Bakwas News

शक के दायरे में आने पर एक शख्स ने खुद की बेटी और पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, ईलाज के दौरान मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक शकी ने कमरे में सो रही पत्नी और जवान बेटी को जिंदा जला दिया। आरोपी ने बुधवार अलसुबह पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। मामला जक्कनपुर थाना इलाके के चांदपुर बेला स्थित दो पुलवा गली का है। मां-बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पिता समेत परिवार के दो अन्य सदसों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से धनरुआ थाना इलाके के पभेड़ी गांव निवासी रामनाथ प्रसाद अपने परिवार के साथ पिछले चार सालों से जक्कनपुर में किराये पर रह रहा था। शक और पारिवारिक कलह में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पलंग पर सोयी पत्नी और बेटी को जलाकर मार डालने के बाद आरोपित रामनाथ फरार हो गया। वारदात के वक्त रामनाथ की छोटी बेटी पूनम (20) बेड के नीचे जमीन पर सो रही थी। इस कारण वह आग की चपेट में नहीं आई। हालांकि उसकी मां रूनी देवी (40) और बहन सोनम कुमारी (22) बुरी तरह झुलस गई। पिता को पेट्रोल छिड़ककर मां-बहन को जिंदा जलाते देख पूनम ने शोर-शराबा करना शुरू किया। यह सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। किसी तरह मां और बेटी को स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दिसंबर में होने वाली थी बेटी की शादी आरोपी के बेटे रौशन ने बताया कि बड़ी बहन सोनम की शादी दिसंबर में होने वाली थी। समस्तीपुर के एक युवक के साथ उसकी सगाई हो गई थी। शादी की तारीख तय होने ही वाली थी। घर में शादी की तैयारियां भी की जा रही थी। सोनम की होने वाली सास उसे बीएड कराकर शिक्षिक की नौकरी कराने की बात करती थी। वारदात के वक्त रौशन घर पर नहीं था, वह ड्यूटी पर चला गया था। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आरोपी रामनाथ की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। वह पेशे से ड्राइवर है। वहीं, पूनम ने बताया कि पहले भी उसके पिता उसकी मां की हत्या करने की नियत से गला दबा चुके थे। एक बार खाने में जहर भी मिला दिया था। तब पुलिस ने उसे पकड़ा भी था। बाद में उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस ने आरोपी रामनाथ के मौसेरे भई और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।  की छोटी बेटी पूनम के बयान पर पिता रामनाथ, पिता के मौसेरे भाई और उसके बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

बीजेपी का बड़ा बयान – आरजेडी नीतीश को धकियाकर तेजस्वी को सौपेंगी मुख्यमंत्री की ताज

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा है कि राजद जल्द ही जदयू को धकियाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएगी और नीतीश कुमार को रिटायर कर आश्रम में भेजेगी। यह दावा करते हुए निखिल आनंद ने कहा कि राजद के राज्य परिषद की बैठक में शिवानंद तिवारी ने जब यह हकीकतबयानी किया तो लालू- तेजस्वी सहित राजद के सभी वरिष्ठ नेता हँसते- मुस्कुराते रहे और समस्त उपस्थित राज्य परिषद सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पुरजोर समर्थन किया। राजद की ओर से शिवानंद तिवारी की बातों पर अभी तक ना तो कोई सफाई आई है, न ही खंडन किया गया है। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की तेजस्वी यादव को सीएम बनाकर नीतीश कुमार को आश्रण जाने की नसीहत देने वाले बयान पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। अब विपक्षी दल बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी जल्द ही जेडीयू को धकियाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएगी और नीतीश कुमार को रिटायर करके आश्रम भेज देगी। शिवानंद तिवारी ने नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के सपने का भी मखौल उड़ाया है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में शिवानंद तिवारी ने जब यह हकीकतबयानी किया तो लालू यादव, तेजस्वी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता हंसते- मुस्कुराते रहे। आरजेडी की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके बयान का पुरजोर समर्थन किया। आरजेडी की ओर से शिवानंद तिवारी की बातों पर अभी तक ना तो कोई सफाई आई है, न ही खंडन किया गया है। निखिल आनंद ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने का भी मखौल उड़ाया है। उन्होंने नीतीश के दिल्ली जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘विपक्षी एकता तराजू पर मेंढक तोलने के समान’ है। शिवानंद तिवारी की बातों में दम इसलिए है कि लालू प्रसाद ने जब यादव समाज के व्यक्ति मुलायम सिंह को पीएम नहीं बनने दिया तो आखिर नीतीश कुमार के पीएम बनने के दिवास्वप्न को पूरा करने के लिए जद्दोजहद क्यों करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार की दिलचस्पी तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने में जरूर हो सकती है लेकिन नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में उनकी कतई दिलचस्पी नहीं होगी। इन सब बातों से स्पष्ट है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच शह-मात का जबरदस्त खेल चल रहा है। आरजेडी-जेडीयू में कौन किसको पहले ठिकाने लगाता है, यही देखना बिहार की जनता को बचा है।

अमित शाह के रैली के पहले पूर्णिया में कई जगह NIA ने किया रेड

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन से ठीक एक दिन पहले प्रदेश में NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। पूर्णिया में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पीएफआई के ठिकाने पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, एनआइए ने गुरुवार को पीएफाआई के पूर्णिया स्थित एक दफ्तर में छापेमारी की है। वहीं बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों में भी एकसाथ छापेमारी की गयी है। इस दौरान करीब 10 राज्यों में कार्रवाई करते हुए एनआइए और ईडी ने 100 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं व नेताओं को गिरफ्तार किया है।

पटना पहुंचे शरद यादव तेजस्वी से की मुलाकात, अब नीतीश लालू से भी करेंगे मुलाकात

पटना । पूर्व राज्य सभा सांसद शरद यादव पटना में हैं। वो राजद की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आये हैं। मंगलवार की देर रात उनकी बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाक़ात हुई है। शरद यादव तीन साल बाद दिल्ली से पटना पहुंचे है। शरद यादव जल्द ही सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिलने जाएंगे। हालांकि इसको लेकर शरद यादव की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। शरद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि लंबे अरसे बाद शरद यादव पटना आए हैं। यह हम सब के लिए खुशी की बात है। मेरा कार्यक्रम जब खत्म हुआ, तो सबसे पहले मैंने शरद यादव से मुलाक़ात की। तेजस्वी ने कहा कि हम सब एक ही दल में हैं, हमारा फर्ज भी हैं और वे हमारे अभिभावक हैं। इसीलिए मैं उनसे मिलने चला आया। उन्होंने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं और मुझे उम्मीद है कि वे हमें अपना आशीर्वाद देकर जाएंगे।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को जान से मारने की मिली धमकी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनको पत्र मिला है। जांच के लिए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को पत्र और लिफाफा भेजा गया है। चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है। तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं आप की हत्या कर दूँगा। इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है। यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है। सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर आगे की कार्रवाई की जाए। स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा यह पत्र निम्न पते से भेजा गया है।चंपा सोम (सोमा), पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान, पश्चिम बंगाल 713104. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 19 सितंबर को ही बीजेपी सांसद को यह धमकी भरा पत्र मिला था लेकिन उन्होंने मंगलवार को इसे सार्वजनिक किया है।

पटना में गंगा नदी सहारे रास्ता भटकर पहुंचा मगरमच्छ

राजधानी पटना में एक मगरमच्छ देखा गया. यह मगरमच्छ खाजेकला थाना क्षेत्र के मीतन घाट के करीब गंगा नदी में दिखा. इस दौरान गंगा नदी में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. मगरमच्छ को देखते ही गंगा स्नान करने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर तक मगरमच्छ गंगा घाट के किनारे घुमता रहा. इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी. गंगा घाट पर मगरमच्छ है इसकी सूचना आसपास के इलाके में आंधी की तरह फैल गयी. देखते-देखते लोगों की भीड़ मीतन घाट पर जुट गयी.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जा सकते हैं जेल

बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) मुश्‍कि‍ल में पड़ सकते हैं। दिल्‍ली स्‍थ‍ित विशेष कोर्ट ने केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (Central Bureau of Investigation) की याचिका पर तेजस्‍वी को नोट‍िस जारी कर दी है। अगर सीबीआइ की याचिका मंजूर हो जाती है, तो तेजस्‍वी यादव को आइआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) के मामले में जेल जाना पड़ सकता है। विशेष सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा  है कि दिल्‍ली स्‍थ‍ित सीबीआइ कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल (CBI Special Court Judge Geetanjali Goel) ने तेजस्‍वी यादव को नोटिस जारी की है।

