तरारी प्रखंड में मत्स्यजीवी समिति के लिए आज तक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड में मत्स्यजीवी समिती के लिए 4 नवम्बर को मतदान होना तय है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि रविवार और सोमवार को कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
जिसमें अध्यक्ष के लिए 2 , मंत्री / सचिव के लिए 3 सहित कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन का कार्य रविवार से शुरू होकर सोमवार को यानी 17 अक्टूबर को समाप्त हो गया। नामांकन का समय 11 बजे से 3 बजे तक था। समीक्षा 18 और 19 अक्टूबर को जबकि 26 अक्टूबर को नाम वापसी समय निश्चित किया गया है। मतदान तरारी के सभागार भवन में 4 नवम्बर को 7 बजे सुबह से लेकर 4:30 शाम तक होगा। मतदान व मतगणना तरारी के सभागार भवन में.कराया जायेगा । मत्स्यजीवी समिति में एक अध्यक्ष, एक मंत्री/ सचिव और 11 पद सदस्य के लिए मतदान होना है। सदस्य का चुनाव में पचास प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। मत्स्यजीवी समिति के मतदाताओं की कुल संख्या 219 है।