Bakwas News

दीपावली पर लगने वाले पटाखे की दुकान को लेकर प्रशासन अलर्ट

गाजीपुर। दीपावली पर जिले भर में लगाए जाने वाले पटाखों की दुकान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसके लिए संबंधित थानों को दिशा निर्देश भी दिया जा चुका है। पटाखों की दुकान लगाए जाने के लिए स्थलों का चयन कर दिया गया है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे ने आरटीआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। मालूम हो कि हर साल की भांति इस साल भी पटाखा की दुकान आरटीआई परिसर में लगाया जाएगा। एसपी ने ग्राउंड में लगने वाले पटाखों की दुकानों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। दुकानों पर सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के लिए संबंधित दुकानदारों को हिदायत दी गई।

 

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी–अपनी दुकानों पर पानी, बालू, अग्निशमन यंत्र और मिट्टी अवश्य रखें। ताकि आपात स्थिति में होने वाले दुर्घटनाओं से निपटा जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment