क्वाटर फाइनल मैच में एलके स्कूल ने सिहुली को 6 विकेट से हराया
आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस के सिहुली गांव में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वाटर फाइनल मैच में रविवार को एलके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने सिहुली को छह विकेट से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिहुली की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 40 रन पर टीम के प्रमुख चार बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद नाजिस ने टीम को संभालते हुए 32 गेंद में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। जबाव में एलके स्कूल की टीम 13 वें ओवर में चार विकेट पर मैच जीत सेमीफाइनल में स्थान पक्की कर ली। अनूप ने 26 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। इसे डॉ इकतेदार साहब व रेशमी खान ने मेडल व नकद देकर पुरष्कृत किया। यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। मौके पर नेहालुद्दीन, सैफ, सिब्लु, दानिश, मंजर इमाम, अयूब, हसन, हैदर, शहीद, आलम आदि रहे।