कल्याणकारी योजनाओ का केवल कागजी खानापूर्ती के कारण सरकार के योजनाओ से विश्वास उठ जाना दर्शाता है। कार्यक्रम में केवल 50℅ छात्र व अभिभावक उपस्थित हुए। छात्र व अभिभावको को बुनियादी साक्षरता एंव संख्या ज्ञान निपुण विहार मिशन के तहत्त किये गए शिक्षण प्रयासो से अवगत कराते हुए चहक कार्यकर्म के तहत तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।   शिक्षक सगोष्ठी के समय सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए पुस्तक, स्कूल किट, शिक्षण अधिगम साम्रगी कीट भी छात्रो को दिया गया। कार्यक्रम तरारी के कुल 67 मध्य विधालय व 100 प्राईमरी विधालयो के वर्ग एक करीब 15 सौ छात्र व पन्द्रह सौ अभिभावक ही कार्यक्रम में शामिल हो सके थे। कार्यक्रम के दौरान सिकरौल कन्या विधालय में प्रधानाचार्य विश्वनाथ राम, विंकटेश राय, राकेश कुमार सिंह, राश्मनी कुमारी, किरण कुमारी, सरोजनी कुमारी, हसन इमाम, सहनाज बेगम, बेद मित्र पाल की भूमिका सराहनीय दिखी।  

भोजपुर : चार दिन से लापता सिकरौल की बच्ची का शव आहर से बरामद

तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी पंचायत अन्तर्गत सिकरौल के यादव टोला निवासी रमेश सिंह की 06 वर्षीय पुत्री का शव आहर से बरामद किया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत 17 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर के लगभग घर से निकली प्रिंयाशु कुमारी को शाम तक घर न लौटने पर परिजनो द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन नही मिलने की स्थिति में 18 अक्टूबर को परिजनो द्वारा मौखिक सूचना सिकरहटा थाना को दी गई थी।   18 अक्टूबर को भी बच्ची का कोई सुराग नही मिलने पर परिजनो द्वारा 19 अक्टूबर को एक लिखित आवेदन सिकरहटा थाना को दी गई। सिकरहटा थाना अपने स्तर से जाँच कर रही थी जिसके लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुता भी मंगाए गए थे। इसी क्रम में गुरूवार को अहले सुबह आवारा कुते द्वारा बच्ची का शव आहर से खीचने के क्रम ग्रामीणों द्वारा बच्ची का शव होने की आशंका पर सिकरहटा थाना की पुलिस तुरन्त खोजी कुता के साथ स्थल पर पहुँची।   घटनास्थल पर सर्किल इस्पेक्टर विलास राम, थानाघ्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ पहुंच घटना का जायजा लेते हुए बच्ची का शव आहर से निकाला गया व शव को अन्त्य परिक्षण हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन व ग्रामीणों के आशंका के नजर पुलिस द्वारा खोजी कुते के माध्यम से आशंका को दूर करने का प्रयास किया गया। जिसमें कुते द्वारा घर से आहर तक जाने के बाद कही नही जाने पर बच्ची को शौच के दौरान आहर में गिरकर डुबने की आशंका जताई जा रही है।   आहर मृतक बच्ची के घर के पीछे ही अवस्थित हैं। प्रियांशु के शव मिलते ही माता आशा देवी व परिजन के चित्कार से गाँव में मातम पसर गया। मृतक प्रियांशु दो बहन व एक भाई में माझील बताई जा रही है। बडी बहन अंशु आठ साल, भाई हिमाशु सबसे छोटा 02 साल का बताया जा रहा है। पिता रमेश सिंह गाँव में ही रहकर किसानी का काम करते है।

उदवंतनगर में पंचायतों में नहीं आते हैं पदस्थापित कर्मी, कार्य प्रभावित

उदवंंतनगर। प्रखण्ड परिसर में मुखिया संध, उदवंंतनगर की बैठक धर्मशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पंचायतों का विकास अवरूद्ध रहने को लेकर चर्चा किया गया। आयोजित बैठक में असनी पंचायत की मुखिया दशरथ पंडित ने कहा कि गत एक वर्ष से पंचायत सचिव का पदभार नहीं होने के कारण योजनाएं धरी की धरी रह गई। विकास का कोई भी कार्य नहीं हो सका।   सदस्यों ने प्रशासन के रवैए पर भी ऐतराज जताते हुए कहा कि पूर्व के मुखिया द्वारा जल नल योजना से संबंधित किसी तरह का दस्तावेज अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है जिससे कार्य कठिन हो गया है।इसकी बार बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मुखिया उमेश कुमार ने कहा कि पीएचईडी द्वारा जल नल योजना में भारी लूट खसोट की गई है। मुखिया बीरेंद्र साह ने पंचायत में तैनात कर्मियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया।   उन्होंने कहा कि पंचायतों में तैनात कर्मी कभी भी पंचायत में नहीं जाते हैं जिससे कार्य प्रभावित होता है।औ उन्होंने कहा कि हम लोग बीडीओ अरुण सिंह से मिलकर अपनी समस्या के निवारण को लेकर चर्चा करेंगे जिससे पंचायतों में विकास कार्य शुरू कराया जा सके। मौके पर मुखिया बीरेंद्र साह, उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह,राम वचन सिंह, विनय सिंह, उमेश चौधरी मौजूद थे।

गड़हनी बीडीओ ने वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सचिव सहित अभिकर्ता के खिलाफ चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के ले दिया आवेदन

गड़हनी। भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में मिट्टी भराई एवम पेभर ब्लॉक के कार्य मे अनियमिता बरते के खिलाफ वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सचिव सहित अभिकर्ता के खिलाफ चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पूर्व में भी हरपुर पंचायत के एक ठिकेदार पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था। हरपुर पंचायत के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य बंधु ठाकुर सचिव रोहित कुमार एवम निवर्तमान मुखिया के पुत्र रवि रंजन के द्वारा नियम के विरूद्ध अग्रिम निकाशी करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। राशि का गबन कर लिया गया जबकि वार्ड स्थित चांदी गांव के शिव मंदिर से नायक साह के घर तक मिट्टी भराई एवम पेभर ब्लॉक का कार्य किया जाना था। जिसके खिलाफ उक्त लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीडीओ गड़हनी हरकत में आये और आनन फानन में सोमवार को चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने को ले आवेदन दिया। लोक शिकायत में मामला आने के बाद हरकत में आया प्रशासन गड़हनी प्रखंड के हरपुर पंचायत के चांदी गांव निवासी रवि शंकर सिंह ने बताया कि प्रखंड के पदाधिकारियों की मिलीभगत से न सिर्फ हरपुर पंचायत बल्कि सभी पंचायतों में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के आदेश का अवहेलना किया जा रहा है।किसी भी स्थिती में अग्रिम राशि देने का प्रावधान नही है जबकि कई वार्डो में पैसा निकासी हो जाने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं होना कहीं न कहीं प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।उन्होंने कहा कि जब हमने लोक शिकायत का दरवाजा खटखटाया तब प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में एफआईआर दर्ज कराया है।इसी मामले में पंचायती राज पदाधिकारी का वेतन भी बंद कर दिया गया है।

गड़हनी में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रमुख ने किया छठ घाट का निरीक्षण

गड़हनी। नगर पंचायत गडहनी स्थित के छठ घाट का निरीक्षण नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार एवं बालबाँध सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान छठ घाटों पर साफ सफाई वैरिकेटिंग की व्यवस्था सहित लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं प्रमुख ने कहा कि छठ पूजा पर्व को लेकर साफ सफाई के साथ साथ छठ घाट की सफाई भी प्रतिदिन होनी चाहिए।सफाई व्यवस्था में कही कोई शिकायत मिलने पर कारवाई की बात कही है। वही छठ घाट पर समुचित लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।मौके पर पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम कुमार, हरेन्द्र यादव, विनय कुमार, मोहन राम, छोटु कुमार, अल्ताफ उर्फ रमीज, शंभू प्रसाद सोनी, लव कुमार, मो सोनू, असलम अली, चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

पोर्टल से छेड़छाड़ करने व बीसीएम के मनमानी के विरुद्ध गड़हनी में जदयू प्रखण्ड सचिव ने चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

गड़हनी। जदयू प्रखण्ड सचिव श्याम नन्दन सिंह ने पीएचसी गडहनी के चिकित्सा प्रभारी अभिषेक कुमार को सौंपे गये आवेदन मे बताया है कि बीसीएम प्रकाश कुमार द्वारा चिकित्सा के अश्वनी पोर्टल मे से एचबीएनसी, खसरा, आईएफ को आशा कोड से हटा दिया गया है।जिसके कारण आशा कार्यकर्ताओ को उक्त कार्यो का प्रोत्साहन राशि नही मिले।   बीसीएम के मनमानी से आशा कार्यकर्ताओ मे रोष ब्याप्त है।आशा कार्यकर्ताओ द्वारा बीसीएम के विरूद्ध आन्दोलन भी करने की तैयारी की जा रही है।जदयू प्रखण्ड सचिव ने चिकित्सा प्रभारी से जाँचोपरान्त कारवाई करने की मांग की है।

भोजपुर : महादेवपुर गांव में जमीनी विवाद में युवक को लगी गोली

तरारी। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में खेत में आर काटने के विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक को छारा मार घायल कर दिया गया। तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महादेवपुर गांव में जमीनी विवाद में महादेवपुर गांव निवासी स्व. शिवशंकर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र वीरबहादुर सिंह को गांव के नामजद  लोगों के द्वारा जमीनी विवाद में छारा मार कर घायल कर दिया गया। इसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया। तरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के ही विनोद और प्रमोद पर नामजद मामला दर्ज किया गया है।

डा. नम्रता आनंद को मिला सम्मान

पटना। 18 अक्टूबर राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाजसेविका-शिक्षिका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद को सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम पारंपरिक छठ गीतों की शाम में सम्मानित किया गया। नई दिशा परिवार के तत्वावधान में विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 51 महिलाओं का द्वारा सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है।इसी क्रम में पारंपरिक छठ गीतो की एक शाम सह कलाकारो एवं इससे जुड़े समाजसेवी का सम्मान कार्यक्रम गिरिराज उत्सव पैलेस में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद को सम्मानित किया गया। डा. नम्रता आनंद को यह सम्मान पूर्व निःशक्ता आयुक्त डॉ० शिवाजी कुमार, डा. अजय प्रकाश और संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डा.नम्रता आनंद ने सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये राजेश राज, नीता सिन्हा, सोनिया सिंह और कमल नयन श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया है। उल्लेखनीय है कि डा.नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया है। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया।वर्ष 2021 में डा: नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।   डा. नम्रता आनंद को करियर के दौरान मान सम्मान बहुत मिला है। इन सम्मानों में विस्मिल्ल खान सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान,कर्मयोगी महिला सम्मान, नारी रत्न अवार्ड, युवा सम्मान, छात्र सम्मान, राजीव गांधी समररसता अवार्ड,बेस्ट वालिनटेयर अवार्ड ,एनएसएस, इंदिरा गांधी समरसता अवार्ड, अंतर्रार्ष्टीय समरसता यूनिटी गोल्ड मैडल, महिला शक्ति सम्मान स्वर्ण पदक, इंडो-नेपाल समरसता अवार्ड, इंडो-नेपाल एकता अवार्ड, समाज रत्न अवार्ड, काठमांडू-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड, स्वामी विवेकानंद अवार्ड, नेशनल प्राइड अवार्ड, लाल बहादुर शास्त्री सम्मान, सेवा रत्न सम्मान, कोरोना वारियर्स सम्मान, इंसपिरेशन वुमेन अवार्ड,शिक्षा विभूति सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण वारियर अवार्ड शामिल है।

गड़हनी के हदियाबाद मे चला प्रशासन का बुलडोजर, बिहार सरकार की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

गड़हनी। प्रखंड के ईचरी पंचायत अन्तर्गत हदियाबाद मे अंचलाधिकारी उदय कांत चौधरी आर ओ विपुल कुमार एवम नाजिर सचिन सिंह के नेतृत्व में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से किये गये कब्जा को हटाया गया।   अंचल अमीन के द्वारा 12 अक्टूबर को भूमि का मापी किया गया था मापी प्रतिवेदन के अनुसार खेसरा 1221 एवं 1222 मे 1 डीसमिल और खाता 298 खेसरा 1221 एवं 1222 मे रकवा 2 डीसमिल एवं 16 डी भूमि अनावाद सर्वसाधारण के नाम से पाया गया था जिसे पूर्व मे नोटिस निर्गत किया गया था लेकिन ग्रामीण द्वारा भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त नही किया गया जिसके बाद उक्त जमीन को प्रशासन की मौजूदगी मे अतिक्रमण मुक्त कराया गया।मौके पर आयर थाना अंचल कर्मी उपस्थित थे

गड़हनी प्रमुख ने किया आँगनबाडी व विद्यालय का औचक निरीक्षण

गड़हनी। नगर पंचायत स्थित ध्यानी टोला के आँगनबाडी केन्द्र संख्या 31 एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को किया गया। प्रमुख द्वारा बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान आँगनबाडी केन्द्र पर सहायिका अनुपस्थित पाई गई बच्चो की संख्या मात्र 8 थी। टीएचआर संधारण पंजी केन्द्र पर उपलब्ध नही थी जबकि प्रवेक्षिका के द्वारा निरीक्षण पंजी पर खानापूर्ति किया गया है।प्रमुख ने कहा कि प्रवेक्षिका के मिलीभगत से टीएचआर राशि का बंदरबांट किया गया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय ध्यानी टोला मे घांस पताई लगने व साफ सफाई का अभाव 8 दिन से भोजन गुणवता पंजी का संधारण नही होना बारह बजे दिन तक उपस्थिति पंजी का संधारण नही किया जाना छात्रो का पोशाक मे नही आना आदि कई कमियाँ पाई गई। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम कुमार, छोटु कुमार, अरूण सिंह, पप्पु कुमार उपस्थित थे।