Bakwas News

गया इंजीनियरिंग कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षा शुरू

गया। गया अभियंत्रण महाविद्यालय में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्रों का परीक्षा आज से प्रारंभ हुआ है|प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त हो एवं छात्रों को कोई अन्य परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। अगर कोई छात्र कदाचार में संलिप्त पकड़े गए तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मीडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बतलाया बतलाया की आज का परीक्षा सेंटर सुप्रीटेंडेंट प्रो गिरजानंदन शर्मा के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । आज के परीक्षा में कुल 96 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा 06 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा।

सीएसपी संचालक के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपए

महकार थाना के कुरवा में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। करहरा में सीएसपी का संचालन करने वाले नागेंद्र कुमार के एटीएम से 70 हजार रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया। इस बाबत नागेंद्र ने महकार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के अनुसार वह अपने केंद्र पर ग्राहकों को पैसा देने के लिए कुरवा के एटीएम से पैसा निकालने आए थे। 20 हजार रुपया निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति जो तथाकथित तौर पर पैसा निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उसने उनसे एटीएम से बाहर आने को कहा, लेकिन जब नागेंद्र ने उन्हें बताया कि उनका कार्ड मशीन में फंस गया है। तब उसी व्यक्ति ने नागेंद्र का एक फर्जी गार्ड से फोन पर बात कराया। गार्ड ने उन्हें बताया कि आपको खिजरसराय मुख्य ब्रांच आना होगा। जिसके बाद वह अपना कार्ड उसी स्थिति में मशीन में फंसा हुआ छोड़कर खिजरसराय चले गए। मुख्य ब्रांच पहुंचने से पहले ही उनके मोबाइल पर 70 हजार निकासी का मैसेज आ गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई।

जाप पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से बोधगया में शुरू हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, संयोजक राजीव कुमार कन्हैया, सह संयोजक विनोद कुमार मरांडी, भवानी सिंह ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का समर्थन करते दिखे और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है। देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं। चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया।

पितृपक्ष मेला शुरू होने में सिर्फ चार दिन, गंदगी से बजबजा रही गया की गलियां

पितृपक्ष मेला-2022 का उद्घाटन 9 सितंबर को होगा। मेला शुरू होने में महज चार दिन शेष है, लेकिन गयाधाम की गलियां गंदगी से बजबजा रही है। नगर निगम कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर गंदगी के ढेर पर है। खासकर पितृपक्ष मेला क्षेत्र का इलाका। विष्णुपद इलाके में भी गंदगी का अंबार लगा है। पिछले कई दिनों से उठाव नहीं होने से कूड़े-कचरे सड़क पर पसरे हैं। शहरवासियों को गंदगी के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले निगम कर्मियों की हड़ताल नहीं टूटी या सफाई के लिए कोई वैकिल्पक व्यवस्था नहीं की गई गयाधाम की छवि देश-विदेश में खराब हो जाएगी। मेला क्षेत्र में लगा है गंदगी का अंबार, आस्था को पहुंच रही ठेस इस वक्त पितृपक्ष मेला क्षेत्र के विष्णुपद मार्ग, दक्षिण दरवाजा, अंदर गया, पंचमहल्ला, काठगच्छी, नई सड़क, चांदचौरा, मछली फाटक, ऊपरडीह, नवागढ़ी, ब्राह्मणी घाट में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। विष्णुपद रोड में अशोक अतिथि निवास के पास रोड पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा है। सड़क पर पसर गया है। इस कारण विष्णुपद मंदिर जाने वाले श्रद्धालु और पिंडदानियों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। इसी तरह गया स्टेशन बाहर निकलने पर गुरुद्वारा मोड़ के पास कूड़े से सड़क ढंक गयी है। कचरे से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। सफाई नहीं होने के कारण स्टेशन से पितृपक्ष मेला या विष्णुपद जाने वाले लोगों को इसी गंदगी के बीच से होकर गुजरनी पड़ेगी। गया स्टेशन से लेकर विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने में कई जगह गंदगी के ढेर से होकर गुजरना होगा। गंदगी के ढेर पर अंदर गया, बाहर निकलना मुश्किल गयापाल छोटू बारिक व महेश बारिक ने बताया कि हड़ताल के कारण शहर के साथ पितृपक्ष मेले का इलाका अंदर गया भी गंदगी के ढेर है। अब तो गंदगी बजबजा रही है। सड़ांध के कारण आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इस वक्त पिंडदान के लिए आने वाले हजारों पिंडदिानयों को परेशानी हो रही है। गयापाल चंदन गुर्दा ने बताया कि पितृपक्ष नजदीक है और शहरी गंदगी पसरी है। ऐसी स्थिति में तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कत होगी। मुख्यमंत्री का आना है तो कुछ मेन सड़क की सफाई हो रही है लेकिन गलियों में कचरे का अंबार लगा है। अगर हड़ताल नहीं टूटी तो पितृपक्ष भी गंदगी व सड़ांध के बीच गुजरेगा।    

