गड़हनी। नगर पंचायत स्थित ध्यानी टोला के आँगनबाडी केन्द्र संख्या 31 एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को किया गया। प्रमुख द्वारा बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान आँगनबाडी केन्द्र पर सहायिका अनुपस्थित पाई गई बच्चो की संख्या मात्र 8 थी।
टीएचआर संधारण पंजी केन्द्र पर उपलब्ध नही थी जबकि प्रवेक्षिका के द्वारा निरीक्षण पंजी पर खानापूर्ति किया गया है।प्रमुख ने कहा कि प्रवेक्षिका के मिलीभगत से टीएचआर राशि का बंदरबांट किया गया है।
वहीं प्राथमिक विद्यालय ध्यानी टोला मे घांस पताई लगने व साफ सफाई का अभाव 8 दिन से भोजन गुणवता पंजी का संधारण नही होना बारह बजे दिन तक उपस्थिति पंजी का संधारण नही किया जाना छात्रो का पोशाक मे नही आना आदि कई कमियाँ पाई गई। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम कुमार, छोटु कुमार, अरूण सिंह, पप्पु कुमार उपस्थित थे।