गड़हनी। आर. डी.एम.+2 विद्यालय गडहनी के सभागार में मासिक बैठक गुरू गोष्ठी सह माईक्रो इंप्रूवमेंट वर्क तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बीइओ ने कहा की दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के बाद कोर्स को पुरा करें।साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि अपने विद्यालय मे एफएलएन और चहक की गतिविधि सुचारू ढंग से चले और उसका पंजी संधारण हो। शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में वर्ग 1 के सभी छात्रों के माता पिता को आमंत्रित करना है और उनकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो उसका कार्य योजना बनाकर जिम्मेवारी सौंपी जाए और सभी शिक्षकों, बाल संसद, मीनामंच, सबको जवाबदेही तय किया जाए।इसके तहत विद्यालय को अच्छी तरह से तैयार करना होगा।जिसके लिए विद्यालय परिसर की साफ सफाई, वर्ग 1 को सुसज्जित करना, एफएलएन कीट को खोल कर प्रदर्शित करना, विद्यालय में उपलब्ध लाइब्रेरी को सही ढंग से सजा कर प्रदर्शित करना, कमरा की कमी है तब भी उसे अपने विद्यालय में रस्सी बांध कर अपने विवेक से सजाने संवारने का प्रयास करेंगे, पी.एम. पोषण योजना को साफ सफाई व मेनू के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करेंगे, फिट इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय को पंजीकृत कर उसके माध्यम से कम से कम दो छात्र/छात्राओं का विवरण के साथ पंजीकृत करना, अभिभावक के साथ साथ सभी विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को, स्थानीय जन प्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति को भी आमंत्रित करना, सभी लोगों को सर्व प्रथम विद्यालय का भ्रमण करवाते हुए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देना है। उसके बाद विद्यालय की सभी योजना के बारे में जानकारी देना है कि आपके बच्चों के लिए हमारे विद्यालय मे यह सब सुविधा है जो आपके बच्चों को दी जाती है इसलिए हमलोग ईमानदारी पूर्वक मिलकर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने मे एक दूसरे का सहयोग करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इस अवसर पर नन्दजी सिंह डी. डी.ओ. सह प्रधानाध्यापक मध्य वि. काउप, बसंत कुमार सिंह प्रखण्ड साधनसेवी, पी.एम. पोषण योजना गड़हनी, सर्वजीत कुमार सिंह व शकील अहमद पूर्व प्र.सा.सेवी, प्रेम प्रियदर्शी नोडल जिला हेल्प लाईनर फिट इंडिया, भोजपुर द्वारा उपरोक्त बातों पर विशेष चर्चा करते हुए सभी प्रधानाध्यापक, संकुल संचालक शिक्षक- शिक्षिका को कहा कि गड़हनी प्रखण्ड में “फिट इंडिया प्रोजेक्ट क्विज” हेतु शशी भूषण सिंह, “माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट” हेतु आशीष उपाध्याय, नित्यानंद प्रसाद, एकता सिंह,ओमप्रकाश राय इत्यादि प्रखण्ड के सभी मास्टर ट्रेनर सहित जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनरों को इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगाया गया है। इस अवसर पर प्रखण्ड अंतर्गत सातों संकुल संसाधन केन्द्रों के संचालक -सह -समन्वयक अभय कुमार बगवा, अवधेश कुमार सिंह असलान बहादुरपुर, शाईस्ता परवीन सहंगी, बिरेन्द्र कुमार बलिगांव, मो. सरफराज गड़हनी, मो. शफी अहमद चांदी, ओम् प्रकाश राय हदियाबाद सहित प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक उपस्थित थे जिनसे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।