मानिकपुर के प्रभात के रूप में हुई शव की पहचान

मऊ ओपी क्षेत्र के महुअरी आहर से मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई। मृतक अरवल जिले की कुर्था थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी के छतोई गांव के रामईश्वर सिंह के 23 वर्षीय बेटे प्रभात कुमार उर्फ सवेरा के रूप में की गई है। प्रभात एक सितंबर से घर से लापता था। शव की बरामदगी के बाद विभिन्न माध्यमों से पहचान में जुटी मऊ ओपी की पुलिस को छतोई गांव से इसी हुलिया और उम्र के एक युवक के लापता होने की रिपोर्ट मानिकपुर ओपी में दर्ज कराये जाने की जानकारी मिली। मानिकपुर ओपी की पुलिस ने समन्वय बनाकर मऊ पुलिस ने बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वालों से सम्पर्क किय गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे लापता युवक के माता पिता ने मृतक को देखा। अपने बेटे की पहचान कपड़े व हाथ में बंधे राखी से करते हुए मृतक को अपना बेटा बताया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि प्रभात मानसिक रूप से विक्षिप्त था। प्रभात बीते एक सितंबर से घर से लापता था। लापता बेटे की खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने तीन सितम्बर को मानिकपुर ओपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि मामले में परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

बरमा गांव में करंट से एक व्यक्ति की हुई मौत, जेई के खिलाफ आक्रोश

गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बरमा गांव के ललन सिंह के अड़तीस वर्षीय पुत्र नवीन कुमार रविवार की सुबह में अपने धान का फसल को देखने के लिए खेत पर गए थे, जहां पहले से बिजली का ग्यारह हजार वाट का नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था। नवीन कुमार का पैर बिजली के तार से स्पर्श हो गया। स्पर्श होते ही व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने गुरुआ जेई को देनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुआ के जेई को फोन करने पर फोन नही उठाते है। यह दुर्घटना में बिजली विभाग की लापरवाही है। कई बार पूर्व में भी जेई को तार गिरने की बात कही जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर संकट के समय ही लोग बिजली विभाग के अधिकारियो को फोन करते है। इस संबंध में जेई रामकृष्ण मनी ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत है।

पितृपक्ष मेला की तैयारी पूरी, 43 जोन गया को बांटा गया, पिंडदानियों के लिए पुख्ता इंतजाम

कोरोना काल के दो साल बाद विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर गयाधाम तैयार है। यहां आने वाले पिंडदानियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया है। नौ सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू हो रही है। इसके पहले शहर की साफ-सफाई, बिजली, लाइटिंग, स्वास्थ्य सुविधा, परिवहन व सुरक्षा आदि की पुख्ता इंतजाम किया गया है। देश-विदेश से पहुंचे पिंडदानियों के स्वागत में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रविवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी हरप्रीत कौर ने तैयारियों को फाइनल टच दिया और पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया। इस क्रम में दोनों सीनियर अधिकारियों ने पदाधिकारियों और दण्डाधिकारियों को पर्यटकों से अच्छे व्यवहार से पेश आने का सलीखा बताया। प्रशासनिक स्तर पर आवासन, चिकित्सा सुविधा, यातायात प्लान, सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढ़ग से लागू करने की जिम्मेवारी दी गई। वहीं ड्यूटी में विलंब या कोताही नहीं बरतने को लेकर हिदायत की गई। पूरे मेला क्षेत्र को 43 जोन में बांटा गया है। बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में डीएम व एसएसपी ने सभी जोन के वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के माध्यम से संबंधित निर्देश दिया। लगन से काम करें अधिकारी ताकि तीर्थयात्री अच्छी छवि लेकर घर जाएं सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 2 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है। इस वर्ष अधिक संख्या में तीर्थयात्री आएंगे, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने दिए गए दायित्वों का पूरी मेहनत, लगन से अनुपालन कराएं, ताकि तीर्थयात्री यहां से अच्छी छवि लेकर घर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परंतु सभी का दायित्व है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अपने अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति, पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते रहेंगे। यदि कहीं किसी क्षेत्र में कमियां पाई जाती है, तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कमियां को दूर कराएंगे। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि विभिन्न पिंड वेदियां तथा घाटों के समीप पर्याप्त संख्या में डस्टबिन उपलब्ध कराएं।  

चेक बाउंस करने पर कोतवाली थाने में मुकदमा कर न्याय की लगायी गुहार

सोने-चांदी के गहने के बकाए छह लाख रुपए का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक सर्राफा के एक व्यवसायी ने बकाया राशि की वापसी के लिए मुकदमा दर्ज कराकर गुहार लगायी है। चौक सर्राफा स्थित सोना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कश्यप ने दर्ज मुकदमे में कहा है कि 12 जून को शहर के चौक स्थित होटल विज के राजीव गुप्ता ने उनकी दुकान से खरीदारी की। शादी को लेकर करीब 6 लाख 6 हजार 762 रुपए के करीब 100 ग्राम सोने के गहने खरीदे। खरीदारी के वक्त ही नगद 6762 रुपए भुगतान कर दिया। शेष 6 लाख रुपए का पोस्ट डेटेट चेक (14 जून) मेरे नाम से दे दिया। चेक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था। विश्वास करते हुए चेक रख लिया। इसके बाद चेक से राशि भुनाने के लिए एपी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में अपने खाते में डाला। लेकिन, 17 जून को बैंक से सूचना दी गई कि उक्त चेक पैसे केअभाव में बाउंस कर गया। इसकी सूचना खरीदार राजीव गुप्ता को दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बकाया राशि भुगतान के लिए 26 जून को वकालतन नोटिस भी भेजी। कोई असर नहीं हुआ। अंत में 22 अगस्त को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करायी। कहा कि बदनीयती से जान-बूझकर ऐसा चेक दिया जो बाउंस कर गया। कारोबारी ने राजीव गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

बालक में पंजाब व बालिका में महाराष्ट्र बना विजेता

शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल कैंपस में रविवार को 41वां सब जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बालक वर्ग में पंजाब तो बालिका वर्ग में महाराष्ट्र चैंम्पियन बना। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र व यूपी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी शुरूआत से ही आक्रमक दिखे और एक के बाद एक प्वाइंट अर्जित करते गये। इस तरह 21-7 व 21-11 से लगातार दो सेट जीतकर विजेता रही। वहीं उत्तरप्रदेश की टीम दुसरे स्थान पर व राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में पंजाब ने राजस्थान को हराया वही बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला पंजाब व राजस्थान के टीम के बीच हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले में राजस्थान की टीम पहला सेट 21-14 से जीत लिया। इसके बाद पंजाब के खिलाड़ी हाबी दिखे और कांटे की टक्कर में लगातार 23-21 व 21-13 से दो सेट जीत कर मैच अपने नाम कर लिया और विजेता बनी। इस तरह पंजाब की टीम पहले स्थान पर रही। वही राजस्थान की टीम दूसरे व हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही। मैच के बाद शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही टेक्निकल ऑबजरबर के रूप में जयप्रकाश कात्यान रहे।

बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और बनाया जाएगा सुदृढ : डॉ सुरेंद्र

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा ( 2021-22) का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया। आमसभा का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। कोऑपरेटिव बैंक प्रणाली को और मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही पैक्स व वयापार मंडल को और सुविधाएं उपलब्ध कराकर किसानों को सहायतार्थ विशेष कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा द्वारा बैंक का लेखा-जोखा, लाभ-हानि खाता एवं बैंक का प्रगति प्रतिवेदन तथा बजट आदि प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक के सभी अंश धारको के द्वारा बैंक के लाभ-हानि खाता, बजट, तुलनपत्र, निदेशक मंडल एवं विभिन्न कमिटियों के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों एवं आम सभा में हुए सभी खर्च आदि के सम्पुष्टि का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी अंशधारकों के द्वारा ध्वनिमत से सम्पुष्ट किया गया।सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने। सभा का मंच संचालन बैंक के निर्देशक ओम प्रकाश निराला द्वारा की गई। आम सभा में गया जिला सहित जहानाबाद व अरवल के अंश धारक उपस्थित हुए। सभा का बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष डा० सुनील कुमार सिंह, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरा के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह, गोपालगंज सहकारिता बैंक के अध्यक्ष महेश राय, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह, निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। *उत्कृष्ट अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्ष सम्मानित* सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने वाले समिति अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसमें गया के धुसरी पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, जहानाबाद के कोकरसा पैक्स के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, नोआवों पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं अरवल के भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल हैं।