गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बरमा गांव के ललन सिंह के अड़तीस वर्षीय पुत्र नवीन कुमार रविवार की सुबह में अपने धान का फसल को देखने के लिए खेत पर गए थे, जहां पहले से बिजली का ग्यारह हजार वाट का नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था। नवीन कुमार का पैर बिजली के तार से स्पर्श हो गया। स्पर्श होते ही व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने गुरुआ जेई को देनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुआ के जेई को फोन करने पर फोन नही उठाते है। यह दुर्घटना में बिजली विभाग की लापरवाही है। कई बार पूर्व में भी जेई को तार गिरने की बात कही जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर संकट के समय ही लोग बिजली विभाग के अधिकारियो को फोन करते है। इस संबंध में जेई रामकृष्ण मनी ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत है।