Bakwas News

आमस के सिहुली में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बलार को हरा शेरघाटी ट्रॉफी अपने नाम किया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पंचायत के सिहुली प्ले ग्रउंड में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइन मैच में रविवार को शेरघाटी ने बलार मदनपुर को चार विकेट से हरा ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। आयोजक आमिर खान व जानेमाने क्रिकेटर मदनी खां ने बताया कि बलार मदनपुर की टीम टॉस जितकर पहले बैटिंग करते हुये निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाई। आदिल अंसारी ने 31 गेंद में सर्वाधिक 56 रन बनाया। जवाब में शेरघाटी की टीम 14 वें ओवर में ही चार विकेट से मैच जीत ली।   कप्तान सुधांशु 17 गेंद में 30 रन व सौरभ लाला 9 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। विजेता टीम के शशि कुमार मैन ऑफ द मैच व आदिल अंसारी मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद व ट्रॉपी और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दिया गया।   खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी व मेडेल का वितरण मखदुमपुर विधायक सतीश दास, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, पूर्व डीएसपी साबिर हसन खान, पूर्व चेयरमैन सारिम अली, आमिर, मुन्ना खां, रामाधार सिंह, वसिम अकरम, सनाउला खां, इमरान खां, अयूब खां, फासो खां, नसरूल्लाह, मो. अली, आदि ने किया। इन्होंने खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस तरह के आयोजन पर जोर दिया। यहां फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आये थे। गांव का माहौल अलग दिख रहा था। सिब्लू व भोला ने अंपायरिंग और जैद ने ऑनलाइन स्कोरिंग की। ये भी रहे मौजूद सद्दन खां, शमशेर खां, अशरफ, शेर अहमद, शिवम सिंह, डॉ. शहबाज आलम, बाबर अली, आकिब खा, बालिस्टर, नाजिस, साकिर, अरमान, मोनाजिर, अजहर, अरशद, राशिद, अबूशामा, सुफियान आदि रहे।

शहीद अनवर अली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मदनपुर बलार की ओर से आदिल अंसारी ने जड़ा शतक

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के प्रखंड के सिहुली गांव में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बुधवार मदनपुर बलार की टीम ने एलके इंटरनेशल स्कूल को 95 रनों से हरा फाइनल में जगह पक्की कर ली। आयोजक आमिर खान ने बताया कि पहले बैटिंग करते हुये मदनपुर बलार की टीम ने 14 ओवर में 4 विकट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मैच में खेल रहे आदिल अंसारी ने सिर्फ 32 गेंद में 4 चौके और 13 छक्कों के सहारे नाबाद 104 रन बनाये। वहीं नेपाली प्लेयर इजहार आलम उर्फ ने 26 गेंद में 62 रनों की पारी खेली।   जवाब में एलके स्कूल की टीम सिर्फ 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच चुने गये शतकवीर आदिल अंसारी को रिटायर्ड दारोगा इमरान खान व फासो खान ने नकद व मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि आदिल व इजहार नेशनल स्तर का खिलड़ी है। दोनों आईपीएल के प्लेयर हैं। यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। भोला व अरशद ने अंपायरिंग, अबूशामा ने स्कोरिंग व नाजिश व फैशुल ने कमेंट्री की। अयूब खान, असलम, अजहर, मोजीबुर रहमान, सद्दन, मिस्टर, जाकिर अहमद, वसीम, आकिब, विक्की, सोनू, अमजद, जावेद, तौफीक आदि ने शतकवीर आदिल की जम कर तारीफ की।

रामपुर पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष दीपक यादव ने नए थानेदार इंद्रजीत कुमार का किया स्वागत

आमस(गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष दीपक यादव ने बुधवार को थाने के नए थानेदार इंद्रजीत कुमार को बुके देकर भव्य स्वागत किया। दिव्यांग दीपक यादव ने थानेदार से थाना क्षेत्र के लोगों को सम्मान के साथ सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही आपराधिक घटनाओं और अपराधियों पर नकेल कसने की भी मांग की है।   बता दें कि पूर्व थानेदार मृत्युंजय कुमार के नवादा जिले में तबादला होने के बाद पहले संजय कुमार को कमान मिला था। दस दिनों के अंदर इंद्रजीत कुमार को कमान एसएसपी ने सौंपी है। साथ में विक्रम सिंह, राजेश यादव, त्रिपुरारी साव, अमरेश कुमार विट्टू भी शामिल रहे।

केंद्रीय टीम ने आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

आमस(गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह   इंडिनयल कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली की टीम बुधवार को गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जांच किया। डॉ. दुष्यंत कुमार की अगुआई में यहां पहुंची तीन सदस्सीय डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक रूक कर अस्पताल में मरीजों के लिए बहाल व्यवस्था का अवलोकन किया। गंभीर बीमारियों से पीड़ित व दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए बनाये गये इमरजेंसी व्यवस्था की विशेष रूप से जांच किया।   साथ ही रेफर करने के बाद मरीजों को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं और कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों के बारे में भी जानकारी ली। यहां इसकी जानकारी देते हुये चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि अवलोकन के बाद उन्होंने कई सुझाव भी दिये। इन्होंने तीस बेड वाले इस अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर, एएनएम व अन्य कर्मियों की कमी की वजह मरीजों के इलाज में होनेवाली परेशानियों के बारे में भी उन्हें बताया। टीम में डॉ हिमांशी व डॉ कल्पना भी थीं। मौके पर हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार, बीसीएम मिथिलेश रवि, डॉ. रविकांत, डॉ. किरण कुमारी, रूपेश कुमार, नीतीश आदि रहे।

