Bakwas News

पोर्टल से छेड़छाड़ करने व बीसीएम के मनमानी के विरुद्ध गड़हनी में जदयू प्रखण्ड सचिव ने चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

गड़हनी। जदयू प्रखण्ड सचिव श्याम नन्दन सिंह ने पीएचसी गडहनी के चिकित्सा प्रभारी अभिषेक कुमार को सौंपे गये आवेदन मे बताया है कि बीसीएम प्रकाश कुमार द्वारा चिकित्सा के अश्वनी पोर्टल मे से एचबीएनसी, खसरा, आईएफ को आशा कोड से हटा दिया गया है।जिसके कारण आशा कार्यकर्ताओ को उक्त कार्यो का प्रोत्साहन राशि नही मिले।

 

बीसीएम के मनमानी से आशा कार्यकर्ताओ मे रोष ब्याप्त है।आशा कार्यकर्ताओ द्वारा बीसीएम के विरूद्ध आन्दोलन भी करने की तैयारी की जा रही है।जदयू प्रखण्ड सचिव ने चिकित्सा प्रभारी से जाँचोपरान्त कारवाई करने की मांग की है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment