Bakwas News

माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय भ्रमण शील तकनीकी टीम पहुंची मध्य विद्यालय काउप

गड़हनी। मध्य विद्यालय काउप में प्रधानाध्यापक सह डीडीओ नन्द जी सिंह की अध्यक्षता में भ्रमणशील तकनीकी टीम तथा शिक्षकों की एकेडमिक बैठक आयोजित की गई जिसमें टीम के सदस्य आशीष उपाध्याय, ओम प्रकाश राय, एकता सिंह तथा नित्यानंद प्रसाद द्वारा टीम वर्क के अनुरूप सभी शिक्षकों को शिक्षक पर्व नवाचारी शिक्षा शास्त्र माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के गुर सिखाए गए।इसी क्रम में दीक्षा ऐप पर सभी शिक्षकों को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के सभी नौ बिंदुवार चर्चा के दौरान प्रशिक्षित किया गया। प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह द्वारा सभी शिक्षकों से अधिगम प्रतिफल प्राप्त करने के पश्चात एकेडमिक बैठक का समापन किया गया।   बैठक में शिक्षिका अंजना कुमारी, नूरजहां खातून; विद्या पांडेय, मंजू कुमारी, शिक्षक शंकर दयाल सिंह, मोहम्मद सोहराब आलम, विजय कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार शर्मा, शशि रंजन, अजीत कुमार, उमाशंकर, संतोष प्रभाकर सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

आरा सासाराम रेलखंड पर गड़हनी बनास नदी पुल के समीप रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर किशोर की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम

गड़हनी। आरा सासाराम रेलखंड पर गडहनी बनास नदी रेलवे पुल के समीप ट्रेन के चपेट मे आने से किशोर की हुई मौत। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि गडहनी निवासी प्रमोद यादव का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ सुरज कुमार रेलवे लाइन के रास्ते स्टेशन की ओर जा रहा था इसी बीच दिन के दोपहर बारह बजे के आसपास सासाराम से आरा जा रही डेम्मु पैसेंजर गाडी आ गई।   किशोर कुछ संभल पाता इससे पहले ही मौत अपनी आगोश मे ले ली।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस आर के मिश्रा सहित चरपोखरी थानाध्यक्ष निकुंज भूषण दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई पुरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया।मृतक दो भाइयों मे छोटा है।घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

बागर मोड़ के पास आहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत 

सोमवार की देर रात सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर मोड़ के समीप आहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक का मौत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आहर से शव बाहर निकलवाये।   पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। मृतक की पहचान सिकरहटा खुर्द निवासी मोहम्मद अशफाक के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नाजिर उर्फ बबलू के रूप में की गई।   घटना के सबंध में बताते चलें कि बबलू अपने किसी संबंधी के यहां गया हुआ था। देर रात संबंधी के घर से लौटते समय बाइक समेत आहर में गिर पड़ा। आहर में गिरने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में रूदन क्रंदन का माहौल हो गया। मृतक की पत्नी रोशन जहां और माता शहनाज बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।

विद्यावाचस्पति से अलंकृत हुए संजय सिंह

आरा। राष्ट्रभाषा हिंदी एवं लोक भाषाओं के प्रचार प्रसार एवं विकास के लिए समर्पित थावे विद्यापीठ अपने स्थापना काल से ही हिंदी एवं हिंदी की सहायक बोलियों और उप बोलियों के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। भारतीय लोक साहित्य को हिंदी के माध्यम से प्रकाश में लाने की दिशा में थावे विद्यापीठ की अहम् भूमिका रही है।इसी कड़ी में बीते 15-16अक्टूबर को जगन्नाथ पुरी अधिवेशन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के उद्घाटनकर्ता एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि सम्मान से व्यक्ति का मान बढ़ता है और अपमान से व्यक्ति का व्यक्तित्व संकुचित होता है । एतदर्थ हिंदी साहित्य सहित अन्य भारतीय भाषाओं के सारस्वत साधकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं मानद उपाधियां प्रदान करने का सिलसिला जारी है; ताकि उनका मनोबल बढ़े और आए दिन हिंदी और हिंदी की सहायक भाषाओं के ज्वलंत मुद्दों, विषयों, शोध परक कार्यों एवं सामाजिक साहित्यिक सेवा कर्तव्यों पर आधारित संगोष्ठी, शिविर, कार्यशाला ,अनुष्ठान सभा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संचालन एवं शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन होता रहे और साहित्यकार सम्मानित होते रहें। इस दिशा में भी थावे विद्यापीठ प्रयत्नशील है। विद्यापीठ की स्थापना का उद्देश्य कला ,साहित्य और संस्कृति का उन्नयन करना है। बिहार स्थित आरा निवासी,मुंबई के चर्चित युवा उद्यमी एवं हिन्दी-भोजपुरी सेवी संजय सिंह को जगन्नाथ पुरी अधिवेशन के सम्मानोपाधि अर्पण सत्र में विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।यह उपाधि पीएचडी के समतुल्य होती है।यह उपाधि श्री सिंह को उनके हिन्दी-भोजपुरी के प्रति समर्पण और सुदीर्घ सेवा को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई है। संजय सिंह को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।बधाई देने वालों में राजेन्द्र प्रसाद सिंह राकेश कुमार तिवारी उमेश कुमार मिश्र मुना बाबा अरबिन्द कुमार मिश्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय हदियाबाद के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय मध्य विद्यालय काउप के प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगंज के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार पाठक प्राथमिक विद्यालय उतर पट्टी गडहनी के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय मध्य विद्यालय सिकरिंया के प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार सहित अनेको शामिल हैं।

