Bakwas News

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शितला मंदिर में किया पूजा – अर्चना, राज्य के सुख-समृद्धि की कामना की

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव माता शीतला मंदिर, पटन देवी मंदिर पहुंच कर, माता के दर्शन सहित विशेष पूजा अर्चना और राज्य के सुख-समृद्धि की कामना की। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को महाअष्टमी पर माता शीतला मंदिर, पटन देवी मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचे और देवी दुर्गा की विशेष पूजा की। तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वे माता शीतला मंदिर, पटन देवी मंदिर पहुंच कर देवी दुर्गा की विशेष पूजा कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना करते देखे गए हैं। इससे पहले सुबह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ भगवती शीतला माता, बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की. नीतीश कुमार ने आज नवरात्रा पर्व की महाअष्टमी के दिन अगमकुआँ स्थित शीतला माता मंदिर जाकर माँ शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की । पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मॉ शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मॉ छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।

बिहटा गोलीकांड मामले में पुलिस ने 2 बालू माफियाओं को किया गिरफ्तार

बिहटा के अमनाबाद में हुई फायरिंग में पुलिस ने दो आरोपियों पंकज कुमार और साभा राय को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शत्रुघ्न की पत्नी ने 24 लोगों पर नामजद मामला दर्ज करवाया था, जिनमें पंकज कुमार और सभा राय का भी नाम था। दोनों राय गुट के लिए काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा सहित कई थानों की पुलिस ने छापेमारी कर आरापितों को पकड़ा। इनके पास से एक कट्टा व पांच गोलियां भी पुलिस को मिली हैं। अब तक पुलिस इस मामले में तीन महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने मनेर के चौरासी, सुअरमरवां, दानापुर के गौरैया स्थान, अमनाबाद, बिनगांवा,डोरीगंज में लगातार छापेमारी की। छापेमारी टीम में दानापुर एएसपी के नेतृत्व में बिहटा, मनेर, दुल्हिनबाजार, नौबतपुर थाने की पुलिस शामिल है। पुलिस टीम ने बिहटा के अमनाबाद के बगल पथलौटिया में घाट किनारे लगी कई पोकलेन मशीनों को जब्त कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुल 20 पोकलेन पुलिस ने जब्त कर ली हैं। पोकलेन का भी सत्यापन किया जा रहा है कि उसके मालिक कौन हैं। राय गुट के सरगना श्रीराय अब तक पुलिस की चंगुल से फरार हैं। पुलिस सर्विलांस में उनकी लोकेशन पटना जिले के बाहर मिली है। पुलिस टीम ने आरा स्थित उनके संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की थी, लेकिन राय गुट का सरगना पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। इस मामले में अन्य बालू माफियाओं की भी तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि अमनाबाद में हुए खून-खराबा को लेकर जेल में बंद सिपाही राय से भी पूछताछ कर सकती है। सिपाही और श्रीराय के बीच दोस्ती है। आशंका जताई जा रही है कि घटना की साजिश के पीछे सिपाही राय का हाथ भी हो सकता है। जेल में बंद होने के कारण सिपाही राय की पकड़ इन घाटों पर कमजोर हो रही थी। इस कारण सिपाही और श्री ने मिलकर साजिश रची। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के रोज श्रीराय के साथ सिपाही राय के गुर्गे भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इस मामले में अबतक 22 आरोपित फरार हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द इन सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस आरोपितों का वारंट ले सकती है। उनके ऊपर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। बिहटा के बालू घाटों पर अब भी पुलिस टीम कैंप कर रही है। बालू घाटों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अमनाबाद दियारा में बालू माफियाओं ने राइफल का इस्तेमाल किया था। इस बात का खुलासा रविवार को ललेंद्र उर्फ मुकेश और लालदेव राय के पोस्टमार्टम से हुआ है। लालदेव के शरीर में फंसी 315 बोर की गोलियां पोस्टमार्टम के दौरान निकाली गयीं। 315 बोर की गोली का इस्तेमाल अमूमन रायफल में किया जाता है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का बयान पीएमसीएच टीओपी में दर्ज करवाया गया है। लालदेव के छोटे भाई ने कहा है कि वह दूध लाने के लिए गंगा पार गया था। बयान में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सिपाही व फौजिया के गुट के बीच हुए झगड़े में ललेंद्र और लालदेव की जान गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे माँ शीतला के दरबार, पूजा – अर्चना कर ली आशीर्वाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को महाअष्टमी के मौके पर  पटना के शीतला माता मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आम भक्त की तरह मां की पूजा की।  उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।  इस मौके पर शीतला मंदिर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दुर्गा पूजा में सीएम नीतीश में श्रद्धा भक्ति ज्यादा देखी जा रही है। उन्होंने माता के आगे शीश नवाकर उनके चरण छुए और पुरोहितों से भी आशीर्वाद लिया। इस दौरान  मंदिर में मौजूद पुरोहितों ने टीका लगाकर और माता की चुनरी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शीतला मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नीतीश कुमार पटनदेवी मंदिर पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री नीतीश बीती रात भी पटना के पूजा पंडाल में पहुंचे। मां का पट खुलने के बाद पंडाल में जाकर उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए और आरती में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने पटना के कई मंदिरों और पूजा पंडालों का दौरा किया उन्होंने पदाधिकारियों को हार के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और उपद्रवी तत्व पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज सोमवार को सुबह-सुबह सीएम शीतला माता मंदिर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सीएम ने महाअष्टमी पर विधिवत शक्ति पूजा की।  

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पद से दिया इस्तीफा

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेजा है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने कृषि मंत्री के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। जगदानंद सिंह ने कहा है कि वो नहीं चाहते थे कि लड़ाई आगे बढ़े। ऐसे में सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा पार्टी नेता को भेज दिया है।

पट खुलते ही माई मुस्कईली : माँ की दर्शन को ले पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

पट खुलते ही ‘माई मुस्कईली’ एवं ‘माटी के मुरति में से प्रकट हो जाई मां शेरा वाली’ जैसे देवी गीतों के धुन से पूरा इलाका गुंजायमान हुआ। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पटना राजधानी समेत क्षेत्र के विभिन्न भागों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों को दर्शाया गया। देवी का पट खुलते ही पूरा इलाका शेरावाली के जयघोष से गूंज उठा। दंडाधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ एवं श्रद्धालुओं की भीड़ देखेने को मिल रही है। रविवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन को उमड़ पड़ा। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के लिए डीएसपी ने बताया कि विभिन्न पूजा स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों को मुस्तैद कराया गया है। विशेषकर पूजा समिति कार्यक्रम आयोजित करने वाले समिति के लोगों को भी विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करना चाहिए।

नीतीश और तेजस्वी हरियाणा रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को हरियाणा के लिए रवाना हुए. वे आज हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस रैली में शामिल होंगे. इसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश के साथ उनको भी आमंत्रण मिला है. फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर रैली में नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. इसमें विपक्षी एकता को दिखाने की पूरी कोशिश की जाएगी.

लालू स्वास्थ के बहाने चले दिल्ली, कहीं राजनीति करने का नया तरीका तो नहीं

राजनीति के गलियारों में बहुत सारे बुलबुले देखें  जा रहे हैं और बिहार की राजनीति में यह बुलबुले बड़े होते हुए नजर आ रहे है। नजारा कुछ ऐसा है कि स्वास्थ्य जांच के बहाने सोनिया, के साथ मुलाकात का मन बना लिया है और लालू जी के इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि श्री केजरीवाल से भी मुलाकात हो सकती है। इन सभी समीकरण पर नजर डालें तो यह प्रतिद्वंदी को मजबूत बनाता हुआ दिख रहा है। इधर बिहार में अमित शाह ने सीमांचल दौरा कर पुकार भर दी है। खैर जो भी हो राजनीति का सौंदर्यकरण भारत जैसे देश में ही देखने को मिल सकता है। राजनीति के इस महापर्व में जीत किसी की भी हो लेकिन प्रजातंत्र हमेशा जीत कर भी हार जाता है और हार कर भी जीत जाता है।

आज ईलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए। लालू 10 बजे की है फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वे विदेश जाकर अपना इलाज कराएंगे। दरअसल, कोर्ट से उन्हें विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत मिली है। जिसके बाद आज लालू यादव दिल्ली रवाना हो गए। लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना है। इसको लेकर वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण लालू का दिल्ली एम्स में ही इलाज चल रहा था। अब जब लालू का पासपोर्ट कोर्ट से रिलीज कर दिया गया है तो सिंगापुर जाने की पूरी तैयारी की जाने लगी है। इसी सिलसिले में आज लालू दिल्ली रवाना हो चुके है। वहां से वे सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं। वही अमित शाह ने कल जिस तरीके से लालू और नीतीश पर जोरदार हमला बोला था इसको लेकर राजद सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी का सफाया हो जाएगा और अमित शाह रिटायर हो चुके हैं।

अमित शाह के दौरे को लेकर जेडीयू के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी ने की कटाक्ष

अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है और कहा है कि सभी राजनीतिक दल को अपना पैठ बढ़ाने का अधिकार है लेकिन बीजेपी के जो राजनीति है वह विभाजन कारी राजनीति है। हिंदू मुस्लिम कराना विकास के मुद्दे को हटाना जो जनता का मुद्दा है ।जैसे महंगाई जनता का भलाई उस पर उन लोग का कम ध्यान रहता है और विभाजन कारी नीति को आगे बढ़ा कर आगे बढ़ने पर जोड़ रहता है। इसलिए गृह मंत्री ने जो क्षेत्र चुना है उसमें ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। जबकि हम लोग के नेता नीतीश कुमार विकास का बात करते हैं ,अमित शाह के दौरे पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देखिए बिहार आकर क्या बोलते हैं। वही जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा की बीजेपी मुख्य मुद्दे से ध्यान भट काना चाहती है। बेरोजगारी महंगाई पर बात नहीं करते ,वही नीतीश कुमार द्वारा हरियाणा में देवी लाल के याद में होने वाले रैली में जाने पर संजय झा ने कहा कि देवीलाल से नीतीश कुमार के अच्छे संबंध रहे हैं ,दिल्ली दौरे पर जब हम लोग गए थे तो चौटाला जी ने निमंत्रण दिया था। बीजेपी के खिलाफ सब को एक साथ आना चाहिए, वहीं संजय झा ने बीजेपी द्वारा सीमांचल में घुसपैठियों के बढ़ने का आरोप पर कहा कि क्या एक ही महीने में घुसपैठ भी हो गए हैं।

पीएमसीएच पटना में मेडिकल छात्रों ने किया हड़ताल, ओपीडी को भी कराया बंद

बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पातल में छात्र हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्रों ने ओपीडी में इलाज बंद करवा दिया है। जिसके चलते मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे छात्रों का आरोप है कि बुधवार की रात अस्पताल के टाटा वार्ड में स्थानीय युवकों ने परास्नातक छात्रों के साथ मारपीट की। जिसके बाद छात्रों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई सख्त कारवाई नहीं की। गुरुवार को सुबह से ही छात्र आक्रोशित थे जिसके बाद पहले उन्होंने काम बंद कर दिया और फिर जबरन ओपीडी को भी बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में तनाव का माहौल है। अस्पताल प्रशासन छात्रों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। छात्रों का कहना है बुधवार की रात हॉस्पिटल वार्ड में हुई घटना के बाद अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में घुस कर मारपीट की। छात्रों ने कहा है कि जबतक इस मामले में अस्पताल प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा छात्र हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे। ओपीडी की सुविधा को भी संचालित नहीं किया जाएगा। जबरन ओपीडी बंद कराये जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं।