Bakwas News

क्वाटर फाइनल मैच में एलके स्कूल ने सिहुली को 6 विकेट से हराया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस के सिहुली गांव में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वाटर फाइनल मैच में रविवार को एलके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने सिहुली को छह विकेट से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिहुली की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 40 रन पर टीम के प्रमुख चार बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद नाजिस ने टीम को संभालते हुए 32 गेंद में 75 रनों की नाबाद पारी खेली।   जबाव में एलके स्कूल की टीम 13 वें ओवर में चार विकेट पर मैच जीत सेमीफाइनल में स्थान पक्की कर ली। अनूप ने 26 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। इसे डॉ इकतेदार साहब व रेशमी खान ने मेडल व नकद देकर पुरष्कृत किया। यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। मौके पर नेहालुद्दीन, सैफ, सिब्लु, दानिश, मंजर इमाम, अयूब, हसन, हैदर, शहीद, आलम आदि रहे।

आमस में साढू के घर आए गुरुआ के युवक की मिली लाश

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मसूरीबार भलूआही गांव से दक्षिण भोलीबांध के पास जंगल से शनिवार को एक युवक की लाश मिली है। जिसकी पहचान गुरुआ थाने के वर्मा गांव निवासी स्व. वृक्ष मांझी के 23 वर्षीय पुत्र छोटू मांझी के रूप में की गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। शुक्रवार की शाम कुछ चरवाहों की नजर शव पर पड़ी थी, लेकिन शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।   जिसके बाद आमस पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। इससे पूर्व जिले से आई एफएसएल की टीम स्कॉड डॉग के सहारे घंटों जांच की। थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गले पर उभरे निशान देखकर हत्या प्रतीत होती है। जिसकी जांच की जा रही है। कागजी खानापूरी के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। साढू के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था छोटू छोटे भाई गुड्डू ने बताया कि भैया भाभी के साथ अपने फुफेरे साढू उपेंद्र उर्फ जहूरी मांझी के घर भलुआही शादी समारोह में शामिल होने आए थे। लेकिन यहां बिजली करंट से एक युवक की मौत हो जाने के कारण शादी टल गई। कहा भाभी मनोरमा देवी ने मंगलवार को झगड़ा कर भैया के भाग जाने की जानकारी फोन पर दी थी। जिसके बाद से उनकी खोजबीन कर रहे थे। लेकिन कहीं पता नहीं चला और शनिवार को शव मिलने की जानकारी मिले तो भाग कर यहां पहुंचे। इसने साढू, भाभी और साले पर हत्या करने का आरोप लगाया है। छोटू की शादी 2021 में मनोरमा से हुई थी। इधर लाश मिलने की खबर प्रकाश में आते ही देखनेवालों की भारी भीड़ लग गई।

आमस के सिहुली में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतास ने परैया को 6 रनों से हराया

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को रोहतास और परैया टीम के बीच मैच खेला गया। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जीत कर पहले खेलते हुए रोहतास की टीम ने  निर्धारित14 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाई। सलामी बल्लेबाज मिश्रा यादव ने सिर्फ 24 गेंद में 4 चौके व 7 छक्कों के सहारे सर्वाधिक 63 रन बनाए। जबकि सचिन 24 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य बल्लेबाजों ने बेहतर बल्लेबाजी की। जबाव में परैया की टीम की टीम 4 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इस तरह रोहतास की टीम 6 रनों से मैच जीत लिया।   सौरभ 8 गेंद में 25 और माइकल 16 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। रिटायर्ड दरोगा इमरान खान व अकरम खान ने मेडल देकर प्लेयर ऑफ द मैच यादव को पुरष्कृत किया। मदनी खां ने बताया कि शनिवार को मदनपुर और बांकेबाजार के बीच मैच खेला जाएगा। आयोजन में एसआई सदन खान, जाकिर, दानिश, सैफ, इरफान, वसीम, भोला खान, आकिब, मोसरफ, आरिफ, असलम आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

आमस में कैंप में 62 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस बाजार में शुक्रवार को कैंप लगाकर 62 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया। कैंप लगने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग कार्ड बनवाने पहुंच गए। लेकिन पात्रता नहीं होने के कारण अधिकांश को निराश लौटना पड़ा।   जिले से आई टीम ने बताया कि सूची में अंकित नाम वाले लाभुकों का ही कार्ड बन सकता है। जबकि बिना नाम वाले सैकड़ों लोग पहुंचे थे। कैंप में भाजपा युवा मोर्चा के गया ज़िलामंत्री रविन्द्र शर्मा, रामशीष यादव, गुलशन गुप्ता, रुपेश गुप्ता, विकास, बबलू गुप्ता, राजा कुमार आदि रहे।

आमस में नाचते थिरकते युवाओं ने की मां शारदे की मूर्तियों का विसर्जन

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस प्रखंड क्षेत्र में पूजा व हवन के बाद शुक्रवार को विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गईं। धार्मिक गीतों की धुन पर नाचते थिरकते युवा प्रतिमाओं को जलाशय तक ले यहां। यहां उन्होंने भावुक विदाई गीत गाकर विसर्जित किया। हालांकि पास के आहर, तालाब, पइन आदि के सूखे रहने के कारण कई किलोमीटर दूर लेकर विसर्जन करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय प्रशासन काफी चौकस दिखा।   खासकर गहरे पानी वाले जलाशयों पर विसर्जन के समय विशेष नजर रखी गई। शमशेरखाप, चंडीस्थान, करमडीह आदि गांवों के लोगों को विसर्जन करने गुरुआ के दरिऔरा पोखर में ले जाना पड़ा। प्रभारी थानेदार धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि सभी जगहों की प्रतिमाएं सुरक्षित तरीके से विसर्जित करवा दी हैं।

आमस के हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल की शिक्षिका को दी गई विदाई

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  आमस के हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिका सनम नाहिद को विदाई दी गई।   एचएम ने संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए कहा कि संविधान की देन है कि आज बेटियां सभी परीक्षा में अब्बल आ रही हैं। चौखट से बाहर होने की धार्मिक परंपरा को तोड़कर अब बेटियां उड़ान भर रही हैं। उन्होंने बताया कि सनम नाहिद टीआर वन में वर्ग एक से पांच के लिए चयनित हुई हैं। शिक्षिका को विदाई देते हुए शिक्षक और बच्चे भावुक हो गए।

आमस में बारिश के बीच विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। निजी व सरकारी शैक्षणिक संस्थान और गांव-टोलों में विद्यार्थियों ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा की। हालांकि दिन भर रूक-रूक कर बारिश होते रहने के कारण पूजा-पाठ में व्यवधान जरूर पैदा हुई। लेकिन इसके बाद भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ फल-फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना किया।   प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल सांव टोल, ज्ञानकूंज चंडीस्थान, लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर करमडीह, आमस, चंडीस्थान, बुधौल, ताराडीह, बहेरा, झरी, करमाइन मोड़, हमजापुर, रामपुर, पथरा, गंगटी समेत सभी गांव-टोलों के युवाओं ने प्रतिमा रख श्रद्धा के साथ पूजा की। इस दौरान स्थानीय प्रशासन चौकस दिखी।

आमस में युवाओं ने कैंडल जला पुलवामा हमले में मारे गये शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस व बभंडभीह गांव के युवाओं ने बुधवार की शाम कैंडल जला कर पुलवामा हमले में मारे गये शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। आमस बंगला व बभंडीह गांव के चौराहे पर युवाओं ने कैंडल जला कर वंदे मातरम व भारत माता की जयकारे भी लगाये। रौशन गुप्ता, उदित, धर्मेन्द्र सिंह, रितेश, प्पपू, प्रिंस, अमित सिंह, सुमंत, सोनू, दीपक आदि ने कहा कि यह दिन काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। उनकी बलिदानी बेकार नहीं जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।   आमस बाजार में कैंडल मार्च भी निकाला गया। मौके पर रंजन गुप्ता, रविन्द्र यादव, सुमित, सुनील, आकाश, विकास, रमेश, सचिन, विकास, रंजन गुप्ता, गुड्डू, अमरजित, अनिल, चितरंजन, जितेन्द्र, सचिन, रवि रंजन, अभिषेक, विशाल आदि युवा रहे।

आमस में नाली जाम होने से रोड पर बह रहा पानी, लोग परेशान

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह  सालों पूर्व की बनी नाली के जाम हो जाने से जीटी रोड आमस बंगला से कासमा जानेवाली मुख्य सड़क पर प्रकाश क्लीनिक के पास पानी जम जा रहा है। इससे व्यवसाई व आने-जानेवालों लोगों को भारी परेशानी हो रही है। महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।   रंजीत कुमार शर्मा, डॉ. प्रकाश, श्यामबिहार प्रसाद, शंकर साव, अवधेश प्रजापत आदि व्यवसाईयों ने बताया कि नाली जाम होने व दोनों ओर रोड उचा हो जाने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है। थोड़ी बारिश होने पर भी पानी जम जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप व संक्रमण बढ़ जाता है। पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। बरसात के दिनों में व्यवसाईयों ने चंदा कर नाली की सफाई करवाई थी। लेकिन फिर से जाम हो गया है। कहा पानी जमे होने के कारण ग्राहक उनकी दुकान में खरीदारी करने नहीं आते। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है।

आमस में करंट से मृत युवक के परिजनों से मिल भावी विधायक रामाधार सिंह ने बंधाया ढाढस

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह  बिजली करंट से मरे गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत के मसूरीबार निवासी रविन्द्र मांझी के परिजनों से मिल कर सरपंच संघ अध्यक्ष व युवा नेता रामाधार सिंह ने ढाढस बंधाया। साथ ही आश्रितों को सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया। सरपंच पर नजर पड़ते ही पिता मनोज मांझी, मां करमी देवी व विधवा पत्नी गिता देवी दहाड़ उठे। उनकी दहाड़ से सभी की आंखें नम हो गई।   सरपंच ने कहा कि घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से इन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि रविन्द्र की मौत मंगलवार की शाम जंगल से घर लौटने के दौरान बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से हो गई थी। मगध मेडिकल से पोस्टमार्टम होकर आने के बाद बुधवार को गांव के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वृद्ध पिता अपने कलेजे के टूकड़े को मुखाग्नी देते हुये दहाड़ उठे। यह हृदयविदारक दृष्य देख वहां रहे सभी लोग रो पड़े।