तरारी में विकास मित्र को रजिस्टर वर्जन 2.0 का दिया गया प्रशिक्षण 

तरारी। प्रखंड के विकास मित्रों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बिहार दलित विकास मिशन द्वारा विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 पर कार्य करने हेतु प्रखंड के विकास मित्रों को प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोज मिश्रा के उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर सरोज कुमार दिवाकर और अरुण कुमार के द्वारा सभी अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी योजना को मोबाइल द्वारा रजिस्टर वर्जन 2.0 विकास मित्रों को दिया गया।   प्रशिक्षण शिविर में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जितनी भी योजनाएं लाती है तो सोचती है कि समाज के निचले तबके तक योजना पहुंचे और आप ऐसे समाज के लिए काम करते हैं जिसको सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर आप अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगे तो समझ लीजिए जो सेवा होता है वह सही मायने में सर्विस आप लोग ही करते हैं।   प्रशिक्षण में प्रखंड के सामान्य विकास राम, ललित कुमार राम, ज्ञान प्रकाश, प्रतिमा देवी, इंद्रावती देवी, पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, शंकर राम,आरती देवी, जगवंती कुमारी, महेश्वर राम सहित अन्य विकास मित्र शामिल थे।

उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़हनी के प्रांगण मे नवाचार शिक्षा को लेकर की बैठक

गड़हनी। उर्दू उ. म. वि गड़हनी में रविवार को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट प्रशिक्षण कराने संबंधी सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक के साथ नवाचार शिक्षा पर बैठक का आयोजन किया गया।   प्रखण्ड स्तरीय टेक्निकल टीम सद्स्य आशीष उपाध्याय, नित्यानंद प्रसाद,ओम प्रकाश राय ने सभी शिक्षकों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल मे प्ले स्टोर से दीक्षा ऐप इंस्टाल कराते हुए सभी को अपना प्रोफाइल अपडेट कर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के सभी कंटेंट की जानकारीयों को सहेजने व विद्यालयी धरातल पर उतारने को कहा गया और कोर्स को विभागीय निदेशानुसार नियत समय में पूर्ण करने व सभी शिक्षको को कोर्स पूर्ण कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक संचालक सह समन्वयक मो. सरफराज अली, शिक्षिकाओं में मालती कुमारी, जमीला बानो, कुमारी जोशी, प्रिया चौधरी, शमशा खातून, नुजहत परवीन उपस्थित थी।

तरारी में मत्स्यजीवी समिति के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

तरारी प्रखंड में मत्स्यजीवी समिति के लिए आज तक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड में मत्स्यजीवी समिती के लिए 4 नवम्बर को मतदान होना तय है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि रविवार और सोमवार को कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।   जिसमें अध्यक्ष के लिए 2 , मंत्री / सचिव के लिए 3 सहित कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन का कार्य रविवार से शुरू होकर सोमवार को यानी 17 अक्टूबर को समाप्त हो गया। नामांकन का समय 11 बजे से 3 बजे तक था। समीक्षा 18 और 19 अक्टूबर को जबकि 26 अक्टूबर को नाम वापसी समय निश्चित किया गया है। मतदान तरारी के सभागार भवन में 4 नवम्बर को 7 बजे सुबह से लेकर 4:30 शाम तक होगा। मतदान व मतगणना तरारी के सभागार भवन में.कराया जायेगा । मत्स्यजीवी समिति में एक अध्यक्ष, एक मंत्री/ सचिव और 11 पद सदस्य के लिए मतदान होना है। सदस्य का चुनाव में पचास प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। मत्स्यजीवी समिति के मतदाताओं की कुल संख्या 219 है।

गड़हनी में मासिक बैठक गुरू गोष्ठी सह माईक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन

गड़हनी। आर. डी.एम.+2 विद्यालय गडहनी के सभागार में मासिक बैठक गुरू गोष्ठी सह माईक्रो इंप्रूवमेंट वर्क तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बीइओ ने कहा की दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के बाद  कोर्स को पुरा करें।साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि अपने विद्यालय मे एफएलएन और चहक की गतिविधि सुचारू ढंग से चले और उसका पंजी संधारण हो।   शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में वर्ग 1 के सभी छात्रों के माता  पिता को आमंत्रित करना है और उनकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो उसका कार्य योजना बनाकर जिम्मेवारी सौंपी जाए और सभी शिक्षकों, बाल संसद, मीनामंच, सबको जवाबदेही तय किया जाए।इसके तहत विद्यालय को अच्छी तरह से तैयार करना होगा।जिसके लिए विद्यालय परिसर की साफ सफाई, वर्ग 1 को सुसज्जित करना, एफएलएन कीट को खोल कर प्रदर्शित करना, विद्यालय में उपलब्ध लाइब्रेरी को सही ढंग से सजा कर प्रदर्शित करना, कमरा की कमी है तब भी उसे अपने विद्यालय में रस्सी बांध कर अपने विवेक से सजाने संवारने का प्रयास करेंगे, पी.एम. पोषण योजना को साफ सफाई व मेनू के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करेंगे, फिट इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय को पंजीकृत कर उसके माध्यम से कम से कम दो छात्र/छात्राओं का विवरण के साथ पंजीकृत करना, अभिभावक के साथ साथ सभी विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को, स्थानीय जन प्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति को भी आमंत्रित करना, सभी लोगों को सर्व प्रथम विद्यालय का भ्रमण करवाते हुए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देना है।   उसके बाद विद्यालय की सभी योजना के बारे में जानकारी देना है कि आपके बच्चों के लिए हमारे विद्यालय मे यह सब सुविधा है जो आपके बच्चों को दी जाती है इसलिए हमलोग ईमानदारी पूर्वक मिलकर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने मे एक दूसरे का सहयोग करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इस अवसर पर नन्दजी सिंह डी. डी.ओ. सह प्रधानाध्यापक मध्य वि. काउप, बसंत कुमार सिंह प्रखण्ड साधनसेवी, पी.एम. पोषण योजना गड़हनी, सर्वजीत कुमार सिंह व शकील अहमद पूर्व प्र.सा.सेवी, प्रेम प्रियदर्शी नोडल जिला हेल्प लाईनर फिट इंडिया, भोजपुर द्वारा उपरोक्त बातों पर विशेष चर्चा करते हुए सभी प्रधानाध्यापक, संकुल संचालक  शिक्षक- शिक्षिका को कहा कि गड़हनी प्रखण्ड में “फिट इंडिया प्रोजेक्ट क्विज” हेतु शशी भूषण सिंह, “माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट” हेतु आशीष उपाध्याय, नित्यानंद प्रसाद, एकता सिंह,ओमप्रकाश राय इत्यादि  प्रखण्ड के सभी मास्टर ट्रेनर सहित जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनरों को इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगाया गया है।   इस अवसर पर प्रखण्ड अंतर्गत सातों संकुल संसाधन केन्द्रों के संचालक -सह -समन्वयक अभय कुमार बगवा, अवधेश कुमार सिंह असलान बहादुरपुर, शाईस्ता परवीन सहंगी, बिरेन्द्र कुमार बलिगांव, मो. सरफराज गड़हनी, मो. शफी अहमद चांदी, ओम् प्रकाश राय हदियाबाद सहित प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक उपस्थित थे जिनसे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।

नवाचार शिक्षा शास्त्र उत्सव के सफल क्रियान्वयन को लेकर मध्य विद्यालय काउप मे की गई बैठक 

गड़हनी। मध्य विद्यालय काउप मे शिक्षक पर्व के अंतर्गत विद्या अमृत महोत्सव माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट आधारित नवाचार शिक्षा शास्त्र उत्सव के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रधानाध्यापक सह डीडीओ गडहनी नन्द जी सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया।   प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्या अमृत महोत्सव माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट आधारित नवाचार शिक्षा शास्त्र उत्सव के सफल क्रियान्वयन के क्रम में दीक्षा एप पर टास्क 1 से टास्क 4 तक के कार्य को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है।वहीं श्री सिंह द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उक्त कार्य को पूरा कर लिया जाए।तथा इसका अनुप्रयोग वर्ग कक्ष में बच्चों के बीच तथा 20 अक्टूबर को प्रस्तावित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में किया जाएगा।   वहीं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में विद्यालय को साफ सुथरा तथा साज-सज्जा हेतु गहन विचार किया गया एवं निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर को बच्चों के लिए आनंददायी तथा मनोभावन बनाया जाएगा।जिसके लिए वर्ग एक के बच्चों द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को बच्चों द्वारा स्वतंत्र रूप से कराने हेतु पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।

तरारी में आरक्षण बचाओ – चुनाव कराओ के नारा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

तरारी प्रखंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ के साथ निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ के नारा के साथ निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता तरारी मंडल अध्यक्ष विद्यासागर पांडे और संचालन भाजयुमो सिकरहटा मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह ने किया।   तरारी मंडल अध्यक्ष विद्यासागर पांडे ने कहा बिहार सरकार आरक्षण के साथ चुनाव कराए। और साथ ही कहा कि सरकार खुद अपनी बात रखने में असमर्थ रही है इसी कारण चुनाव स्थगित हुआ जिसे प्रत्याशियों के समय के साथ पैसा भी खर्च हुआ। फिर भी सरकार की इस पर नजर नहीं है। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में उदय प्रताप सिंह, धर्मानंद राय,अंकित सिंह चंद्रवंशी, पिंटू मौआर, उमाशंकर सिंह, हरेराम पाण्डे, कमलेश सिंह, राजकुमार, रजनीश कुमार सिंह ,अरविंद सिंह, मदन राय, रविंदर सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेता शामिल थे।