Bakwas News

शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मदनपुर बलार ने रोहतास को सात विकेट से हराया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में सोमवार को मदनपुर बलार की टीम ने रोहतास को सात विकेट से हरा सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहतास की टीम ने 14 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाई। सचिन सिंह ने 33 गेंद में स्वाधिक 39 रन बनाया। जबाव में मदनपुर बलार ने की टीम 11 वें ओवर में तीन विकेट पर मैच जीत सेमीफाइनल में स्थान पक्की कर ली। आदिल अंसारी ने 30 गेंद में नाबाद 83 रनों की तेज पारी खेलकर जीत में नायक की भूमिका निभाई।

 

वहीं छोटू 12 गेंद में 25 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच चुने गए आदिल को मोजिबुर रहमान व हसन खां ने मेडल देकर पुरष्कृत किया। अनुशामा ने ऑनलाइन स्कोरिंग और शाहबाज व भोला ने अंपायरिंग की।यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। इमरान खान, अयूब, अकरम, सद्दन, मोनाजीर, आकिब, वसीम, नाजिश, रेहान, रियाज, सुफियान आदि आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं

Leave a Comment