Bakwas News

बिहार में अपराधी हुए बेलगाम : बाईक सवार अपराधियों ने दो दोस्तों को गोली मार की हत्या

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर डबल मर्डर से दहल गई। शहर में मंगलवार रात सरेआम अपराधियों ने दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास दक्षिण लोहा गोदाम के पास हुई। दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर काम से घर लौट रहे थे। पुलिस ने छानबीन में जुटी है।

मृतकों की पहचान गुलजारबाग निवासी चंदन कुमार (30) और छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू (32) के तौर पर हुई है। दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। चंदन कंकड़बाग स्थित एक ट्रक पार्ट्स की दुकान का कर्मी था। वहीं, सौरभ जमीन की दलाली करता था। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है।

चंदन रोज की तरह रात में दुकान से काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त सौरभ भी था। इसी बीच शीतला माता मंदिर रोड में लोहा गोदाम के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और चंदन को रोक दिया। अपराधी चंदन और सौरभ से बहस करने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाली और सौरभ एवं चंदन के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों अपराधी मंदिर की ओर भाग निकले। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी बताई जा रही है। हालांकि, असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment