Bakwas News

एक होटल में 2 नाबालिग छात्राओं से गैंगरेप, 4 लोग गिरफ्तार

बिहार के पटना से लापता दो नाबालिग छात्राओं के साथ एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने मदद देने के बहाने उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया।  पुलिस ने होटल मालिक गौरीशंकर, मैनेजर सत्येन्द्र कुमार समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। दोनों लड़कियां 9 सितंबर से लापता थीं। जानकारी के मुताबिक उनके गायब होने की सूचना थाने को दी गई थी। सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को दो छात्रा के लापता होने की सूचना परिजनों ने दानापुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर अपहरण का कांड दर्ज कर जांच शुरू की गयी। दोनों अपहृता की उम्र 18 वर्ष से कम है। कांड में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों की बरामदगी की गई। दोनों पीड़िता ने बताया गया कि वे आपस में सहेली हैं और अपने मन से घर से भाग थी। एक सहेली के घर राजगीर जाकर दो दिनों तक रुकी। जब सहेली ने अपने घर जाने को कहा तो दोनों लड़कियों द्वारा घर वापस न जाकर किसी अन्य होटल में रुकने की इच्छा जताई। जिस पर दीघा पोलसन निवासी सुधीर कुमार सिंह द्वारा लड़कियों को एक होटल ले जाया गया, जहां एक कमरे में दोनों लड़कियां रुकी। बगल के कमरे में सुधीर भी रुक गया। पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि सुधीर और एक अन्य लड़के राकेश कुमार ने उनके साथ दुष्कर्म किया। राकेश दनकटा दियारा का  निवासी है। पुलिस ने होटल के मालिक गौरीशंकर व मैनेजर सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।अनुसंधान में चारों की संलिप्तता सामने आई है। पीड़िता की मेडिकल जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

सोनिया से मिलने जायेंगे नीतीश और लालू

मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारी में जुटी जदयू और राजद बिहार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस को लेकर एक समान राय रखती है। जेडीयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है कि वो भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करें और एक मंच पर साथ लेकर आए। इस सिलसिले में नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरा किया और विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की। अब लालू यादव व नीतीश कुमार एकसाथ सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे।

हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक शख्स की गोली मार की हत्या

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह उसे एक-एक कर 5 गोलियां मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना पाटलीपुत्र थाना के महाबीर वात्सल्य अस्ताल के पास एलसीटी घाट बस पड़ाव की घटना है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्यारे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। मृतक की पहचान 50 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में हुई है।  बताया जाता है कि मृतक कुछ दिन पहले हीं  जेल से निकले थे। वह हत्या के एक मामले में 14 सालों से जेल में थे। वह छपरा जिला का निवासी था और पटना में रहते थे। मृतक के चचेरे भाई अनुप सिंह ने बताया कि रोज की तरह पप्पू सिंह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। टहलने के बाद बस स्टैंड की चाय दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। पप्पू सिंह इस दुकान पर रोज चाय पीते थे। सोमवार को भी भी चाय पीने के लिए बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग से बस स्टैंड में दहशत फैल गया। सभी लोग भाग चले और अपराधियों ने पप्पू सिंह को एक के बाद एक कुल 5 गोली मारी और फरार हो गए। पता चला है कि तीन बाइक पर होकर कई अपराधी आए थे। घायल पप्पु सिंह को आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है। पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट पर पप्पू सिंह को मारी गोली। हत्या के मामले में 14 वर्ष की सजा काटकर हाल ही में निकला था 50 वर्षीय पप्पू। अपराधियों ने एक-एक कर पांच गोलियां मारी, मौके पर ही मौत।

तेजस्वी बोले :- 20 लाख नौकरी देने के वादे को करेंगे पूरा, थोड़ा सा इन्तजार कीजिए

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बयान दिया है कि 20 लाख रोजगार के दावे को लेकर सरकार पूर्ण रूप से तैयार है और अपने वादे पर कायम है। तेजस्वी ने बताया कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के लिए तेजस्वी के पिता लालू यादव और नीतीश कुमार सोनिया गांधी से एकसाथ मुलाकात करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार अपने 20 लाख रोजगार के वादे पर कायम है। तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है। जिनको विश्वास नहीं हो रहा है वो कुछ दिन रुकें फिर देखें कि सरकार 20 लाख रोजगार के वादे को पूरा करेगी। तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और यह अवश्य किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बीते दिनों नीतीश कुमार दिल्ली में कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से इस बाबत मुलाकात कर चुके हैं। तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। तेजस्वी ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता के लिए मुख्यमंत्री विपक्षी नेताओं से मुलाकत कर रहे हैं।

