उदवंंतनगर। प्रखण्ड परिसर में मुखिया संध, उदवंंतनगर की बैठक धर्मशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पंचायतों का विकास अवरूद्ध रहने को लेकर चर्चा किया गया। आयोजित बैठक में असनी पंचायत की मुखिया दशरथ पंडित ने कहा कि गत एक वर्ष से पंचायत सचिव का पदभार नहीं होने के कारण योजनाएं धरी की धरी रह गई। विकास का कोई भी कार्य नहीं हो सका।
सदस्यों ने प्रशासन के रवैए पर भी ऐतराज जताते हुए कहा कि पूर्व के मुखिया द्वारा जल नल योजना से संबंधित किसी तरह का दस्तावेज अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है जिससे कार्य कठिन हो गया है।इसकी बार बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मुखिया उमेश कुमार ने कहा कि पीएचईडी द्वारा जल नल योजना में भारी लूट खसोट की गई है। मुखिया बीरेंद्र साह ने पंचायत में तैनात कर्मियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में तैनात कर्मी कभी भी पंचायत में नहीं जाते हैं जिससे कार्य प्रभावित होता है।औ उन्होंने कहा कि हम लोग बीडीओ अरुण सिंह से मिलकर अपनी समस्या के निवारण को लेकर चर्चा करेंगे जिससे पंचायतों में विकास कार्य शुरू कराया जा सके। मौके पर मुखिया बीरेंद्र साह, उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह,राम वचन सिंह, विनय सिंह, उमेश चौधरी मौजूद थे।