Bakwas News

छठ व्रत की तैयारियों को लेकर बेलाऊर सूर्य मंदिर परिसर में बैठक

उदवंंतनगर। लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर बेलाऊर सूर्य मंदिर विकास कमिटि के सदस्यों की विशेष बैठक अध्यक्ष मधेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें महापर्व की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बेलाऊर सूर्य मंदिर के संरक्षक पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव भी मौजूद थे। आयोजित बैठक में गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, स्वास्थ्य कैंप की व्यवस्था, मुख्य द्वार पर लोहे का अवरोधक लगाने, स्वच्छ पेयजल,चलंत शौचालय, लाइट व साउंड , पोखरा में बार्केडिंग आदि विषयों पर विन्दुवार चर्चा की गई। सभी सदस्यों से विचार मांगे गए तथा अनुपालन की जिम्मेदारियां भी दी गई। सदस्यों ने प्रशासन से बेहतर तालमेल की आशा जताई। विधि व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ जिलाधिकारी व एसपी भोजपुर से भी मिलने की बात कही गई। मौके पर संटू चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, मिंटु चौधरी, विनय बेलाऊर, रौशन बाबा, गुप्तेश्वर चौधरी, रामजी चौधरी, श्रवण राम, देवेन्द्र चौधरी, बिंकटेश चौधरी, हरेंद्र चौधरी, अनिल दुबे, शिव शंकर चौधरी, राहुल चौधरी, विजय राय, गोपाल चौधरी मुख्य थे।

बामपाली से अपहृत किशोर का शव महतवनिया गांव के समीप बरामद

उदवंंतनगर । थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत महतवनिया हाल्ट के समीप बामपाली गांव से अपहृत बच्चे का शव ट्रैक के पास झाड़ी से बरामद होते ही सनसनी फैल गई। इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे।घर की महिलाएं फफक कर रोने लगी। परिजन लगातार अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे तथा दोषियों पर अविलंब कारवाई की मांग कर रहे थे। सूचना के बावजूद देर से पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से परिजन एवं गांव वाले आक्रोशित दिखे।   घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे झाड़ी की ओर गांव की कुंतिया को जाते देख शैच करने गए लोगों को शंका हुई। कुछ लोग कुतिया के पीछे पीछे गए तो शव देख कर उनके होश उड़ गए। शव मिलने की खबर सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे। परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा बच्चे की शव को पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे क्षत विक्षत होने के कारण शव की पहचान कपड़े से की गई। पुलिस के पहुंचते ही परिजन एवं ग्रामीण दोषियों पर अविलंब कारवाई की मांग करने लगे।   ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गत 13 अक्टूबर से बामपाली गांव से मृतक गायब हो गया था। परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके आलोक में चार युवकों को गिरफ्तार कर जुवेनाइल बोर्ड में भेज दिया गया। वैसे महतनिया गांव के समीप शव का मिलना किसी साजिश को बतलाता है।सभी सभी एंगल पर विचार कर रही है। बच्चे का बेसरा रिपोर्ट सुरक्षित रखा गया है।

मसाढ़ पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुरू

उदवंतनगर । प्रखण्ड क्षेत्र के मसाढ़ पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत मुखिया प्रिया सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, जिला सलाहकार स्वच्छता विनय कुमार तथा जिला समन्वयक रंजन बैठा,बी सी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।   मौके पर जिलाध्यक्ष मुखिया संघ मंटू सिंह, जिला पार्षद वंदना राजवंशी, मुखिया राजेश सिंह, राकेश सिंह, अभय सिंह, बबन पंडित, हेतमपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश चौबे, सुनील पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अभय विश्वास भट्ट ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगत अतिथियों को मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह एवं सभी वार्ड पार्षद ने बुके , माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित वक्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छ रहने के फायदे बताए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा कूड़े को इधर उधर न फेंक कर कूड़ेदान में डालने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता कर्मियों के साथ प्रत्येक वार्ड के लिए कूड़ा उठाव हेतु दिए गए रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।   कार्यक्रम में सभी वार्ड स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार, विनोद पांडेय अतुल, रविरंजन अंशु,शारदा सुबोध सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे।

नगर निकाय चुनाव कराए जाने को ले भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदवंतनगर में किया प्रदर्शन

उदवंंतनगर। प्रखण्ड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ निकाय चुनाव कराओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ अरुण सिंह को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगी दलों व पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ ही जनता को धोखा देने के लिए जाने जाते हैं। अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने अति पिछड़ा समाज को भी ठगा है।   उनका दोहरा चरित्र है। भाजपा जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन किए बिना निकाय चुनाव में सीटों को आरक्षित करते 4600 अतिपीछड़ा उम्मीदवारों चुनाव लड़ने के हक़ को धोखा से छीन लिया है। किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम दिनेश सिंह ने कहा कि अगर नीतीश ने अतिपीछड़ों के साथ धोखा नहीं किया होता तो हाई कोर्ट निकाय चुनाव को नहीं टालता।यह अति पीछड़ों का अपमान है।   मौके पर मंडल प्रभारी मनीष तिवारी,मंडल अध्यक्ष भरत चौधरी व वीरेंद्र कुमार,जिला परिषद सदस्य व जिला मंत्री वंदना राजवंशी, महामंत्री हिमांशु सिंह, अजीत सिंह, सच्चिदानंद सिंह, चन्द्रमा सिंह, विजेन्द्र ठाकुर, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विनय बेलाऊर, अमीरचंद राम, पिंटू सिंह,उपेन्द्र सिंह,अभय कुमार सिंह, संजय सिंह,सोनू जी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

भोजपुर : लंबित मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियों को तरारी पुलिस ने अलग – अलग स्थानों से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलग – अलग गाँवो से तरारी थाना की पुलिस ने लंबित मामले में फरार चल रहे 6 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार लंबित मामलें में फरार चल रहे 6 आरोपियों को न्यायलय कें आदेशानुसार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में तरारी निवासी राजेन्द्र कुमार, बडकागॉव निवासी अरूण राम व आदित्य राम, महादेवपुर निवासी धुरा चौबे व सांरगी चौबे व भकुरा निवासी लखन पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह के बिहार आगमन पर तरारी के लोगो ने किया स्वागत

तरारी। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचने पर तरारी प्रखण्ड के जदयू नेताओं ने स्वागत किया। तरारी प्रखंड के जदयू अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में तरारी जदयू कार्यकर्ताओं ने विशाल सिंह को अंग वस्त्र तथा फूल माला से स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। सुधीर सिंह ने कहा कि विशाल सिंह हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए मदद करते रहे है। इनसे हम सभी प्रदेश, जिला एवं प्रखंड के लोगों एवं किसानों को काफी उम्मीद जगी है। विशाल सिंह के दादा तपेश्वर सिंह और पिता अजीत कुमार सिंह भी एनसीसीए के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। मौके पर सुधीर सिंह के अलावे बसौरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह , मोआप कला पैक्स अध्यक्ष अजीत उपाध्याय, पनवारी पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी हरेन्द्र सिंह , दयानिधि सिंह, श्याम जी यादव, जदयू नेता राजेश कुशवाहा सहित कई अन्य प्रतिनिधियों और समर्थकों ने जीत पर बधाई एव शुभकामनाएं दिया।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था और जीवन रक्षक दवाओं का सेवन कर रहे थे।   मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, मुलायम सिंह यादव जबरदस्त व्यक्तित्व थे, उन्हें जमीनी नेता के तौर पर लोग पसंद करते थे, वह जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। उन्होंने लोगों की सतत सेवा की और पूरा जीवन लोकनायक डॉक्टर जेपी और डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यूपी के साथ देश की राजनीति में खुद की अलग पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान वह देश के लोकतंत्र के अग्रणी सैनिक रहे। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने देश को मजबूत करने का काम किया। संसद में उनका हस्तक्षेप काफी गंभीर और राष्ट्रहित में रहा।   प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई तस्वीरों को साझा किया। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, मुलायम सिंह यादव से मेरी कई बार मुलाकात हुई, जब हम अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा, मैं हमेशा उनकी राय का सम्मान करता था। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं, उनके परिवार वालों और लाखो प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना है।

उदवंतनगर में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई पूजा, 4 बजे के बाद हवन शुरू

उदवंंतनगर। सोमवार को नवरात्रि के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना किए। मंगलवार को नवमी तिथि होने के कारण बहुतेरे लोगों ने माता सिद्धिदात्री की भी पूजा अर्चना किया। और संध्या बेला में हवन किया। रविवार की रात निशा पूजा की गई। मंगलवार को महानवमी धूमधाम से मनाया जाएगा।इस दिन कुल देवी की पूजन की भी परम्परा रही है। सप्तमी तिथि को ग्रामीणों इलाकों में मां दुर्गा का पट देर शाम खुला।पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में उमड़ पड़ी।पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जय कारें लगाए।पूरा वातावरण एकाएक बदल गया।सभी माता स्तुति करते दिखे।माता का आरती शुरू हुआ और लोगों ने भक्ति भाव से माता की अराधना किया। रात में निशा पूजा की गई। सोमवार को महागौरी की अराधना की गई। सोमवार को अपराह्न 4 बजे से नवमी तिथि की शुरुआत हुई। जिससे बहुतेरे भक्तों ने मंगलवार को नवमी होने के कारण सोमवार को 4 बजे के बाद से ही हवन कार्य संपन्न किए। मंगलवार को दिन में 1.33 बजे तक नवमी तिथि है उसके बाद दशमी तिथि का आगमन होगा। वैसे में मंगलवार को दिन में 1.33 बजे तक हवन कार्य संपन्न कराना होगा।जिन लोगों ने पूरे नवरात्रि उपवास रखा है उनका पारण बुधवार को दिन में दस बजे तक होगा। उसके बाद एकादशी तिथि का आगमन होगा। पूजा पंडालों व विभिन्न दुर्गा मंडपों को रौशनी से सजाया गया है। लाउडस्पीकर पर भक्ति गीत बजते सुने गए। लगभग सभी पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा नाटक मंचन किया गया। उदवंंतनगर बाजार स्थित पूजा स्थल पर जंगल राज नाटक का मंचन किया गया। मेले में गुड़हा जलेबी का चला सिक्का,चाट भी कमजोर नहीं उदवंंतनगर। नवरात्रि मेले में गुड़हा जलेबी व चाट की दावेदारी सबसे उपर रही। यों तो चाइनीज फूड भी कम नहीं बिके लेकिन बाजी मारते गुड़हा जलेबी ही दिखा। मेले में दर्जनों की संख्या में लगे जलेबी दुकानों पर पूरे दिन भीड़ दिखी।चाट का भी कारोबार बढ़ चढ़कर रहा। चाइनीज फूड पर अपेक्षाकृत कम भीड़ रही तो गोलगप्पे वालों की चांदी कटी।मेले में बच्चों के खेलनी की सामग्री भी खूब बिक्री। अधिकांश बच्चों के हाथ में गुब्बारे देखे गए।पूजन सामग्री और कृषि के छोटे औजार के कई दुकानें दिखी। बारिश ने मेले का रंग किया फीका उदवंंतनगर। नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन में अचानक हुई झमाझम वर्षा ने मेले का रंग फीका कर दिया। वहीं पूजा पंडालों के रौनक बिगाड़ दिए। पंडालों का आकर्षण फीका पड़ गया। सुदूर देहातों से मेला देखने आनेवालों की भीड़ अचानक वर्षा से तितर बितर हो गया। बहुतेरे के कपड़े भींग गए जिससे मजा किरकिरा हो गया। उदवंंतनगर सहित विभिन्न बाजारों पर स्थित पूजा पंडाल के आसपास आयोजित मेले में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, नौजवानों की भीड़ रहती है।लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ ही मेले का आनन्द उठाते हैं।इस वर्ष व्यापार अच्छी होने की संभावना थी।मौसम अगर साथ नहीं देता है तो मेले का आनंद किरकिरा हो जाएगा।

आरा के देवी ज्वालामालिनी विधान में 151 अर्ध्य सहित श्रीफल चढ़ाये गये

आरा। जेल रोड स्थित श्री 1008 अतिशयकारी चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में श्री चन्द्रप्रभु एवं देवी ज्वालामालिनी दिव्य आराधना के आठवें दिन सोमवार को श्री जिनेन्द्र प्रभु एवं देवी ज्वालामालिनी माँ का विभिन्न रसों से पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं वृहद शांतिधारा के उरान्त देव, शास्त्र, गुरु पूजन, मूलनायक श्री चंदाप्रभु पूजन एवं देवी ज्वालामालिनी पूजन एवं विधान किया गया।   संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि प्रतिदिन पूजा मंडप पर 151अर्ध्य सहित श्रीफल चढ़ाया जाता है। अष्टमी तिथि के श्रृंगारकर्ता स्वाति-ज्योत प्रकाश जैन अपने पूरे परिवार सहित गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुँचे। वहाँ ग्वालियर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पं शशिकांत जैन शास्त्री ने विशेष मंत्रोच्चार से देवी ज्वालामालिनी माँ का दिव्य आह्वान हुआ। उस वक्त सारे भक्त हाथों को जोड़कर व आँखे बन्दकर देवी माँ को स्मरण कर भक्ति में लीन थे। श्रृंगारकर्ता परिवार के विनीता-दीपक प्रकाश जैन एवं शालिनी-धीरज प्रकाश जैन गायिका खुशी जैन के सुमधुर भजनों पर खूब भक्ति किये। नाचते-झूमते महिलाएं एक-एक श्रृंगार सामग्री को लेकर देवी माँ के चरणों में समर्पित कर भव्य श्रृंगार एवं गोद भराई की। गोद भराई के ततपश्चात माता का प्रसाद वितरण भक्तों के बीच किया गया। तथा साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था श्रुति-शौर्य जैन के परिवार द्वारा था जिसे भक्त लेकर आनंदित हुये। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि महानवमी से शुभ अवसर पर करीब 75 सौभाग्यशाली परिवार द्वारा एक साथ देवी ज्वालामालिनी माँ को भाव सहित चोला अर्पण किया जायेगा। इस भव्य दृश्य को देखने के लिए भक्त आरा पहुंच रहे है। संध्या समय में साजवती दीपों से महाआरती, भजन, भाव नृत्य, माता का आलौकिक झूला, गरबा, डांडिया एवं नाटक मंचन हुआ।   इस आयोजन को सफल बनाने में आशीष जैन, अरविंद जैन, मुनिसंघ सचिव अजय जैन, अनिल जैन, मालती जैन, शशि जैन, सुरभि जैन, प्रणीता जैन, मानसी जैन, स्वर्णिका जैन, सेजल जैन, प्रियंका जैन, मीनू जैन, दीप्ति जैन, श्रेया जैन, लीजा जैन, श्रेयांस जैन, लक्ष्य जैन, मंजुला जैन, वीना जैन, साकेत जैन, हिमांशु जैन के साथ युवक-युवतियों के भरपूर सहयोग रहा।

उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार विकास सिंह नगर पंचायत गड़हनी का चौमुखी विकास करने को ले हुए प्रतिबद्ध

गड़हनी (भोजपुर) नगर पंचायत गड़हनी को एक चर्चित क्षेत्र के रूप में विकसित करने को लेकर भावी उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार विकास सिंह अपने समर्थको के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे जन सम्पर्क कर ग्रामीण जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि गड़हनी मे पहली बार होने वाले नगर पंचायत चुनाव मे उपमुख्य पार्षद पद के लिए कई एक प्रत्याशियों के नामों की चर्चा हो रही है। मगर उनमें से एक नाम भावी उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार विकास सिंह के नामों की चर्चा सुर्खियां मे है।   भावी उपमुख्य पार्षद उम्मीदवार का कहना है कि अगर ईश्वर रुपी मतदाताओं का भरपूर समर्थन प्राप्त होता है तो इस गड़हनी को मैं देश स्तर पर नाम रौशन कर पुरे नगर पंचायत वासियों का सर ऊंचा करुंगा। मीडिया से मुखातिब होते हुए विकास सिंह ने कहा कि मैं बातों में नहीं बल्कि कर्मों में विश्वास रखता हूँ। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर जनता का भरपूर सहयोग मिला तो इस क्षेत्र को कार्यों के बदौलत उस स्तर पर ले जाउँगा, जिससे आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए यह क्षेत्र मार्गदर्शक का कार्य करेगा साथ ही इस क्षेत्र को सरकार अपना आइकॉन के रूप में विकसित कर गौरवान्वित महसूस करेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को देवढी, ध्यानी टोला, महाबीर टोला सहित अन्य गांवों का दौरा कर ईश्वर रूपी मतदाताओं का आशिर्वाद प्राप्त किया।