Bakwas News

बागर मोड़ के पास आहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत 

सोमवार की देर रात सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर मोड़ के समीप आहर में गिरने से बाइक सवार एक युवक का मौत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आहर से शव बाहर निकलवाये।

 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। मृतक की पहचान सिकरहटा खुर्द निवासी मोहम्मद अशफाक के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नाजिर उर्फ बबलू के रूप में की गई।

 

घटना के सबंध में बताते चलें कि बबलू अपने किसी संबंधी के यहां गया हुआ था। देर रात संबंधी के घर से लौटते समय बाइक समेत आहर में गिर पड़ा। आहर में गिरने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में रूदन क्रंदन का माहौल हो गया। मृतक की पत्नी रोशन जहां और माता शहनाज बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment