केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। अमित शाह पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधन किये। रैली के बाद किशनगंज पहुंचेंगे। इसके बाद शाम में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। किशनगंज के लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नेपाल-भारत सीमा का जायजा लेंगे। इसके बााद अमित शाह सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसफ और एसएसबी के वरिष्ठ अफसरों के साथ भी बैठक भी करेंगे।
बिहार के हर घर में बैंक एकाउंट पहुंचाया
बिहार को आगे जाने के लिए मोदी जी का नेतृत्व जरूरी है। मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। मोदी जी ने बिहार के हजारों लोगों को घर दिया है। हमने गरीब महिलाओं को शौचालय और गैस सिलेंडर दिया। हमने हर घर में बैंक एकाउंट पहुंचाया।
2024 में बिहार की जनता सुनाए फैसला
अमित शाह ने कहा कि 2024 में बिहार की जनता सुनाए फैसला. 2025 अपने आप सुधार जाएगा।
चारा घोटाला करने वाले मंत्री बने है
चारा घोटाला करने वाले मंत्री बने है। सत्ता के मोह में सीबीआई को बिहार में बैन करने की साजिश रची जा रही है।
हमने जनजाति महिला को राष्ट्रपति बनाया
अमित शाह ने कहा कि हमने जनजाति महिला को राष्ट्रपति बनाया है। नीतीश ने जंगलराज के प्रति अपना रवैया स्पष्ट किया है। जिस दिन नीतीश जी ने लालू के साथ मिलकर शपथ लिया, उस दिन से बिहार का भविष्य अंधकारमय हो गया।
सीमावर्ती जिलों नें नहीं चलेगी मनमानी
अमित शाह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों नें नहीं चलेगी मनमानी.
लोकसभा में नीतीश को आई थी 2 सीट
नीतीश समाजवाद छोड़कर जातिवादी राजनीति की ओर गए
राजद छोड़कर bjp में भी आ सकते हैं नीतीश
सीमांत जिलों में जनजातियों के साथ हो रहा अत्याचार
सीमांचल में गरजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
आज मैं जब बिहार में आया हूं, तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. लालू जी झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है।
नीतीश लालू पर साधा निशाना
आपने शुरू से सबके साथ ऐसा ही किया है। आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर मैं उनको प्रणाम करता हूं। दिनकर जी की कविताओं ने आजादी के आंदोलन को धार दी। उनकी लेखनी ने भारतीय संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करने का काम किया।