तरारी। प्रखंड के विकास मित्रों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बिहार दलित विकास मिशन द्वारा विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 पर कार्य करने हेतु प्रखंड के विकास मित्रों को प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोज मिश्रा के उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर सरोज कुमार दिवाकर और अरुण कुमार के द्वारा सभी अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी योजना को मोबाइल द्वारा रजिस्टर वर्जन 2.0 विकास मित्रों को दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जितनी भी योजनाएं लाती है तो सोचती है कि समाज के निचले तबके तक योजना पहुंचे और आप ऐसे समाज के लिए काम करते हैं जिसको सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर आप अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगे तो समझ लीजिए जो सेवा होता है वह सही मायने में सर्विस आप लोग ही करते हैं।
प्रशिक्षण में प्रखंड के सामान्य विकास राम, ललित कुमार राम, ज्ञान प्रकाश, प्रतिमा देवी, इंद्रावती देवी, पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, शंकर राम,आरती देवी, जगवंती कुमारी, महेश्वर राम सहित अन्य विकास मित्र शामिल थे।