अभिषेक पटेल जदयू कार्यकर्ता या स्मैक कारोबारी ? – विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर ताला मारकर डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार आरोपित अभिषेक पटेल जदयू का कार्यकर्ता और स्मैक का कारोबारी है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुंगेर व समस्तीपुर में व्यवसायी की हत्या के आरोपी राजद से जुड़े हैं। इन आपराधिक मामलों में उच्चस्तरीय जांच कर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बिहार में विपक्ष निकम्मा नहीं है और वह सरकार के संरक्षण में हो रहे अपराधों को बर्दाश्त नहीं कर सकता।  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने रंगदारी मांगे जाने से खौफजदा व्यवसायी रंजन कुमार टिबड़ेवाल से भी मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी से फोन पर बातचीत की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस समय राज्य में जंगलराज से बढ़कर गुंडाराज है। एक व्यवसायी को जदयू कार्यकर्ता अपने घर बुलाकर रिवाल्वर दिखाता है और टॉर्चर करता है और इसके बाद उसकी दुकान में ताला लगाकर कहता है कि चाबी एसएसपी से ले लेना। मुजफ्फरपुर की इस आपराधिक घटना को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। सूर्यगढ़ा में डकैती, समस्तीपुर व मुंगेर में बलात्कार व हत्या की घटनाएं भी सामान्य अपराध नहीं। ये घटनाएं बताती हैं कि राज्य में किस तरह नेता, पुलिस व अपराधी का गठजोड़ चल रहा है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि अब वे थक गए हैं। जदयू से दूर-दूर तक नाता नहीं मनोज नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान ने कहा कि रंगदारी कांड में आरोपित अभिषेक पटेल का जदयू से दूर-दूर तक नाता नहीं है। जदयू को बदनाम करने के लिए विपक्ष के नेता ऐसा बोल रहे हैं। बेगूसराय कांड में पार्टी का नाम आने के बाद भाजपा के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। इन अपराधों को लेकर पुलिस अपना काम करेगी। निशाने पर थे शहर के कई व्यवसायी नगर थाना के शुक्ला रोड स्थित कपड़ा दुकान के मालिक रंजन कुमार टिबड़ेवाल को हत्या की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपये रंगदारी मांगने वाले दोनों शातिरों के निशाने पर शहर के कई व्यवसायी थे। रंजन के रंगदारी देने के बाद धौंस दिखाकर अन्य व्यवसायियों से भी वसूली करते। इसका खुलासा नगर थाने पर दोनों से हुई पूछताछ में हुआ है। पुलिस टीम ने गुरुवार की रात लकड़ीढ़ाई चौक के पास से आरोपित शुक्ला रोड निवासी डब्बू पटेल उर्फ सुबोध पटेल और अभिषेक पटेल को गिरफ्तार किया। दोनों चचेरे भाई हैं। नगर थाने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी जयंतकांत व नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी दोनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में अभिषेक पटेल ने स्वीकार कि स्मैक के नशे में उसने व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी, लेकिन उसे पता नहीं कि कितना पैसा बोला था।  दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी के लिए छापेमारी की।

यूरिया घोटाले का भाजपा ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य में अगस्त महीने में यूरिया घोटाला हुआ है।  उन्होंने राज्य सरकार से इस घोटाले की जांच करने और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। संजय जायसवाल ने कहा है कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा आंदोलन करेगी। नीतीश सरकार के शासन में अफसर खाद माफियाओं के साथ मिलकर यूरिया घोटाले को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मझौले किसान यूरिया के लिए परेशान हैं। भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल पर्याप्त मात्रा में  बिहार को यूरिया उपलब्ध कराई है। लेकिन उसकी कालाबाजारी यहां हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिकनिक मनाने वाली विरोधी पार्टी नहीं है। यह हर जगह सरकार को सावधान करेगी और जनता की आवाज को उठाएगी। अगर सरकार यूरिया घोटाले के खिलाफ एक्शन नहीं लेगी तो भाजपा आंदोलन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब हो रही है। बेगूसराय गोलीकांड बिहार की कानून व्यवस्था की काली सच्चाई है। भारतीय जनता पार्टी ने गोली कांड में मृत व्यक्ति के परिजन को एक करोड़ की मुआवजा देने की मांग की है। नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश की सरकार में हर गुंडा राजा बन गया है। राज्य में कानून व्यवस्था में ही गुंडे राजा बने हुए हैं।

राजद सुप्रीमो लालू यादव – तेजस्वी यादव पहुँचे राजद कार्यालय, जगदानंद सिंह ने किया स्वागत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लम्बे अरसे के बाद बुधवार को  राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। लालू के साथ उनके छोटे बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। लालू यादव के पार्टी ऑफिस पहुंचते ही राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लालू यादव के स्वागत के लिए खड़े दिखे। बता दें कि यह पहला मौका है, जब लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद राजद कार्यालय पहुंचे हैं।