तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी पंचायत अन्तर्गत सिकरौल के यादव टोला निवासी रमेश सिंह की 06 वर्षीय पुत्री का शव आहर से बरामद किया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विगत 17 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर के लगभग घर से निकली प्रिंयाशु कुमारी को शाम तक घर न लौटने पर परिजनो द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन नही मिलने की स्थिति में 18 अक्टूबर को परिजनो द्वारा मौखिक सूचना सिकरहटा थाना को दी गई थी।
18 अक्टूबर को भी बच्ची का कोई सुराग नही मिलने पर परिजनो द्वारा 19 अक्टूबर को एक लिखित आवेदन सिकरहटा थाना को दी गई। सिकरहटा थाना अपने स्तर से जाँच कर रही थी जिसके लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुता भी मंगाए गए थे। इसी क्रम में गुरूवार को अहले सुबह आवारा कुते द्वारा बच्ची का शव आहर से खीचने के क्रम ग्रामीणों द्वारा बच्ची का शव होने की आशंका पर सिकरहटा थाना की पुलिस तुरन्त खोजी कुता के साथ स्थल पर पहुँची।
घटनास्थल पर सर्किल इस्पेक्टर विलास राम, थानाघ्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ पहुंच घटना का जायजा लेते हुए बच्ची का शव आहर से निकाला गया व शव को अन्त्य परिक्षण हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन व ग्रामीणों के आशंका के नजर पुलिस द्वारा खोजी कुते के माध्यम से आशंका को दूर करने का प्रयास किया गया। जिसमें कुते द्वारा घर से आहर तक जाने के बाद कही नही जाने पर बच्ची को शौच के दौरान आहर में गिरकर डुबने की आशंका जताई जा रही है।
आहर मृतक बच्ची के घर के पीछे ही अवस्थित हैं। प्रियांशु के शव मिलते ही माता आशा देवी व परिजन के चित्कार से गाँव में मातम पसर गया। मृतक प्रियांशु दो बहन व एक भाई में माझील बताई जा रही है। बडी बहन अंशु आठ साल, भाई हिमाशु सबसे छोटा 02 साल का बताया जा रहा है। पिता रमेश सिंह गाँव में ही रहकर किसानी का काम करते है।