जेपी के गाँव में भाजपा के अमित शाह ने नीतीश और लालू पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने बिहार व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समाराेह में शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। समारोह के माध्यम से अमित शाह ने बिहार की नई महागठबंधन सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया। कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए जेपी के विचारों को त्याग दिया है। बात जेपी की करते हैं और जिस कांग्रेस से उन्होंने लड़ाई लड़ी, उसी की गोद में जा बैठे हैं। जेपी का नाम लेकर आज बिहार के सत्ताधारी नेता कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं। बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लाेगाें की। जेपी ने समाजवाद व जाति विहीन समाज की परिकल्पना की। आजादी के बाद सत्ता में आने के बदले सत्ता से दूरी बनाई। इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात में आंदोलन किया और वहां सरकार बदल गई। फिर बिहार के पटना के गांधी मैदान से शुरू हुए आंदाेलन से इंदिरा गांधी के पसीने छूट गए।सत्ता के बाहर रहकर परिवर्तन कैसे किया जाता है, इसका उदाहरण जयप्रकाश ने दिया।