आमस के जदयू शिष्टमंडल ने नए थानेदार इंद्रजीत कुमार का किया स्वागत

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड के जदयू शिष्टमंडल ने सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद की अगुआई में सोमवार नए थानेदार इंद्रजीत कुमार का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही सम्मान के साथ व्यवसाई व प्रखंड के लोगों को पूरी सुरक्षा देने की अपील की है। वहीं अपराधिक घटनाओं को काबू में रखने, शराब धंधे, धंधेबाज और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की भी मांग की।   मौके पर अरविंद मिश्रा, अर्जुन यादव, कमल रजक, राजेंद्र प्रसाद यादव, संजय ठाकुर, अरविंद प्रजापत, उमाशंकर सिंह आदि रहे।

आमस बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने वोटरों को दिलाई शपथ

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  जिला पदाधिकारी डॉ त्याग्रजन के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य की अगुआई में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी व इलाज कराने आए वोटरों ने शपथ ली। उन्होंने बताया कि 20 को प्रभात फेरी व साइकिल रैली, 21 को आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता, 22 को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली प्रतियोगिता, 23 को चुनाव पाठशाला का आयोजन और 24 फरवरी को जीविका दीदियों की बैठक में मतदान के महत्व पर चर्चा की जाएगी।   मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, डॉ अमित कुमार, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार, बीसीएम मिथिलेश रवि, रूपेश कुमार, नीतीश, बिहारी आदि रहे।

शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मदनपुर बलार ने रोहतास को सात विकेट से हराया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में सोमवार को मदनपुर बलार की टीम ने रोहतास को सात विकेट से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहतास की टीम ने 14 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाई। सचिन सिंह ने 33 गेंद में स्वाधिक 39 रन बनाया। जबाव में मदनपुर बलार ने की टीम 11 वें ओवर में तीन विकेट पर मैच जीत सेमीफाइनल में स्थान पक्की कर ली। आदिल अंसारी ने 30 गेंद में नाबाद 83 रनों की तेज पारी खेलकर जीत में नायक की भूमिका निभाई।   वहीं छोटू 12 गेंद में 25 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच चुने गए आदिल को मोजिबुर रहमान व हसन खां ने मेडल देकर पुरष्कृत किया। अनुशामा ने ऑनलाइन स्कोरिंग और शाहबाज व भोला ने अंपायरिंग की।यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। इमरान खान, अयूब, अकरम, सद्दन, मोनाजीर, आकिब, वसीम, नाजिश, रेहान, रियाज, सुफियान आदि आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

आमस प्रखंड की महुआवां पंचायत की पूर्व मुखिया शांति देवी नहीं रहीं

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड की महुआवां पंचायत की पूर्व मुखिया 78 वर्षीय शांति देवी का शनिवार की देर रात निधन हो गया। पुत्र चुन्नू यादव ने बताया कि कूल्हे के ऑपरेशन के बाद से मां का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया था। शांति देवी 2016 से 2021 तक पंचायत की मुखिया रही थीं। इनके कार्यकाल में पंचायत में खूब विकास के काम हुए थे। वह काफी मिलनसार स्वभाव की प्रतिनिधि मानी जाती थीं। इनके बड़े पुत्र बिगन यादव की मौत करीब 15 वर्ष पूर्व हो गई थी। गांव के ही शमशान घाट पर रविवार को दाह संस्कार किया गया।   निधन पर पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, मो. कमरुद्दीन, मनोज यादव, अनिल यादव, मुखिया चंपा देवी, चांदनी सिंह, डब्लू पासवान, किशोर मांझी, जानकी चौहान, महेंद्र पासवान, दीपू सिंह, मनोज यादव, युवा नेता रामाधार सिंह, रूपलाल चौहान आदि ने शोक व्यक्त किया है।

आमस में प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल प्लाजा के पास संचालित प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक की बेहतर प्रस्तुति ने अतिथि और अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव, काज पंचायत के पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार, निदेशक विपिन कुमार व जयप्रकाश मांझी में शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा पढ़ लिखा कर सुदूर गांव टोले के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने अतिथि व अभिभावकों को तुलसी का पौधा भेट कर सम्मानित किया।   मौके पर मुखिया चंपा देवी, वसंत ठाकुर, छोटू, अनिल प्रसाद, मधुरेंद्र सिंह, दयाल चौधरी, अजीत मिश्रा, बेबी कुमारी, उदय यादव, सुरेश मालाकार आदि रहे।

आमस के बनकट गांव में धूमधाम से मनाई गई देवी मंदिर का स्थापना

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस प्रखंड की करमडीह पंचायत के बनकट गांव की देवी मंदिर का छठा स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही गुप्त नवरात्रि महोत्सव भी मनाया गया। गाजे बजे व मंत्रोच्चारण के साथ गांव के लोगों ने पवित्रता के साथ गांव देवी की पूजा अर्चना कर सलामती और समृद्धि की मन्नतें मांगी। आयोजन समिति अध्यक्ष रामविलास यादव ने बताया कि पूजा पाठ के बाद श्रीमद् भागवत कथा, अखंड हरि कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन रखा गया है। कथा वाचक दीपक मिश्रा ने बताया कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से मानव जीवन में शुद्धता आती है। लोगों में सद्बुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। दुर्गा पाठ से गांव की वातावरण शुद्ध हो जाता है।   आयोजन में लखन शर्मा, डीएन यादव, बृजेश यादव, अजय शर्मा, सुदामा शर्मा, चरितर यादव, उपेंद्र शर्मा, विनोद साहू, हरि साहू, गोविंद शर्मा आदि ग्रामीणों की शाम भूमिका रही।