राजधानी पटना में एक मगरमच्छ देखा गया. यह मगरमच्छ खाजेकला थाना क्षेत्र के मीतन घाट के करीब गंगा नदी में दिखा. इस दौरान गंगा नदी में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. मगरमच्छ को देखते ही गंगा स्नान करने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर तक मगरमच्छ गंगा घाट के किनारे घुमता रहा.
इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी. गंगा घाट पर मगरमच्छ है इसकी सूचना आसपास के इलाके में आंधी की तरह फैल गयी. देखते-देखते लोगों की भीड़ मीतन घाट पर जुट गयी.