गड़हनी। उर्दू उ. म. वि गड़हनी में रविवार को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट प्रशिक्षण कराने संबंधी सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक के साथ नवाचार शिक्षा पर बैठक का आयोजन किया गया।
प्रखण्ड स्तरीय टेक्निकल टीम सद्स्य आशीष उपाध्याय, नित्यानंद प्रसाद,ओम प्रकाश राय ने सभी शिक्षकों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल मे प्ले स्टोर से दीक्षा ऐप इंस्टाल कराते हुए सभी को अपना प्रोफाइल अपडेट कर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के सभी कंटेंट की जानकारीयों को सहेजने व विद्यालयी धरातल पर उतारने को कहा गया और कोर्स को विभागीय निदेशानुसार नियत समय में पूर्ण करने व सभी शिक्षको को कोर्स पूर्ण कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक संचालक सह समन्वयक मो. सरफराज अली, शिक्षिकाओं में मालती कुमारी, जमीला बानो, कुमारी जोशी, प्रिया चौधरी, शमशा खातून, नुजहत परवीन उपस्थित थी।