अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है और कहा है कि सभी राजनीतिक दल को अपना पैठ बढ़ाने का अधिकार है लेकिन बीजेपी के जो राजनीति है वह विभाजन कारी राजनीति है। हिंदू मुस्लिम कराना विकास के मुद्दे को हटाना जो जनता का मुद्दा है ।जैसे महंगाई जनता का भलाई उस पर उन लोग का कम ध्यान रहता है और विभाजन कारी नीति को आगे बढ़ा कर आगे बढ़ने पर जोड़ रहता है। इसलिए गृह मंत्री ने जो क्षेत्र चुना है उसमें ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। जबकि हम लोग के नेता नीतीश कुमार विकास का बात करते हैं ,अमित शाह के दौरे पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देखिए बिहार आकर क्या बोलते हैं।
वही जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा की बीजेपी मुख्य मुद्दे से ध्यान भट काना चाहती है। बेरोजगारी महंगाई पर बात नहीं करते ,वही नीतीश कुमार द्वारा हरियाणा में देवी लाल के याद में होने वाले रैली में जाने पर संजय झा ने कहा कि देवीलाल से नीतीश कुमार के अच्छे संबंध रहे हैं ,दिल्ली दौरे पर जब हम लोग गए थे तो चौटाला जी ने निमंत्रण दिया था। बीजेपी के खिलाफ सब को एक साथ आना चाहिए, वहीं संजय झा ने बीजेपी द्वारा सीमांचल में घुसपैठियों के बढ़ने का आरोप पर कहा कि क्या एक ही महीने में घुसपैठ भी हो गए हैं।