गड़हनी। आरा सासाराम रेलखंड पर गडहनी बनास नदी रेलवे पुल के समीप ट्रेन के चपेट मे आने से किशोर की हुई मौत। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि गडहनी निवासी प्रमोद यादव का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ सुरज कुमार रेलवे लाइन के रास्ते स्टेशन की ओर जा रहा था इसी बीच दिन के दोपहर बारह बजे के आसपास सासाराम से आरा जा रही डेम्मु पैसेंजर गाडी आ गई।
किशोर कुछ संभल पाता इससे पहले ही मौत अपनी आगोश मे ले ली।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस आर के मिश्रा सहित चरपोखरी थानाध्यक्ष निकुंज भूषण दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई पुरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर भेज दिया।मृतक दो भाइयों मे छोटा है।घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।