भले सुने के सीएम नीतीश कुमार कुमार कह रहें हैं की जंगलराज नही जनता राज की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण राज्य की राजधानी है इसके पहले जिले में घटनाएं घटती थी लेकिन अब राजधानी भी सुरक्षित नहीं है। बिहार में अब तक जिला स्तर पर ही पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि अब राजधानी पटना में भी अपराधियों को पकड़ने जा रही पुलिस पर हमले शुरू हो गये हैं। राजधानी पटना में भी अब छापेमारी के दौरान पुलिस सुरक्षित नहीं है। बीती रात पटना के पीरबहोर इलाके में अपराधियों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला किया है।
पुलिस हथियार होने की सूचना पर पहुंची थी
पटना की सड़क पर पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। मामला पटना के पीरबहोर थाना इलाके के पटना मार्केट के पास का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग हथियार से लैस होकर किसी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।