Bakwas News

25000 का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक लूट की घटना में था शामिल

गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार की रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है।  उसका एक साथी भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान दिलीप यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रही एक सरिया लदी ट्रक की झारखण्ड में लूट हुई थी। इस घटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी और ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस ट्रक को पिछले दिनों गाजीपुर में पकड़ा गया था।

 

इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी और एक बदमाश को गोली लगी थी। दो अन्य बदमाश दूसरे दिन गिरफ्तार किये गये थे। इसी लूटकांड में शामिल एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर के पास सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment