Bakwas News

आमस के सिहुली में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बलार को हरा शेरघाटी ट्रॉफी अपने नाम किया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पंचायत के सिहुली प्ले ग्रउंड में आयोजित शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइन मैच में रविवार को शेरघाटी ने बलार मदनपुर को चार विकेट से हरा ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। आयोजक आमिर खान व जानेमाने क्रिकेटर मदनी खां ने बताया कि बलार मदनपुर की टीम टॉस जितकर पहले बैटिंग करते हुये निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाई। आदिल अंसारी ने 31 गेंद में सर्वाधिक 56 रन बनाया। जवाब में शेरघाटी की टीम 14 वें ओवर में ही चार विकेट से मैच जीत ली।

 

कप्तान सुधांशु 17 गेंद में 30 रन व सौरभ लाला 9 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। विजेता टीम के शशि कुमार मैन ऑफ द मैच व आदिल अंसारी मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद व ट्रॉपी और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दिया गया।

 

खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी व मेडेल का वितरण मखदुमपुर विधायक सतीश दास, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, पूर्व डीएसपी साबिर हसन खान, पूर्व चेयरमैन सारिम अली, आमिर, मुन्ना खां, रामाधार सिंह, वसिम अकरम, सनाउला खां, इमरान खां, अयूब खां, फासो खां, नसरूल्लाह, मो. अली, आदि ने किया। इन्होंने खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस तरह के आयोजन पर जोर दिया। यहां फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आये थे। गांव का माहौल अलग दिख रहा था। सिब्लू व भोला ने अंपायरिंग और जैद ने ऑनलाइन स्कोरिंग की।

ये भी रहे मौजूद

सद्दन खां, शमशेर खां, अशरफ, शेर अहमद, शिवम सिंह, डॉ. शहबाज आलम, बाबर अली, आकिब खा, बालिस्टर, नाजिस, साकिर, अरमान, मोनाजिर, अजहर, अरशद, राशिद, अबूशामा, सुफियान आदि रहे।

Leave a Comment