पटना डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा : दोस्तों ने पार्टी के बाद दोस्त की हत्या करने का बनाया था प्लान

बिहार पुलिस ने 6 सितंबर को पटना के आलमगंज में हुए डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। यह कहानी दोस्ती में दगा की जिसमें एक दोस्त ने चंद पैसों के विवाद में अपने जिगड़ी को सुपारी देकर मरवा दिया। दोनों के बीच गांजा बिक्री और गेसिंग के पेसे को लेकर विवाद हुआ था। सुपारी किलर को डेढ़ लाख में मर्डर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। आरोपी ने पहले पार्टी दी फिर साजिश के तहत सुपारी किलरों से ही बाइपास थाना इलाके के शीतला मंदिरा के समीप गोलू और चंदन की हत्या करवा दी गयी। यह खेल गोलू के विरोधी खेमे में शामिल सेठी नाम के अपराधी ने खेला। एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सेठी पर पूर्व में गोलू ने हमला करवाया था। उसी का बदला लेने के लिये उसने गोलू की हत्या की साजिश रची। सुपारी किलरों को हत्या करने के लिये डेढ़ लाख का ठेका दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता व आलमगंज थाने के गुलजारबाग आईडीएच कॉलोनी निवासी संजय कुमार केसरी उर्फ चिकू, सादिकपुर मछुआ टोली निवासी गणेश कुमार और मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक गोलू और चिकू गेसिंग और गांजा की बिक्री करते थे। गोलू आपराधिक प्रवृति का था। गेसिंग का पैसा बंटवारे और एनएमसीएच के पास ठेला लगवाने को लेकर उसका विवाद सेठी से हुआ था। उसने पूर्व में सेठी पर हमला करवाया था, जिसमें वह बच निकला। इसी का बदला लेने के लिए सेठी ने चिकू और मंतोष कुमार के साथ मिलकर गोलू की हत्या करने की साजिश रची थी। वारदात के दिन मंतोष और चिकू ने मिलकर पार्टी के बहाने गोलू को कुम्हरार स्थित सेठी के घर बुलाया था। गोलू अपने साथ चंदन को लेकर गया था। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम सात बजे तक गोलू और चंदन सेठी के घर पर थे। एसएसपी ने बताया कि साजिश के तहत सेठी और मंतोष वहां से निकले। कुछ देर बाद मंतोष ने गोलू को फोन किया कि कुछ युवक उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। मंतोष के बुलाने पर गोलू और चंदन शीतला मंदिर रोड में स्थित रूपश्री कमेटी हाल के पास पहुंच गये। दोनों को देख पहले से ही वहां मौजूद शूटरों ने चंदन फिर गोलू पर फायरिंग कर दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। एसएसपी ने बताया कि चंदन व गोलू में गहरी दोस्ती थी। इस हत्याकांड में  शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कांड के दो शूटर हैं।  एक शूटर परसा थाना क्षेत्र में तेल व्यवसाई के घर में घूस कर नौ लाख रुपए लूट लिया था।  उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

राजद के पूर्व एमएलसी के बेटे ने डीएसपी को वर्दी उतरवाने की दी धमकी

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पर हमला करने के मामले में दुकानदार सरफराज को छुड़वाने के लिए शुक्रवार शाम पीरबहोर थाने पहुंचे राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे व वार्ड 40 के पूर्व पार्षद असफर अहमद ने जमकर हंगामा किया। आधा दर्जन पुलिसवालों के सामने पूर्व वार्ड पार्षद ने टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद सिंह के साथ बदतमीजी भी की। उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। टाउन डीएसपी से बदतमीजी के बाद असफर को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद थाने पर उनके पिता अनवर अहमद पहुंचे। पीछे से सैकड़ों लोगों ने पीरबहोर थाने को घेर लिया। लोग हंगामा करने लगे। रात आठ बजे पीरबहोर थाने के सामने अशोक राजपथ को लोगों ने जाम कर दिया। यह देख पुलिस गाड़ियों को डायवर्ट करने लगी। हालात तनावपूर्ण देख वज्र वाहन के साथ भारी संख्या में फोर्स को मौके पर बुलाकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात तक लोग पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए पूर्व पार्षद को छोड़ने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद पर डीएसपी से बदतमीजी का आरोप है। टाउन डीएसपी के मुताबिक पूर्व पार्षद और सरफराज पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूर्व एमएलसी को देर रात तक थाने पर रोक कर रखा गया था। पुलिस दुकानदार से देर शाम पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पूर्व पार्षद थाने में पहुंच गये। उन्होंने दुकानदार को बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ देने को कहा। इस पर पुलिस ने पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद उसे छोड़ने की बात कही। आरोप है कि यह सब सुनकर पूर्व पार्षद वहां से चले गये। इसके थोड़े देर बाद वे दोबारा कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। पास में मौजूद टाउन डीएसपी से भी पूर्व पार्षद उलझ गये। डीएसपी से बदतमीजी की। पुलिस की मानें तो उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर हंगामा करवाने की धमकी तक दे डाली। डीएसपी से पूर्व पार्षद को उलझता देख पुलिसवालों ने उन्हें पकड़कर थाने में बैठा लिया। उन पर गुरुवार को हुए बवाल में भी शामिल होने का आरोप है। पीरबहोर थाने में हंगामा होता देख अशोक राजपथ पर अफरातफरी मच गयी। भीड़ देर रात तक वहां जमा थी। हंगामा की आशंका को देखते हुये आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। थाने के भीतर हुए पूरे बवाल को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया है। पूर्व पार्षद का आरोप है कि उनके साथ थाने में पुलिसवालों ने बदतमीजी की। मारपीट भी की गयी जिससे उनका कुर्ता फट गया। वहीं पुलिसवालों का कहना है कि पूर्व पार्षद ने खुद से ही अपने कपड़े फाड़ डाले। पुलिस से उलझते हुए उनकी ऑडियो और वीडियो कैमरे में कैद हो गयी है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि पीरबहोर थाने की पुलिस और कुछ दलालों की मिलीभगत से सब्जीबाग व उसके आसपास नशीला पदार्थ बेचा जाता है। पुलिस मादक पदार्थों को बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं करती। दलालों के जरिये सबकुछ मैनेज हो जाता है। पूर्व वार्ड पार्षद पर हुई कार्रवाई से भी लोग नाराज थे। उन्होंने कहा कि असफर ने कोई गलती नहीं की थी। वार्ड के पूर्व पार्षद होने के नाते वे दकानदार को छुड़वाने गये थे लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर ही कार्रवाई कर दी। हंगामे के दौरान बेटे के बाद थाने में गये पूर्व एमएलसी अनवर अहमद पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है। पुलिस अधिकारियों की मानें तों उन्होंने भी ऊंचे आवाज में थाने में बात की है। सूत्रों के मुताबिक उन पर कार्रवाई की जा सकती है। पहले भी पूर्व एमएलसी अनवर पर पुलिस से उलझने को लेकर पीरबहोर थाने में ही केस दर्ज किया गया था।

आरा में शिक्षक अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का घेराव कर किया प्रदर्शन

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भोजपुर जिले में योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जैसे ही जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम की गाड़ी रोक कर अपनी मांग सुनने की बल पूर्वक कोशिश कर रहे थे। गाड़ी रुकता ना देख अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे। इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।   हंगामे के दौरान सीटीई/बीटीईटी पास अभ्यर्थी सातवां चरण के प्राथमिक शिक्षक की बहाली जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों के हंगामे और जिद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार बलपूर्वक यहां से निकलते हुए डिप्टी सीएम को कलेक्ट्रेट ले जाया गया। अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण कुछ देर के लिए प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गई। कलेक्ट्रेट के समीप भी कई अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं।   डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरा के प्रभारी मंत्री भी हैं। आरा पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव समाहरणालय में जिलाधिकारी, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद डिप्टी सीएम का कोईलवर स्तिथ मानसिक आरोग्यशाला का भी जायजा लेने का भी कार्यक्रम तय था। लेकिन सर्किट हाउस से निकलने के दौरान ही सीटीई/बीटीईटी के अभ्यर्थी गेट पर जमा हो गए। जैसे ही तेजस्वी यादव की गाड़ी सर्किट हाउस से निकली, शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि 40 माह से नोटिफिकेशन नहीं आया है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जल्द से जल्द सातवें चरण की बहाली के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की।

राजधानी पटना में पुलिस दल पर हमला, जंगलराज पार्ट 2 रिटर्न

भले सुने के सीएम नीतीश कुमार कुमार कह रहें हैं की जंगलराज नही जनता राज की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण राज्य की राजधानी है इसके पहले जिले में घटनाएं घटती थी लेकिन अब राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। बिहार में अब तक जिला स्तर पर ही पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि अब राजधानी पटना में भी अपराधियों को पकड़ने जा रही पुलिस पर हमले शुरू हो गये हैं। राजधानी पटना में भी अब छापेमारी के दौरान पुलिस सुरक्षित नहीं है। बीती रात पटना के पीरबहोर इलाके में अपराधियों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला किया है। पुलिस हथियार होने की सूचना पर पहुंची थी पटना की सड़क पर पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। मामला पटना के पीरबहोर थाना इलाके के पटना मार्केट के पास का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग हथियार से लैस होकर किसी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।

पितृपक्ष मेला 2022: सीएम नीतीश बोले- फल्गु में आया पानी, अब अक्टूबर तक घर-घर गंगा का जल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में रबर डैम का लोकार्पण तो किया ही,  फल्गु नदी और विष्णुपद मंदिर में पूजा भी की। सीता कुंड भी गए। एक-एक काम को बारीकी से देखा। मंच से सीएम ने कहा कि अब फल्गु नदी में पानी आ गया है। अक्टूबर तक गंगा का जल घर-घर मिलेगा। गंगा का जल यहां लाकर सुरक्षित रखा जाएगा और फिर इसकी आपूर्ति की जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि गया सबसे पौराणिक शहरों में से एक है। इसलिए हम इसे गयाजी कहते हैं। पितृपक्ष में यहां लाखों लोग आते हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिले, इसके लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देश दिया गया। पशुओं को किनारे रखने को कहा गया। सीएम ने एक महिला श्रद्धालु की बात भी बताई, जिसमें महिला ने दिल्ली जाने के दौरान पितृपक्ष में व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। सीएम ने कहा कि अब व्यवस्था बहुत ठीक हो गई है तो यकीन मानिए श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। पितृपक्ष मेले का हुआ शुभारंभ पितृपक्ष मेला-2022 का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। गयाधाम के विष्णुपद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच विश्व प्रसिद्ध मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेले का उद्घाटन किया। सीएम और डिप्टी सीएम गुरुवार की दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे। सबसे पहले गर्भगृह में विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए। पूजन के बाद सभा मंडप में पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक विष्णुपद मंदिर में रहे। सीएम का काफिला विष्णुपद से करीब 3.55 बजे रवाना हुआ। अब साथ चलना है, रुकना नहीं है: तेजस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संबोधन शुरू किया तो खूब तालियां बजीं। उन्होंने रबर डैम के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कहा- सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, रोजगार की बात चल रही है। सीएम ने निर्देश दिया है। जो जिम्मेवारी मिली है, वही भारी है। मेरी कोई इच्छा नहीं है। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जुमला नहीं, काम करते हैं। कुछ लोग दो करोड़ रोजगार दे रहे थे। वे आज कहां हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री के साथ गया आए थे। यह मेरा सौभाग्य है कि इस मौके पर यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अब साथ चलना है तो रुकना नहीं है, चलते चलना है। नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री: मांझी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मगही में संबोधन कर लोगों का दिल जीत लिया। कहा, जब नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे। उन्होंने कहा, फल्गु में पानी आ गया और गंगा का पानी भी यहां पहुंच रहा है। अब केवल फल्गु के दोनों किनारे सड़क बनाने की जरूरत है। मांझी ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की कामना की। देश में फल्गु के रबर डैम की चर्चा: संजय झा जल संसाधन व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस रबर डैम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 2020 सितंबर में इसका शिलान्यास हुआ और एक साल पहले ही काम पूरा कर लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री ने गया आकर निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री का असाधारण नेतृत्व: विजय चौधरी वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेतृत्व साधारण हो तो उपलब्धियां साधारण होती हैं। लेकिन नेतृत्व असाधारण हो तो उपलब्धियां भी असाधारण होती हैं। फल्गु में तो पानी पहुंचा ही, अब समतल स्थानों से पहाड़ों पर गंगा का पानी पहुंचेगा। ऐसा नेतृत्व हमलोगों को मिला है, हम सभी भाग्यशाली हैं। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने सबों का स्वागत किया।      

बिहार में अपराधी हुए बेलगाम : बाईक सवार अपराधियों ने दो दोस्तों को गोली मार की हत्या

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर डबल मर्डर से दहल गई। शहर में मंगलवार रात सरेआम अपराधियों ने दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास दक्षिण लोहा गोदाम के पास हुई। दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर काम से घर लौट रहे थे। पुलिस ने छानबीन में जुटी है। मृतकों की पहचान गुलजारबाग निवासी चंदन कुमार (30) और छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू (32) के तौर पर हुई है। दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। चंदन कंकड़बाग स्थित एक ट्रक पार्ट्स की दुकान का कर्मी था। वहीं, सौरभ जमीन की दलाली करता था। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है। चंदन रोज की तरह रात में दुकान से काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त सौरभ भी था। इसी बीच शीतला माता मंदिर रोड में लोहा गोदाम के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और चंदन को रोक दिया। अपराधी चंदन और सौरभ से बहस करने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाली और सौरभ एवं चंदन के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों अपराधी मंदिर की ओर भाग निकले। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी बताई जा रही है। हालांकि, असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।