Bakwas News

पटना डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा : दोस्तों ने पार्टी के बाद दोस्त की हत्या करने का बनाया था प्लान

बिहार पुलिस ने 6 सितंबर को पटना के आलमगंज में हुए डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। यह कहानी दोस्ती में दगा की जिसमें एक दोस्त ने चंद पैसों के विवाद में अपने जिगड़ी को सुपारी देकर मरवा दिया। दोनों के बीच गांजा बिक्री और गेसिंग के पेसे को लेकर विवाद हुआ था। सुपारी किलर को डेढ़ लाख में मर्डर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। आरोपी ने पहले पार्टी दी फिर साजिश के तहत सुपारी किलरों से ही बाइपास थाना इलाके के शीतला मंदिरा के समीप गोलू और चंदन की हत्या करवा दी गयी। यह खेल गोलू के विरोधी खेमे में शामिल सेठी नाम के अपराधी ने खेला।

एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सेठी पर पूर्व में गोलू ने हमला करवाया था। उसी का बदला लेने के लिये उसने गोलू की हत्या की साजिश रची। सुपारी किलरों को हत्या करने के लिये डेढ़ लाख का ठेका दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता व आलमगंज थाने के गुलजारबाग आईडीएच कॉलोनी निवासी संजय कुमार केसरी उर्फ चिकू, सादिकपुर मछुआ टोली निवासी गणेश कुमार और मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के मुताबिक गोलू और चिकू गेसिंग और गांजा की बिक्री करते थे। गोलू आपराधिक प्रवृति का था। गेसिंग का पैसा बंटवारे और एनएमसीएच के पास ठेला लगवाने को लेकर उसका विवाद सेठी से हुआ था। उसने पूर्व में सेठी पर हमला करवाया था, जिसमें वह बच निकला। इसी का बदला लेने के लिए सेठी ने चिकू और मंतोष कुमार के साथ मिलकर गोलू की हत्या करने की साजिश रची थी।

वारदात के दिन मंतोष और चिकू ने मिलकर पार्टी के बहाने गोलू को कुम्हरार स्थित सेठी के घर बुलाया था। गोलू अपने साथ चंदन को लेकर गया था। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम सात बजे तक गोलू और चंदन सेठी के घर पर थे। एसएसपी ने बताया कि साजिश के तहत सेठी और मंतोष वहां से निकले। कुछ देर बाद मंतोष ने गोलू को फोन किया कि कुछ युवक उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। मंतोष के बुलाने पर गोलू और चंदन शीतला मंदिर रोड में स्थित रूपश्री कमेटी हाल के पास पहुंच गये। दोनों को देख पहले से ही वहां मौजूद शूटरों ने चंदन फिर गोलू पर फायरिंग कर दी जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

एसएसपी ने बताया कि चंदन व गोलू में गहरी दोस्ती थी। इस हत्याकांड में  शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कांड के दो शूटर हैं।  एक शूटर परसा थाना क्षेत्र में तेल व्यवसाई के घर में घूस कर नौ लाख रुपए लूट लिया था।  उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment