उदवंतनगर । प्रखण्ड क्षेत्र के मसाढ़ पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत मुखिया प्रिया सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, जिला सलाहकार स्वच्छता विनय कुमार तथा जिला समन्वयक रंजन बैठा,बी सी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष मुखिया संघ मंटू सिंह, जिला पार्षद वंदना राजवंशी, मुखिया राजेश सिंह, राकेश सिंह, अभय सिंह, बबन पंडित, हेतमपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश चौबे, सुनील पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अभय विश्वास भट्ट ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगत अतिथियों को मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह एवं सभी वार्ड पार्षद ने बुके , माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित वक्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छ रहने के फायदे बताए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा कूड़े को इधर उधर न फेंक कर कूड़ेदान में डालने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता कर्मियों के साथ प्रत्येक वार्ड के लिए कूड़ा उठाव हेतु दिए गए रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में सभी वार्ड स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार, विनोद पांडेय अतुल, रविरंजन अंशु,शारदा सुबोध सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे।