गड़हनी। नगर पंचायत गडहनी स्थित के छठ घाट का निरीक्षण नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार एवं बालबाँध सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण प्रखण्ड प्रमुख विमल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान छठ घाटों पर साफ सफाई वैरिकेटिंग की व्यवस्था सहित लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया गया।
वहीं प्रमुख ने कहा कि छठ पूजा पर्व को लेकर साफ सफाई के साथ साथ छठ घाट की सफाई भी प्रतिदिन होनी चाहिए।सफाई व्यवस्था में कही कोई शिकायत मिलने पर कारवाई की बात कही है। वही छठ घाट पर समुचित लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।मौके पर पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम कुमार, हरेन्द्र यादव, विनय कुमार, मोहन राम, छोटु कुमार, अल्ताफ उर्फ रमीज, शंभू प्रसाद सोनी, लव कुमार, मो सोनू, असलम अली, चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।